एकेएस विवि.में‘‘फस्र्ट एड ट्रेनिंग प्रोग्राम‘‘में डाॅ. नरेन्द्र शर्मा माइनिंग के 70 विद्यार्थी हो रहे हैं प्रशिक्षित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1859
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. के कोर्सेस ‘‘थिंक ग्लोबल, एक्ट लोकल‘‘ के तहत डिजाइन्ड हैं। मंगलवार को सेंट्रल जोन एम्बयूलंेस एशोशिएसन,दिल्ली के सर्टिफिकेशन के लिए एकेएस वि.वि. के माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग में चार दिवसीय फस्र्ट एड ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। आयोजन के प्रथम दिन प्रतिष्ठित एवं बरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. नरेन्द्र शर्मा(भारतीय रेडक्रास सोसायटी, सतना सेक्रेटरी एवं मेडिकल स्पेशलिस्ट,जिला चिकित्सालय )एवं आर. के. द्विवेदी (जिला संगठक ,जूनियर रेडक्रास एवं सदस्य जिला रेडक्रास कमेटी सतना ) ने फस्र्ट एड के उदद्ेश्यों एवं सिöान्तों के साथ डिजास्टर मैनेजमेंट की जानकारी विद्यार्थियों से शेयर की। ट्रेनिंग प्रोग्राम में डाॅ संदीप तिवारी (फिजियोथैरेपिस्ट जिला चिकित्सालय सतना), ए. के. निगम, ए.के मिश्रा, ए.पी. सिंह (काउंसलर्स रेडक्रास) , एस.एन सत्यम नें कैजुअल्टी के समय कैसे इनका प्रयोग करना है इसके प्रैक्टिकल्स भी छात्रों से परफार्म करवाए। ट्रेनिंग प्रोग्राम कें दूसरें दिन आर. के. द्विवेदी ने डिजास्टर मैनेजमेंट आर्गनाइजेशन एंड प्लानिंग, ए.के मिश्रा नें डिस्लोकेशन, नसों में खिंचाव, मसल्स के तनाव, साइन साइमोटोमस एंड ट्रीटमेंट, ए.पी. सिंह नें रोल आॅफ फस्र्ट एड.,डिजास्टर मैनेजमेंट एवं डाॅ संदीप तिवारी, ए. के. श्रीवास्तव, यमुना द्विवेदी नें प्रायोगिक जानकारियां दी। कार्यक्रम में बी.टेक माइनिंग एवं डिप्लोमा माइनिंग के 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया यह ट्रेनिंग माइनिंग के विद्यार्थियों के कोर्स का कंटेंट है और माइन्स में कार्य करतें वक्त रूफ फाल एक्सीडेंट, मूविंग मशीनरी से चोटग्रस्त एवं जहरीली गैसों के रिसाव जैसी कैजुअल्टी होने पर टेªन्ड होनें पर फस्र्ट एड दे सकेंगें। यह ट्रेनिंग माइन्स सेफ्टी की दृष्टि से अतिआवश्यक है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना