Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_02ac9fa9-5ae3-428a-813e-5f07d8625c36.jpgb2ap3_thumbnail_5aaea316-3679-413d-940c-f65db8064da5.jpgb2ap3_thumbnail_6e88505c-4110-48ab-9a52-af08f449acc8.jpgb2ap3_thumbnail_6f833706-a579-4832-b25a-2c07f41e2b07.jpgb2ap3_thumbnail_14f93010-cffb-40bb-925e-99112d88bab4.jpgb2ap3_thumbnail_b2ea7351-e8eb-4a70-a3a7-2c389563680e.jpgb2ap3_thumbnail_c23763bd-1ceb-4b99-952b-6085dcc52183.jpgb2ap3_thumbnail_dfcbb3c0-ab0e-4d3f-9304-34d64aad4042.jpgb2ap3_thumbnail_ea9e4053-6573-4f21-bf94-03d531a90181.jpgएस विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर संकाय सातवें सेमेस्टर के छात्राओं ने रावे के तहत शेरगंज ग्राम में किसानों को फसलों के उपचार हेतु पीड़कनाशी पदार्थ बनाना सिखाया साथ ही अतिरिक्त आय प्राप्त करने लिए आचार बनाना की उत्तम विधियां भी सिखाई जिसमें सुनीता, प्रीनू, बबली, नेहा, राफिया,स्वाती, ने सहभागिता दर्ज की। ग्राम नारायणपुर में छात्रों नें स्वाइल टेस्टिंग की एवं रेलवें के जल शुöिकरण परियोजना सेंटर की विजिट कर जल शुöिकरण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी ली जिसमें रोशन, सुमित, सुधांशू, सत्यभान,जितेन्द्र, घोषाल , सौरभ, मनीष, आदर्श शामिल रहे। ग्राम सोहौला में छात्रों ने कृषक संगोष्ठी आयोजित कर किसानों को नवीन कृषि तकनीकी , मिश्रित खेती के बारे में विस्तृत जानकारियां देकर जागरूक किया कार्यक्रम में रावे इंचार्ज डाॅ. डूमर सिंह के साथ छात्र अंशुल, परीक्षित, शिवा, आयुष, प्रदीप, गजेन्द्र, राम, दीपक, अमित, शुभांशु, मृत्युंजय, अनिज, सुरेन्द्र, शिवराज, पंकेश, हुकुम, सोनू, केसरी, रवी, उपस्थित रहे। इसी कड़ी में छात्र हेमंत, अरूण, अजय, राजेश, सुमित, संजय, आशीष, शिवराज नें कृषि अभियांत्रकीय कर्मशाला एवं डेयरी फार्म की विजिट की।ग्राम भटनवारा में छात्रों जूनियर रेडक्रास शिविर, एवं टीकाकरण कार्यक्रम में मुरलीधर, कुबेर, निलेश, मयंक, चन्द्रौल, मोहित, रविकांत, पंकज ने भाग लिया ।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्व विद्यालय ,सतना

Hits: 1759
0

b2ap3_thumbnail_e8625e92-5455-45f7-aace-a29e94865885.jpgअन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन भारत सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य सचिव श्री अमिताभ कान्त द्वारा किया गया। सीमेन्ट क्षेत्र में देश की अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अग्रणी संस्थान एन.सी.सी.बी.एम. (नेशनल कांउसिंल फाॅर सीमेन्ट एंड बिल्डिंग मटेरियल) नई दिल्ली द्वारा 1 से 4 दिसम्बर, 2015 तक आयोजित सीमेन्ट के उत्पादन, संवर्धन एवं उन्नत तकनीक पर आधारित अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार ‘‘मानिक शाॅ आॅडिटोरियम’’ में सम्पन्न हुआ। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना से चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. जी.सी. मिश्रा (डायरेक्टर सीमेन्ट टेक्नालाॅजी), डाॅ. पी.के. मजूमदार (सिविल विभागाध्यक्ष), ए.के. मित्तल, नीरजा शुक्ला ने भाग लिया। राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के सीमेन्ट उद्योग संस्थानों के प्रमुख विषय विशेषज्ञ, सीमेन्ट उद्योगों के सीनियर वाइस प्रेसिडेन्टस, विभिन्न देशों से आए हुए संयत्रों के प्रतिनिधियों,विषय विशेषज्ञों ने सीमेन्ट उत्पादन संवर्धन, नवीन तकनीक, एवं एनर्जी कन्जर्वेशन के क्षेत्रों में किए गए अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। सेमिनार में लगभग एक हजार विषय विशेषज्ञों ने सहभागिता दर्ज कराई।
मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना

Hits: 1817
0

b2ap3_thumbnail_2fb49490-927d-4e85-a2d4-7d8079a25255_20151204-060921_1.jpgb2ap3_thumbnail_3f548a07-f7bd-40a5-a7fa-a87a1c2bbbaa_20151204-060922_1.jpgb2ap3_thumbnail_6bcc9a12-798e-4b66-8b1f-057d30bb5f48_20151204-060924_1.jpgb2ap3_thumbnail_8c3e2cbf-3e84-4b31-8376-6933ce0ac90c_20151204-060925_1.jpgb2ap3_thumbnail_a0c78e24-73dc-4bae-b3f5-85b1439a681e_20151204-060925_1.jpgb2ap3_thumbnail_a31c10d5-427b-4f7e-9bfb-12fdc45eaff2_20151204-060926_1.jpgb2ap3_thumbnail_a3286853-9fcd-44fc-8d8e-275ab3801b96_20151204-060927_1.jpgb2ap3_thumbnail_c25fb6e7-b478-47c6-b4c5-7f2232772b6b_20151204-060928_1.jpgb2ap3_thumbnail_f02b12b1-c9de-4424-ad59-e2b44aaed461_20151204-060929_1.jpgकेएस विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के द्वारा विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर एच. डी. एफ. सी. बैंक सतना के संयुक्त तत्वावधान एवं जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक के सहयोग से वृहद रक्तदान शिविर का बेहद सफल आयोजन किया गया हुआ। जिसमें 92 यूनिट से भी ज्यादा रक्तदान किया गया। एकेएस वि.वि. के फैकल्टीज एवं होमगार्ड के सैनिको ने रक्तदान कर मानवता की सेवा की। इस रक्तदान शिविर में वि. वि. की छात्राओं ने सराहनीय रुप से सहभागिता दर्ज कराते हुए ब्ल्ड डोनेट किया। एकेएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी. पी. सोनी ने उपस्थित जनो को संबोधित करतें हुए कहा कि ‘‘रक्तदान एक पुनीत कार्य एवं मानवता कि सेवा है, मेंरी स्वयं की इच्छा है कि मैं अपने शरीर के प्रत्येक अंग का दान कर जरूरतमंद लोगो को जीवन दे सकंू एैसा संकल्प हम सभी को लेना चाहिए‘‘। कार्यक्रम को वि. वि. के कुलपति प्रो. पारितोष बनिक, डाॅ. सी. एम. तिवारी (जिला चिकित्सालय सतना ब्लड बैंक के अधिकारी), प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, डाॅ. मधू राजेश तिवारी (डिस्ट्रिक कमाण्डेंट होमगार्ड सतना) , एच. डी. एफ. सी. बैंक के अधिकारी प्रफुल्ल बरेहे, धीरेन्द्र अग्रवाल, ने भी संबोधित किया। ब्लड डोनेशन के बाद रक्तदाताओं को जिला चिकित्सालय ,सतना ब्लड बैंक एवं एच. डी. एफ. सी. बैंक की ओर से ब्ल्ड डोनेशन का प्रमाण पत्र प्रदान किया जएगा। एच. डी. एफ. सी. बैंक की टीम में अमित नेमा, राॅय थामस, विनय पाटिल, राहुल अग्रवाल, एवं प्रदीप का सक्रिय योगदान रहा। संयोजक डाॅ. महेन्द्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में डाॅ. दीपक मिश्रा, प्रो. सूर्यप्रकाश गुप्ता, डाॅ. नीरज वर्मा, कीर्ती समदरिया, आशीष सिंह परिहार, भूपेन्द्र सिंह, एवं छात्र वीरेन पाण्डे के साथ सभी ने सहयोग किया और ब्ल्ड डोनेशन को अत्यंत सफल बनाया।

Hits: 1768
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_2a10d81c-9f93-4f0b-bb4a-3ce87c4c65a4.jpgb2ap3_thumbnail_5cbc6371-ca69-43bc-8b91-e04176e66519_20151203-102046_1.jpgb2ap3_thumbnail_a40cbb86-6680-4422-8998-f616f4680bc9.jpgb2ap3_thumbnail_af7a500b-44f7-4176-adb1-7bb4942ec785_20151203-102048_1.jpgb2ap3_thumbnail_efd6df30-9776-4dbf-b03a-760bc7078421_20151203-102050_1.jpg

Hits: 1811
0

इस बावत जानकारी देते हुए वि.वि. के एनएसएस समन्वयक डाॅ. महेन्द्र तिवारी ने बताया कि आगामी 3 दिसम्बर को वि. वि. में ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय सतना एवं एच. डी. एफ. सी. बैंक सतना द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया जाएगा जिसमें वि. वि. के अधिकारी , कर्मचारी , विद्यार्थियों के साथ अन्य नागरिक भी शामिल हो सकतें है। इस बावत विस्तार से जानकारी वि.वि. से कार्यलयीन समय पर प्राप्त की जा सकती है।

 

Hits: 1646
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_c2a32b3f-15e2-4821-801b-0ce7ba0d2421.jpgb2ap3_thumbnail_1afa06be-34e0-4243-a38a-0bbcd97f2896.jpgb2ap3_thumbnail_2e1321a4-9363-4b2e-a1e6-d79672ded78e.jpgb2ap3_thumbnail_61bea4b0-ac14-4b39-8444-1e91c9ae9dfd.jpgb2ap3_thumbnail_99abc5c3-2bd7-456d-a2ce-649c6395645b.jpgb2ap3_thumbnail_1858e0f4-d6e3-49cd-a8fc-a46743c23cf8.jpgb2ap3_thumbnail_56788494-07a5-40b6-b22b-d6d8b9408aec.jpgb2ap3_thumbnail_ece0a03d-a8a5-4154-824f-00a84acd223e.jpgb2ap3_thumbnail_fc1f4afe-fef0-4325-8579-df1b15c6f06f.jpg

Hits: 1844
0

b2ap3_thumbnail_c4cdd6c2-ac90-48c9-8713-6e2e80aa4467.jpgसतना-एकेएस विश्वविद्यालय के समाजकार्य के छात्रों ने नियमित भ्रमण के दौरान प्राथमिक विद्यालय का अवलोकल कार्य किया।छात्रों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक नें विद्यालय गतिविधियों की समस्त आधारभूत जानकारी प्रदान की जिसमें विद्यालय में उपस्थित समस्त अध्ययनरत छात्रों की संख्या तथा एमडीएम की जानकारी शामिल रही। विद्यालय के छात्रों से संवाद के दौरान एकेएस वि.वि. के एम.एस.डब्ल्यू के छात्रों नें शैक्षणिक स्तर भी जाॅचा और सवाल-जवाब भी किए। छात्रों का मार्गदर्शन विभागाध्यक्ष राजीव सोनी एवं भावना मिश्रा नें किया।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्व विद्यालय ,सतना

Hits: 1640
0

b2ap3_thumbnail_8b28c8c4-6c21-4719-b6e4-f2584b212849.jpgb2ap3_thumbnail_15b7.3_20151203-101554_1.jpgb2ap3_thumbnail_93a06fcd-bba2-4cda-97fb-db69b203ff30.jpgb2ap3_thumbnail_10184ac4-9a91-41ec-bc69-8d40486ba6d3.jpgb2ap3_thumbnail_f83bd76f-5cb2-416c-875d-f205bb732370.jpgb2ap3_thumbnail_f1825d9c-040b-46fb-909d-49d83f2456f1.jpgविश्व एड्स दिवस के मौके पर राजीव गांधी महाविद्यालय, सतना के सभागार में वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष अंजू ओटवानी , प्राध्यापक राजेन्द्र त्रिपाठी एवं अन्य प्राध्यापकों की उपस्थिति में एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में कार्यरत् रेड रिबन क्लब के सौजन्य से संम्पन्न विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं की सहभागिता में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. गौरीशंकर पाण्डेय नें छात्र-छात्राओं को एड्स के सम्बन्ध में जानकारी दी। रेड रिबन क्लब के समन्वयक डाॅ. दीपक मिश्रा एड्स के वैज्ञानिक पहलुओं पर प्रकाश डाला एड्स रोगियों को समाज में समानता का अधिकार प्रदान करने पर जोर दिया।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्व विद्यालय ,सतना

Hits: 1582
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_c81e8df2-45a5-4389-8fe9-055bbcabd5a0_20151130-083727_1.jpgb2ap3_thumbnail_d22a08d8-b7e1-4d36-af7f-c619183670d5_20151130-083729_1.jpgb2ap3_thumbnail_5fe53e3f-a221-4713-8440-faa4a827a386.jpgb2ap3_thumbnail_23ac7a85-4219-4c2c-8d28-1033ba72a930.jpgb2ap3_thumbnail_248893cc-bf31-4211-b8c7-c7d29c1dd4f4.jpgb2ap3_thumbnail_b7ba32ee-e065-4c3c-b351-155a7181734d.jpgb2ap3_thumbnail_c81e8df2-45a5-4389-8fe9-055bbcabd5a0.jpgb2ap3_thumbnail_d22a08d8-b7e1-4d36-af7f-c619183670d5.jpg

Hits: 1856
0

b2ap3_thumbnail_2d33a88f-745a-49fc-a111-6ae5201f9d8b.jpgb2ap3_thumbnail_3e745c8e-123c-4b7e-8e99-ed3b6048f2a9.jpgb2ap3_thumbnail_5db94456-72cb-4ee2-a397-5197e9f22fbf.jpgb2ap3_thumbnail_38ac32f2-e24b-43d6-8dcc-bf89ff1c4da8.jpgb2ap3_thumbnail_830cac47-88a0-469f-9cdf-52cbe63ff486.jpgb2ap3_thumbnail_7780508c-1039-4698-81cc-6dfd254a0172.jpgb2ap3_thumbnail_d760225a-363a-4fd5-b7fa-ade96bcfe5e5.jpgसतना, सोमवार को एकेएस विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर संकाय सातवें सेमेस्टर के छात्रों ने रावे के तहत ग्राम सोहौला में बेटी बचाओ का संदेश देते हुए ग्रामीणों से कहा कि‘‘बेटी है कुदरत का उपहार,जीने का दो इसको अधिकार‘‘, विकसित समाज में बेटियाॅ बेटों से कदम मिलाकर चलती है और विकास के हर पायदान पर उनका योगदान है अगर हमारा समाज अब भी संकीर्णता की बेडियों में जकडा हुआ है तो हमें समाज के साथ मिलकर इसका प्रतिकार करना है और बेटियों की सुरक्षा गर्भ से लेकर समाज तक हमें करनी है। नशा मुक्ति के लिए भी छात्रों ने रैली निकाली और सोहौला के ग्रामीणों के सहयोग से लोगों को जागरुक किया।नशे को पहले आप निमंत्रण देते है और बाद में यह आपको किसी लायक नहीं छोड़ता है। भारत शासन एवं प्रदेश के सामाजिक सरोकार की सर्व शिक्षा अभियान, ‘‘पढ़ेगा भारत तो बढ़ेगा भारत‘‘ की लोगों से जानकारी ली और सर्व शिक्षा अभियान की रोचक एवं तथ्यपूर्ण जानकारियाॅ भी दीं। बेटी बचाओ, नशा मुक्ति, सर्व शिक्षा अभियान अंशुल, परीक्षित, शिवा, आयुष, प्रदीप, गजेन्द्र, राम, दीपक, अमित ने सहभागिता दर्ज की। नारायणपुर में छात्रों रोशन, सुमित, सत्यभान, जितेन्द्र, दिलीप, सौरभ, मनीष घोषाल नें सीड्स ट्रीटमेंट किया एवं रेवरा फार्म पर आलू की खेती के बारे में अध्ययन किया शामिल रहें । उचेहरा में कोल्ड स्टोरेज की विजिट कर फ्रूट्स की पैकेजिंग एवं ग्रेडिंग के बारे में जानकारी छात्र हेमंत, शिवराज, आशीष, पुष्पेन्द्र, हरीश, भुपेन्द्र, मुवीन ने प्राप्त की
मीडिया विभाग
एकेएस विश्व विद्यालय ,सतना

Hits: 1702
0