Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170512-060748_1.jpg

 

AKS University, an Educational hub of Vindhya region, recently signed a “Memorandum of Understanding” with a Delhi based company named Ultra Enveron Services, a well known name in production of mining instruments. Ultra Enveron is a leading name in production of mining instruments, such as instruments used in blast and vibration. Informing about the MoU, Dr. G.K. Pradhan, Dean Engineering & Technology told that a futuristic MoU has been signed between AKS University and Ultra Enveron Services, keeping in view the interest of the students. On this occasion, Ultra Envero Services gifted to AKS University the instruments which are used in mining related activities such as blast and vibration. Dr. G.K. Pradhan signed the MoU on behalf of AKS University while Jagdeepak Mishra signed it on behalf of Ultra Enviro Services. Dr. PK Singh, Director, CSIR, Dhanbad made his esteem presence during the MoU meeting. “MoU signed by these two organizations will open new doors of opportunities for the students” Jag Deepak said. Expressing his views during the MoU meeting Jag Deepak said that the Mining Department of AKS University has left an exemplary impact in academics, and  mining students of AKS University have been receiving  training from most reputed organizations of the country, and it has been possible because  of AKS University’s belief on  “learn while you do”  principle , and it is no denying the fact that the students of AKS University will be able to get the placement in  same reputed organizations where  they receive training, he further added.

 

Hits: 1944
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170511-054058_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170511-054100_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170511-054101_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170511-054103_1.jpg
सीनियर्स विदाई के दौान मिले सम्मान से हुए भावुक -जूनियर्स ने यादों को पिरोया नग्मों की शक्ल में -जूनियर्स ने सीनियर्स के साथ मचाया धमाल- गीत-संगीत की फुहारों के बीच किया गया अतिथि सम्मान-फिल्म नगीना के याद आने से पहले चले आइएगा नग्में से शुरु हुआ कारवाॅ और शो स्टाॅपर बना तेरा साथ है इतना प्यारा,कम लगता है जीवन सारा........
एकेएस वि.वि. मे मैकेनिकल ,इलेक्ट्रिकल एवं सिविल इंजीनियरिंग के सीनियर्स को जूनियर्स ने भव्य ,हंगामेदार,जोशपूर्ण, गीत-संगीत से सजी धमाकेदार फेयरवेल पार्टी दी। अतिथियों का स्वागत स्टूडेन्टस ने पुष्प गुच्छ देकर किया। माॅ वीणापाणि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के इंजीनियरिंग संकाय के मैकेनिकल ,इलेक्ट्रिकल एवं सिविल सीनियर्स को जूनियर्स ने डांस,ड्रामा एवं म्यूजिकल इंन्स्ट्रक्टेड शानदार फेयरवेल पार्टी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने फेयरवेल पार्टी को यादगार बनाया। कार्यक्रम के अंत मे मिस्टर फेयरवेल और मिस फयरवेल का खिताब एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,इंजी.आर.के. श्रीवास्तव ने प्रदान किया इन्हे ताज से नवाजा गया और तालियों की गडगडाहट से इन्हे मौके की शान और खास होने का एहसास कराया गया। इस मौके पर वि.वि. के मैकेनिकल ,इलेक्ट्रिकल एवं सिविल इंजीनियरिंग संकाय के सीनियर छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष दिया गया। इस मौके पर वि.वि. के इंजी. संकाय के फैकल्टीज ओर छात्र-छात्राओं ने मौके को यादगार बनाया। सभी फायनल इ्रयर स्टूडेन्टस को मोमेन्टो भी प्रदान किया गया।

Hits: 1418
0

 

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170506-053838_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170506-053839_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170506-053841_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170506-053842_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170506-053844_1.jpg
कॅरियर काउन्सिलिंग से हाईस्कूल एवं हायरसेकेन्डरी छात्र-छात्राओं को सही कोर्स चुनने में मदद मिलती है यह बताते हुए फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने अतिथि परिचय दिया। उन्होने कहा कि विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्युटिकल साइंस एण्ड टेक्नाॅलाजी एवं इंन्स्टीट्यूशन आॅफ फार्मस्युटिकल एज्यूकेशनल रिसर्च,पूना के संयुक्त तत्वावधान में साइंस संकाय के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय भव्य कॅरियर गायडेन्स संमिनाॅर का आयोजन विद्यार्थियों का सही कॅरियर मार्गदर्शन करने के लिए किया गया है। एकेएस वि.वि.,सतना के सभागार में बतौर मुख्य वक्ता आए अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक डाॅ. महेश बुरांडे ने कहा कि एकेएस वि.वि. मे चल रहे फार्मेसी कार्सेस बी.फार्म,एम.फार्म एवं डी.फार्म में कॅरियर विकल्पों की भरमार है। फार्मा उद्योग लगातार वृद्वि कर रहा है और अगले तीन सालों में यह तीन गुनी दर से बढेगा फार्मेसी की प्रमुख कंपनियों में रैनबक्सी,डाॅ.रेडडी,कैडिला,ल्यूपिन,हिमालया इत्यादि कंपनियों में जाॅब के साथ साथ फार्मेसी के विद्यार्थी दवाओं के उत्पादन, प्रशासनिक और सेल्स मार्केटिंग के क्षेत्र में कॅरियर बना सकते हैं। एक दिवसीय महत्वपूर्ण कॅरियर सेमिनार के आयोजन के दौरान सतना शहर क विभिन्न स्कूलों जिनमें सरस्वती स्कूल,केशवनगर,स्कालर्सहोम,नालंदा,आदित्य,अनुपमा,ब्लूम्स,चाणक्य पब्लिक स्कूल, दिगंबर जैन, सीएमए इत्यादि स्कूलों के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।कॅरियर सेमिनाूर के द्वितीय सत्र मे एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों को यशस्वी बाघ,डायरेक्टर, इंन्स्टीट्यूशन आॅफ फार्मस्युटिकल एज्यूकेशनल रिसर्च,पूना ने फार्मा इंडस्ट्री,क्वालिटी कंट्रोल पर व्यापक एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की ।कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को मोमेन्टो प्रदान किया गया। सभागार मे अतिथियों के हाथों कॅरियर सेमिनाॅर में आए विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।कॅरियर सेमिनाॅर के दौरान एकेएस वि.वि. के मार्केटिंग हेड अविनाश मिश्रा ने भी विद्यार्थियों को फार्मेसी में कॅरियर विकल्पों एवं एकेएस वि.वि. के कोर्सेस की जानकारी प्रदान की। कॅरियर सेमिनार उद्घाटन के मौके पर वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता के साथ फार्मेसी संकाय के फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थिति रहे।

Hits: 1384
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170515-040651_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170515-040653_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170515-040654_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170515-040655_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170515-040657_1.jpg

Pharmacy Department of AKS University organized a grand Career Seminar, exclusively for the students of higher secondary and high school, which was attended by approximately 500 students of various schools running in Satna district. Speaking on the occasion, Dr. Surya Prakash Gupta, HoD, Pharmacy Department said that adequate career counseling helps the students in selection of right career, and with a view to guide the students in selection of right career, Career Guidance Seminar has been organized. Sharing the dais, Dr. Mahesh Burande, who is an eminent scientist of pharmacy said that AKS University will be the right choice for the students aspiring to shape up their career in pharmacy field as it gives a number of options to students in selection of career through various pharmaceutical courses running here like D. Pharmacy, B.Pharmacy and M.Pharmacy.Speaking  further he said that Pharmacy industry is making the progress by leaps and bounds and pharmaceutical companies like Ranbaxy,Cadila, Lupin and Himalaya select the promising candidates for various working units like production,administration,sales and marketing etc.

Schools which participated in Seminar: During the seminar, students from various schools like Saraswati, Scholerhomes, Nalanda, Aditya, Anupama, Blooms, Chanakya Public School, Digamber Jain and CMA participated.

In the second session of the seminar, students were informed comprehensively about the pharmaceutical industries and quality control system. At the end of seminar, mementoes were given to the guests who made their esteem presence, as well as the students were given the certificates of participation. During the seminar, Vice Chancellor-Paritosh K Banik, Pro Vice Chancellor-Dr. Harshvardhan, professor- R.N. Tripathi, Dr. S.P. Gupta and a large number of students were present.

Hits: 1294
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20170505-082157_1.jpg
फार्मेसी विभागाध्यक्ष डॅा. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एकेएस वि.वि. के फार्मेसी संकाय में विज्ञान विषय के विद्यार्थियों के लिए कॅरियर सेमिनार का आयोजन वि.वि. में किया जा रहा है। डाॅ. महेश बुरांडे-अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता एवं इंन्स्टीट्यूशन आॅफ फार्मस्युटिकल एज्यूकेशनल रिसर्च,पूना के डायरेक्टर हैं इस महत्वपूर्ण कॅरियर सेमिनार में सतना शहर के प्रमुख विद्यालयों के छात्रों एवं शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम निःशुल्क है और विन्ध्य क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को फार्मेसी के विस्तृत कॅरियर विकल्पों की जानकारी देने के उद्येश्य से रखा गया है। छात्र-छात्राऐं कॅरियर सेमिनाॅर में रजिस्ट्रेशन करवाकर भाग ले सकते हैं। सेमिनाॅर का उद्घाटन प्रातः 10 बजे से नियत किया गया है।

Hits: 1198
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170505-081941_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20170505-081942_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170505-081944_1.jpg
एसोचैम द्वारा बेस्ट इनोवेटिव यूनिवर्सिटी एवार्ड -2017 से नवाजे जा चुके एकेएस वि.वि.में कैम्पस के माध्यम से नियमित रुप से विद्यार्थियों को उनकी ड्रीम कंपनी में चयन का अवसर प्राप्त हो रहा है इसी कडी में वि.वि. में डिग्री एवं डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल 2016-2017 के 36 छात्रों का चयन एमटेक आटो लिमिलेड में बतौर इंजी एवं टेªनी इंजी.के पद पर किया गया। चयनित छात्रों का सैलरी पेकेज 2 लाख पर एनम निर्धारित किया गया है। वि.वि. के टेªनिंग एवं प्लेसमेंट अॅाफीसर एमके पाण्डेय ने बताया कि नियमित रुप से कैम्पस के लिए कंपनियाॅ एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकायों में सेलेक्सन के लिए आ रही हैं और देश की प्रतिष्ठित कंपनियों का रुख वि.वि. की प्रतिभाओं की तरफ है यही कारण है कि वि.वि. के छात्रों का शतप्रतिशत कैम्पस प्लेसमेंट हो रहा है। कैम्पस चयन के दौरान बालेन्द्र विश्वकर्मा एवं मनोज सिंह का सराहनीय सहयोग रहा।वि.वि के छात्रों के चयन पर वि.वि. के कुलपति प्रेा. पारितोष के बनिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी ने सभी चयनित छात्रों को चयन के लिए बधाई दी है।

Hits: 1338
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170512-061239_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20170512-061241_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170512-061242_1.jpg

 

When it comes to provide the placement to students in reputed companies the record of AKS University has been unparallel in this region, in this series the Strata Jeo System India Limited, a Mumbai based company came in AKS University on Friday for the recruitment of diploma and B.Tech (Civil Engineering) students of AKS University. Two students named Suryakant Dwivedi and Astendra Sahu were able to cross final hurdle and were selected in company as a trainee Engineer  on a salary package of 2.70/annum. Selected students expressed gratitude to faculty members and existing education system of AKS University for their success. Balendra Vishwakarma and Manoj Singh played an important role in successful completion of Campus Drive.

 

 

Hits: 1953
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170503-054429_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170503-054431_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170503-054432_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170503-054434_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170503-054436_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20170503-054438_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170503-054439_1.jpg
गीत-संगीत के सिलसिले के पहले किया गया अतिथि सम्मान
सीनियर्स सम्मानसे हुए भावविभोर -जूनियर्स ने यादों को बनाया यादगार
एकेएस वि.वि. मे एग्रीकल्चर संकाय के सीनियर्स को जूनियर्स ने भव्य फेयरवेल पार्टी दी। अतिथियों का स्वागत स्टूडेन्टस ने पुष्प गुच्छ देकर किया। विद्या की देवी सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के एग्रीकल्चर संकाय के सीनियर्स को जूनियर्स ने शानदार फेयरवेल पार्टी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने फेयरवेल पार्टी को यादगार बनाया। कार्यक्रम के अंत मे मिस्टर फेयरवेल सूरज गुप्ता और मिस फयरवेल तेजस्वनी पवार चुनी गई।इन्हे ताज से नवाजा गया और तालियों से शानदार और खास होने का एहसास कराया गया। इस मौके पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एग्रीकल्चर संकाय के डीन, विभागाध्यक्ष और फैकल्टीज के साथ छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।

Hits: 1421
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170502-042516_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170502-042517_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170502-042518_1.jpg
विन्घ्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. की वैश्विक सोच के तहत महान विभूतियों और मनीषियों पर चर्चा एवं संवाद निरंतर होता है वि.वि. मे लगातार वैश्विक स्तर के व्याख्यान भी आयोजित होते हैं। इसी कडी मे एकेएस वि.वि के सभागार में आध्यात्मिक जगत के महान संत जगतगुरु आदि शंकराचार्य के प्राकाट्य दिवस 1 मई को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चर्चा में अपनी बात रखते हुए विद्यजनों ने बताया कि भारत के चार कोनों पर चार मठों की स्थापना अदि गुरु शंकराचार्य के द्वारा की गई थी। भारतीय संस्कृति के विकास मे आदि शंकराचार्य का विशेष योगदान रहा है। भारतवर्ष में प्रचलित तत्कालीन कुरीतियों को दूर करने में भी आपका महान कार्य रहा है प्रकाण्ड पंडित मण्डन मिश्रा के साथ आदि शंकराचार्य की धर्मचर्चा और विजय पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया, वक्ताओ ने बताया कि आठ वर्ष की अवस्था में उन्हें चारों वेदों का ज्ञान हो गया था और महज 32 वर्ष की अवस्था में उन्होने शरीर त्याग दिया पर तब तक वह विश्व मे प्रसिद्व हो चुके थे। इस मौके पर वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक,चेयरमेन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ हर्षवर्धन,डाॅ आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ,प्रो. जी.सी.मिश्रा के साथ सभी विभागों से विद्यजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डी.पी.मिश्रा ने किया और शंकराचार्य जीे के जीवन के कुछ अहम पहलुओं जैसे उनके साहित्य एवं धर्म बोध पर उन्होंने संचालन के दौरान भी जानकारी दी।

Hits: 1364
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20170501-060258_1.jpg
एकेएस वि.वि प्रबंधन द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जगतगुरु आदि शंकराचार्य को भगवान शिव का अवतार माना जाता है उन्होंने भारत के चार कोनों पर चार मठों की स्थापना की ।भारतीय संस्कृति के विकास मे आदि शंकराचार्य का विशेष योगदान रहा है। भारतवर्ष में प्रचलित तत्कालीन कुरीतियों को दूर करने में आपका महान कार्य रहा है।एकेएस वि.वि. के सभागार सी-11 में 1 मई को बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इसमें सभी विभाग प्रमुखता से भाग लेंगें।

Hits: 1273
0