Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151028-072246_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151028-072247_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151028-072249_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151028-072251_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय में महापौर ममता पाण्डेय नें कुलपति प्रो. बानिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकलपति डाॅ.हर्षवर्धन के साथ छात्र-छात्राओं से भी मुलाकात की और कैसा हो ‘‘हमारा सबका सपनों का शहर‘‘ सतना पर विस्तार से चर्चा की। सोमवार को एकेएस के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित करके स्मार्ट सिटी पर बातचीत हुई । इस दौरान महापौर ममता पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री की स्मार्ट सिटी की क्या परिकल्पना है और स्मार्ट सिटी में सतना कैसे शामिल हुआ और भविष्य की क्या रुपरेखा है इससे भी उपस्थित जनों को रुबरु कराया। छात्र-छात्राओं ने अपने सुझाव भी महापौर को सौपें उन्होनें कहा कि आप सब पर भी दायित्व है कि आप जागरुक हों और सभी को विकास में भागीदार बनाऐं।

Hits: 1735
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151028-071222_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151028-071223_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20151028-071225_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151028-071228_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा ग्राम जाखी में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें छात्र अजय, अरविंद, विजेंद्र, विशांत, प्रतीक, मानिकचंद, नीलेश भूषण , देशमुख, काशीराम भलाबी शामिल रहे। इसी क्रम में ग्राम महुरज कदैला स्थित ईमू एवं पोल्ट्री फार्म की विजिट की जहां छात्रों ने मुर्गियों के खान-पान, उनकी देख-रेख से संबधित जानकारी प्राप्त की। इन छात्रों में अन्शुल ,शिवा, परीक्षित, राम बहोरी, दीपक, आयूष, गजेन्द्र, अमित, ने रिपोर्ट बनाकर सर्वे भी किया। ग्राम रैगांव में छात्र भुवनेश्वर, अशोक, मनीष, नवनीत, जयप्रकाश, शुभम, अभिषेक ने स्वच्छता अभियान चलाया। गुडुहुरू ग्राम में छात्रों नेत्र शिविर का आयोजन कर पीड़ितों को लाभ दिलवाया जिसमें सुरेन्द्र, कृष्णा , पवित्र, महेन्द्र, मोहन, शेरसिंह, राजकुमार, अमन ने सहभागिता कीं ।

 

 

 

 

Hits: 1769
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151028-070543_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151028-070544_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151028-070546_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151028-070547_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20151028-070548_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151028-070551_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20151028-070824_1.jpg

Hits: 1974
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151017-091356_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151017-091357_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151017-091358_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151017-091400_1.jpgशनिवार को एकेएस विश्वविद्यालय के कांफ्रेंस हाल में एथिकल हैकिंग पर वर्कशाप का का आयोजन किया गया। वर्कशाप में एथिकल हैकिंग , एथिकल हैकर्स, एथिकल हैकिंग कैसे होती है, और लूप होल वीकनेसेस और प्रिवेन्सेस फ्राम हैकिंग पर वि. वि. के बीसीए फिफ्थ सेमेस्टर के स्टूडेन्ट अभिषेक एवं पंकज, फैकल्टी विशाखा सिंह द्वारा निदेर्शित की गई वर्कशाॅप में   उपस्थित छात्र-छात्राओं को रोचक जानकारियां दी। इसका मुख्य उदद्ेश्य था हम अपने आपको हैकर्स से कैसे बचाएं। इस अवसर पर वि.वि. के कुलपति डाॅ. पी. के.वनिक,चैयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन,प्रतिकुलपति प्रो आर.एस.त्रिपाठी, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी,विभागाध्यक्ष विजय विश्वकर्मा, सुभद्रा बोस, सुकन्या, आनंद द्विवेदी, विरेन तिवारी, शंकर बेरा, बालेन्द्र गर्ग, उपस्थित रहें वर्कशाप 

Hits: 2004
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151028-065539_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151028-065541_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151028-065542_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151028-065546_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20151028-065548_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20151028-065550_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20151028-065551_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20151028-065552_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151028-065554_1.jpg

Hits: 1896
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151028-065205_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151028-065210_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151028-065212_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151028-065214_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के बी.एस.सी. एग्रीकल्चर थर्ड सेमेस्टर के 175 विद्यार्थियों ने कृषि विज्ञान केन्द रीवा की दो दिवसीय विजिट की। इस दौरान विद्यार्थियों को कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों सीनियर साइंटिस्ट डाॅ. एस.के. त्रिपाठी, डाॅ. आर.पी. जोशी, डाॅ. आलम, डाॅ. ढ़िंगरा ने क्रापिंग, ग्रीन हाउस, पाॅलिहाउस के बारे विस्तार से अध्ययन करवाया। इस दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी अलोक कुमार, अतुल कुमार सिंह, प्रियंका मिश्रा एवं दिनेश किरार ने किया। विजिट के समापन पर विद्यार्थी हुकुम सिंह एवं सृष्टी ने वोट आॅफ थैक्स दिया।

 

 

 


मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना

Hits: 1687
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151017-081330_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151017-081334_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151017-081336_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय एवं वन विभाग परिक्षेत्र उचेहरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जैव विविधता का संरक्षण एवं संवर्धन विषय पर संयोजक डाॅ महेन्द्र तिवारी (विभागाध्यक्ष,पर्यावरण विज्ञान) ने कार्यक्रम के प्रारंभ में एकेएस वि.वि. के चेयरमैन के विजन एकेएस वि.वि. जैव विविधता का संरक्षण एवं संवर्धन पर रिसर्च को और प्रोत्साहित करेगा को डाॅ तिवारी नें उपस्थित जनों से शेयर किया। ग्राम पटिहट(परसमनिया) में आयोजित कार्यक्रम में वन संरक्षक एवं प्रभ्ज्ञरी वनमंडलअधिकारी,सतना आर.बी.शर्मा नें कहा कि ‘‘वन हैं तो जीवन हैं‘‘ इस मौके पर वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बानिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन,ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, ने ंभी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर वन विभाग के एसडीओ सुरेश कुमार अहिरवार, रेंजर सुरेश मारावी, सोनू सोनी(आई.टी.हेड), डिप्टी रेंजर आर.एस.त्रिपाठी, भूपेन्द्र सिंह (इन्वायर्नमेंट फैकल्टी )राजीव सोनी,भावना मिश्रा के साथ वन समितियों के सदस्यों की मौजूदगी खास रही। इस मौके पर एमएसडव्ल्यू के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतिकरण किया गया जिसके माध्यम से वनों की उपादेयता पर रोचक प्रस्तुति दी गई। उल्लेखनीय है कि डाॅ महेन्द्र तिवारी के निदेशन में परसमनिया पठार में उपलब्ध विलुप्त होने वाले वृक्ष और उनकी मानव जाति के लिए विभिन्न उपचारों में उपयोगिता की दृष्टिकोंण से पौधों का संरक्षण एक बृहद प्रोजेक्ट के माध्यम से किया जा रहा है जिसमें व्यापक सफलता मिली है।इस कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन रेंजर सुरेश मारावी ने किया और वि.वि. से भविष्य में आगे भी जागरुकता कार्यक्रम एवं निदेशन के सहयोग की अपेक्षा की ।
मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना

Hits: 2372
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151017-081017_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20151017-081018_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151017-081023_1.jpg

Hits: 2035
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151017-080651_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151017-080653_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151017-080654_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151017-080657_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20151017-080702_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20151017-080705_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20151017-080707_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151017-080709_1.jpgबिरला हास्पिटल एवं कैंसर रिसर्च सेंटर सतना के निदेशक जाने माने कैंसर सर्जन डाॅ. संजय माहेश्वरी ने एकेएस वि.वि. का एक दिवसीय भ्रमण किया जिसमें उन्होंने फार्मेसी, बायोटेक्नालाॅजी एवं एग्रीकल्चरल साइंसेस की विभिन्न प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने बायोटेक्नाॅलाॅजी एवं फार्मेसी के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छात्र ही देश का भविष्य हैं जिसके लिये हमें निरंतर प्रयत्नशील रहना होगा। बायोटेक्नाॅलाॅजी एवं फार्मेसी में हो रही नवीनतम रिसर्च जैसे ड्रग डिलेवरी, नैनो टेक्नाॅलाॅजी, कैंसर रिसर्च, जिनोमिक्स, जींस ट्रांसलोकेशन और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हो रही रिसर्च में भाग लेने के लिये छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया आगे जमाना पर्सनलाइज्ड मेडिसिन का है जिसके लिये फार्मसी एवं बायोटेक्नाॅलाॅजी की बहुत मांग होगी।
डाॅ. माहेश्वरी ने छात्रों को मानवहित में किये जाने वाले विभिन्न प्रयोगों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उनकी व्यवहारिक महत्ता प्रतिपादित की। फार्मेसी के छात्रों को बताया कि फार्माकोग्नोसी विषय के अंतर्गत छात्रों को किस तरह से केमिकल पावडर को पहचाना जाता है एवं फारेंसिक एवं कस्टम में कैसे जांच की जाती है। एग्रीकल्चर साइंस की प्रयोगशालाओं की विजिट के दौरान प्राध्यापकों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वाइल फर्टीलिटी को बढ़ाकर एवं जरूरी न्यूट्रीएन्स जो स्वाइल में कम हैं की जांच कर उपयुक्त मात्रा में उन न्यूट्रीयन्स को स्वाइल में मिलाकर हम क्राप की क्वालिटी बढ़ा सकते हैं ताकि न्यूट्रीयन्स डिफीसिएन्सी से मानव में होने वाले रोगों की रोकथाम की जा सके। इस दौरान उन्होंने एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डायरेक्टर अवनीश सोनी एवं सभी अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि एकेएस वि.वि. विंध्य क्षेत्र की प्रगति में एक महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है और वि.वि. के विकास में जो भी जरूरी आवश्यकताएं होंगी उसमें संयुक्त रूप से कार्य करने का आश्वासन दिया। डाॅ. संजय माहेश्वरी ने वि.वि. के कुलपति डाॅ. पी.के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डायरेक्टर अवनीश सोनी, डाॅ. कमलेश चैरे, प्रो. सूर्यप्रकाश गुप्ता, डाॅ. महेन्द्र तिवारी आदि से सौजन्य भेंट की। भविष्य में एकेएस वि.वि., बिरला हास्पिटल एवं कैंसर रिसर्च सेंटर संयुक्त रिसर्च प्रोग्राम पर कार्य करेंगे।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1951
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151017-075449_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151017-075450_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20151017-075452_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151017-075454_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20151017-075456_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20151017-075458_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151017-075500_1.jpg

Hits: 1944
0