एकेएस विवि.में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर गरिमामय कार्यक्रम तीन दिवसीय होगा म.प्र. के वैभव का गान एवं सम्मान
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1825
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के शिक्षा विभाग द्वारा देश के सिरमौर राज्य मध्यप्रदेश का 60वाॅ स्थापना दिवस संगीतमयी और गरिमामय कार्यक्रमों के बीच मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डाॅ. पारितोष के बनिक एवं अध्यक्षता प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने की। चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे, डाॅ. आर.एस. निगम, इं. आर.के. श्रीवास्तव मौजूद रहे। स्थापना दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना ‘‘जय जय वीणा पाणी‘‘ नेहा, अपर्णा, ज्योति, श्वेता एवं नैनी द्वारा प्रस्तुत करके आध्यात्मिक की लौ प्रज्वलित की गई। स्वागत गीत से छात्राओं ने अतिथियों का वेल्कम किया। देश के हृदय में स्थित मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को कल-कल करके स्वर देती जलधाराऐं नर्मदा,बेतवा,केन,महानदी,ताप्ती के वैभव और महाराजा छत्रसाल,महारानी अहिल्याबाई,उस्ताद अलाउद्दीन,अटल बिहारी वाजपेयी,लता मंगेशकर जी की जन्मभूमि के नमन में छात्राओं नें मेरा मध्यप्रदेश गीत प्रस्तुत किए। छात्राओं ने प्रदेश की महिमा गान के साथ लोक कला,लोकसंस्कृति का अनूठा रंग प्रस्तुत किया। निमाण,मालवा,बुंदेलखंड,बघेलखंड,चंबल के साथ धार,झाबुआ,सतना,चित्रकूट इत्यादि के गौरव का भी गान हुआ और प्रस्तुत किए गए गीतों में लय, गति में उर्जा लिए प्रदेश की विरासत के विविध रंग प्रस्तुत हुए। एकल नृत्य में ललिता नें धरती सुनहरी अंबर नीला,हर मौसम रंगीला के साथ म.प्र. के स्थापना दिवस को यादगार बनाया। समूह नृत्य में अपर्णा एवं नेहा ने म.प्र.के जनजातीय एवं लोककला पर परफार्मेंस देकर सबको म.प्र. के गौरव से परिचित कराया। छात्राओं नें ब्राइडल कांम्पीटिशन में म.प्र. की संस्कृति की झलक दिखाई। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. आर.एस. मिश्रा ने किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना