एकेएस वि.वि. की सिविल इंजीनियरिंग विभाग में फ्रेसर्स पार्टी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1778
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
ख्वाब हसीं बन गए , नगमों के साथ लगा नृत्य का तड़का-
शुक्रवार को एकेएस वि .वि. में सीनियर्स द्वारा जूनियर्स के लिए शानदार फ्रेसर्स पार्टी के आयोजन किया गया। सिविल इंजीनियरिंग संकाय के छात्रों की फ्रेसर्स पार्टी शांति, सादगी एवं संस्कृति की मिसाल बनी। कार्यक्रम को एंकर्स वेदांशी एवं सुशील नें आवाज दी। कुलपति प्रो. पारितोष के. बानिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ,प्रतिकुलपति डाॅ आर. एस. त्रिपाठी, डाॅ हर्षवर्धन, प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, इंजी आर. के. श्रीवास्तव, डाॅ. जी. के. प्रधान ,डाॅ. प्रदीप मजूमदार ने छात्रों को स्टूडेन्ट्स लाइफ और कॅरियर के बारे में सही राह पर चलनें की सीख दी। मौका भी था और दस्तूर भी, सीनियर्स और जूनियर्स नें पार्टी में खूब मस्ती की।सुशील एवं वेदांशी ने गुलाबी आंखे जो तेरी देखी पर ड्यूएट डांस ,पूजा ने आजा नच ले, निखिल ने ‘‘कि मै हूं हीरो ‘‘गाकर मस्ती भी की। सीमा ने ख्वाब हसीं बन गए गुनगुनाया, तो शुभम ने दीवाना हुआ को स्वर दिया । मिस फ्रेसर सीमा ,मिस्टर फ्रेसर निखिल रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना