AKS University
AKS University, Satna M.P.
सतना।एकेएस वि.वि.,सतना के सभागार में शुक्रवार को ‘‘समाज के निर्माण मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भूमिका ‘‘पर परिसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके पूव्र एकेएस वि.वि. में ‘‘एकात्म मानववाद कक्ष का लोकार्पण भी किया गया जिसमे राष्ट्रवादी साहित्य की सर्वसाधन उपलब्धता रहेगी लोकार्पण के बाद हुए परिसंवाद कार्यक्रम के दौरान डाॅ.सदानंद सप्रे जी ने सर्वप्रथम संघ की कार्यप्रणाली, प्रचार की व्यापकता, समूह के कार्यो के निष्पादन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जो भारत मे पैदा हुआ, भारत मे रह रहा है, भारत को समृद्व बनाने की बात करता है वह ही हिन्दू है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मे उन सभी का स्वागत है जो संघ की रीतियों और नीतियों को मानता है चाहे वह भारतवर्ष का नागरिक हो या विश्व के किसी भी भाग से ताल्लुक रखता हो। स्वदेशेा भुवनजयम यह संघ के विश्व विभाग का सूत्र वाक्य है इसके बारे में उन्होंने बताया कि संघ मलेशिया,इंडोनेशिया,यूएई,ओमान,बहरीन एवं कतर में भी कार्यरत है क्योंकि हिन्दू का स्वभाव ही समरस है उन्होने कहा कि संघ अच्छे इंसान बनाता है उन्हांेने अपने कई व्यक्तिगत अनुभव भी सुनाए। सभागार में पूछे गए प्रश्नों के विनोद जी ने सारगर्भित उत्तर देते हुए कहा कि संघ शब्दों के बारे में बहुत सोच विचार कर बात करता है और हमेशा अच्छे वचनों का परिपालन भी करता है। परिसंवाद के मौके पर एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति पारितोष के बनिक,प्रतिकुलपति प्रो. आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी प्रो.आर.एन त्रिपाठी, सिंघई संजय जैन, डायरेक्टर अवनीश सोनी, सहविभाग कार्यवाह मनीष जी,जिला कार्यवाह संजय गुप्ता, विनोद जी,विभाग प्रचारक के साथ वि.वि. के सभी विभागों के डीन,डायरेक्टर्स और फैकल्टीज की उपस्थिति में डाॅ.सदानंद जी ने समाज के निर्माण मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भूमिका के बारे मे विस्तार से बातचीत की। कार्यक्रम मे अतिथि परिचय सिघई संजय जैन ने दिया।
सतना। एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के छात्रों को विभिन्न नामी गिरामी कंपनियों में अनवरत हो रहे प्लेसमेंट से कार्य करने का अवसर मिल रहा है छात्र छात्राओं को कैम्पस के माध्यम से लगातार चुना जा रहा है । वि.वि.ने कैम्पस में शानदार रिकाॅर्ड कायम करते हुए शत प्रतिशत कैम्पस प्लेसमेंट का ध्येय रखा है। एसोचैम द्वारा बेस्ट युनिवर्सिटी एवार्ड 2017 से नवाजे गये विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय में विभिन्न संकायों के छात्रों के लिए देश की प्रतिष्ठित कंपनियों मे कैम्पस द्वारा छात्रों का चयन हो रहा है। इसी कडी में सिजेन्टा लिमि.,पूना ने एग्रीकन्चर संकाय के विद्यार्थियों के लिए मंगलवार को वि.वि. मे कैंपस ड्राइव का आयोजन किया। कैंपस ड्राइव में एकेएस वि.वि. के बी.टेक,एग्रीकल्चर एवं एमएससी,एग्रोनाॅमी के 12 छात्र चयनित हुए। छात्रों नेे अपने चयन के लिए वि.वि. की शिक्षा प्रणाली एवं फैकल्टीज के प्रति आभार माना है। छात्रो के चयन पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन अंनत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को भविष्य की शुभकामनाएॅ दी है।
छः महीने की प्रोजेक्ट ट्रेनिंग जुलाई से प्रारंभ होकर दिसम्बर तक चलेगी
विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. के बायोटेक विभाग की दो छात्राओं का चयन प्रतिष्ठित संस्थान नेशनल सेन्टर फाॅर सेल साइंस के लिए किया गया है । बी.टेक. बायोटेक की छात्रा प्रीति पटेल, वैज्ञानिक ए.मजूमदार के मार्गदर्शन में और रागिनी त्रिपाठी डाॅ शैलजा सिंह के मार्गदर्शन मे प्रोजेक्ट ट्रेनिग करेंगी। गौरतलब है कि यह टेªनिंग छः माह तक चलनी है। वि.वि. की होनहार छात्राओं को वि. वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एवं कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। विभागाध्यक्ष डाॅ.कमलेश चैरे एवं विभाग के फैकल्टीज ने भी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय,सतना और प्रिज्म सीमेंट सतना के अधिकारियों की मीटिंग के पश्चात् सतना सीमेंट में कार्यरत् कर्मचारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में प्रिज्म सीमेंट के प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कर्मचारियांे को सम्बोधित करते हुए प्रो. जी. सी. मिश्रा ने इस तीन माह के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के बारे मे विस्तार से बताया। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने इसे विंध्य ही नहीं पूरे म.प्र में अनूठी पहल बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय यहाॅ प्रशिक्षण देकर गौरवान्वित अनुभव कर रहा है। वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने कहा कि उद्योगजगत एवं एकेडमिक जगत के बीच इस तरह के कार्यक्रम दोनो पक्षों के लिए उपयोगी हैं। भविष्य में भी उद्योग जगत के साथ एकेएस विश्वविद्यालय इस तरह के साझे पाठ्यक्रम एवं टेªनिंग प्रोग्राम आयोजित करता रहेगा। विश्वविद्यालय के उच्च श्रेणी के तकनीकी ज्ञान से सीमेंट फैकल्टी के कर्मचारियों की दक्षता एवं क्षमता में वृद्धि होने की संभावना है। प्रिज्म सीमेन्ट के सीनियर प्रेसीडेंट श्री स्वाईन ने कहा कि इसके पूर्व हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित कर्मचारियों की कार्यपद्धति में बहुत परिवर्तन आया है। सीनियर प्रेसीडेंट श्री एम. के. झा ने कहा किं कर्मचारियों को प्रतिदिन पूरी तैयारी के साथ आकर कक्षाओं में पूरे मनोयोग से अध्ययन करना चाहिए। वे कक्षाओं में विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर के सामने प्रश्न पूछते रहे जिससे उनको तकनीकी ज्ञान भी विकसित होगा एवं फैकल्टी में विकसित नई कार्य पद्धति बढ़ेगी जिससे फैकल्टी अपनी सीमेंट उत्पादन क्षमता में वृद्धि करेगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में सीमेंट उत्पादन के क्षेत्र में अपनी क्षमता एवं गुणवत्ता के आधार पर प्रिज्म सीमेंट सतना बहुत ऊंचे स्थान एवं क्रम पर है। हम देश में प्रथम क्रम पर आने के लिए पूरी कोशिश कर रहे है। इसी संदर्भ में हमारे कर्मचारियों का यह प्रशिक्षण काफी सहयोगी रहेगा।कार्यक्रम मे डाॅ0 पी.के. बनिक, ओ.एस.डी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं इंजीनियरिंग डीन डाॅ0 जी. के. प्रधान तथा प्रिज्म सीमेंट की और से वाइस प्रेसीडेंट एन रास, राजेश कुमार, तथा जी.एम., एच.आर. आर. सी. यादव उपस्थित रहे।
Kanchi Shilpa Reddy, 8th semester student of B.Sc. (Honors’) has been selected to pursue her master’s degree in United States of America. Shilpa will get the admission in Virginia University of USA, where she will study Land Scape Architecture over there. Shilpa went through the examination like GRE and English Language Testing System before getting the admission in such a reputed University of USA. Kanchi Shilpa Reddy, one of the talented students of AKS University, has passed the 7th semester examination with 7.85 CGPA marks, and she is expected to give thumping performance in semester examination of 8th semester as well. Kanchi Shilpa Reddy has paid her gratitude to the existing education system of AKS University, which shaped her to carry on the studies in USA. Speaking about her success Shilpa said that she would give the credit of her success to faculty members, and to the industry oriented curriculum being run in AKS University. Shilpa said that she has received unforgettable co-operation from people of AKS University which resulted into success like this. Chairman-Er Anant Soni and Vice-Chancellor-P.K.Banik congratulated to Kanchi Shilpa Reddy for her achievement.
सतना। एमएससी, हार्टीकल्चर (मास्टर्स डिग्री) के लिए एकेएस वि.वि. की बीएससी,एग्री. (आनर्स) आठवें सेमेस्टर की छात्रा काॅची शिल्पा रेडडी का चयन अमेरिका की वर्जीनिया यूनिवर्सिटी मे हुआ है शिल्पा एम.एस.सी.,(हार्टीकल्चर) मास्टर्स मे ‘‘लैण्ड स्केप अर्किटेक्चर‘‘ पाठयक्रम का अध्ययन करेगीं। इनका चयन जीआरई एवं इंटरनेशनल इंग्लिश लैग्वेज टेस्टिंग सिस्टम की परीक्षा में क्वालीफाय करने के बाद किया गया है। एकेएस वि.वि. की होनहार छात्रा ने बीएससी,एग्रीकल्चर (आनर्स) ने 6 माह गाॅव मे रहकर कृषि कार्य का भी प्रशिक्षण लिया है बीएससी,(एग्री.) की गत वर्ष उत्तीर्ण छात्रा पारुल सिंह, इग्लैंड मे अध्ययनरत हैं वि.वि. का एक और छात्र जर्मनी में अध्ययन करने जा रहा है। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एवं वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के.बनिक ने काॅची के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाऐं दीं हैं। काॅची ने एकेएस वि.वि. की शिक्षा प्रणाली का आभार मानते हुए भविष्य मे रिसर्च करके वापस आकर भारतवर्ष की सेवा करने का सपना सॅजोेया हैं। काॅची ने अपनी सफलता का श्रेय वि.वि. के इंडस्ट्री ओरिएन्टेड पाठ्यक्रम, एकेएस वि.वि. के बेहतरीन फैकल्टीज के सुयोग्य मार्गदर्शन एवं अपने सहपाठियों की प्रेरणा को दिया है। काॅची की हायर सेकेन्डरी श्री चैतन्य जूनियर काॅलेज, आंध्रप्रदेश से एव हाईस्कूल केशव माॅडल काॅलेज से हुई है। इनके पिता काॅची गोपाल रेडडी, पेशे से आंध्रप्रदेश मे रोड ट्रान्सपोर्ट के कर्मचारी हैं और माॅ काॅची इंदिरा गृहणी हैं। काॅची ने बताया कि वि.वि. में अध्ययन के दौरान उन्हे सभी का भरपूर सहयोग मिला जिससे वह यह मुकाम पा सकीं।