Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170501-060557_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170501-060558_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170501-060558_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170501-060559_1.jpg
जूनियर्स ने यादों की बातों से किया सीनियर्स को भावविभोर
मैनेजमेंट के जूनियर्स ने जीता सीनियर्स का दिल-दी यादगार फेयरवेल
एकेएस वि.वि. के सभागार सी.11 में मैजेनमेंट विभाग के सीनियर्स को जूनियर्स ने भव्य विदाई पार्टी दी।अतिथियों का स्वागत स्टूडेन्टस ने रोली चंदन लगाकर किया और गुलाब देकर सम्मान का इजहार किया। माॅ वीणापाणि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के बाद फेयरवेल कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के मैनेजमेंट संकाय के सीनियर्स को जूनियर्स ने शानदार फेयरवेल पार्टी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हर तरफ रैम्प की जादूगरी दिखी। फेयरवेल पार्टी के मौके पर नए पुराने गीत भी कार्यक्रमों की लडियों में शामिल हुए। मस्ती और हॅसी की फुहारें चलती रहीं और स्टैडअप काॅमेडी ,वेस्टर्न एवं फिल्मी सांग्स पर जमकर मस्ती हुई। पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन में एक साथ बिताए पल याद आए तो मौके को यादगार बनाने आज के क्रेज सेल्फी के खास पिक्स भी लिए गए। इस मौके पर प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,प्रो.आर.एनत्रिपाठी,मैजेनमेंट विभागाध्यक्ष कौशिक मुखर्जी के साथ मैजेनमेंट संकाय के सभी फैकल्टी और छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।

Hits: 1349
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170428-050556_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170428-050559_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170428-050603_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170428-050605_1.jpg
एकेएस वि.वि. के बी.ब्लाॅक के भव्य प्रांगण में माइनिंग विभाग के विद्यार्थियों द्वारा रोशनी की जाजम पर लिपटे परिसर में सीनियर्स को भव्य विदाई पार्टी दी गई। वि.वि. के पदाधिकारियों का स्वागत स्टूडेन्टस ने रोली चंदन लगाकर किया। माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के बाद फेयरवेल कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के माइनिंग संकाय के सीनियर्स को जूनियर्स ने शानदार फेयरवेल पार्टी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हर तरफ मेरा जलवा से जो हॅसी नग्मामई शाम का आगाज हुआ वह सुरुर देर तक चलता रहा। फेयरवेल पार्टी के मौके पर नए पुराने गीतों की शानदार प्रस्तुतियों के बीच मस्ती और हॅसी की फुहारें चलती रहीं। वेस्टर्न एवं फिल्मी सांग्स पर जमकर मस्ती हुई।पीपीटी प्रजेन्टेशन में एक साथ बिताए पल याद आए तो सेल्फी के खास पिक्स भी शामिल हुए। यादों के झरोंखों से प्रजेन्टेशन सचमुच यादगार बन पडा। पार्टी में चुने गए मिस्टर फेयरवेल और मिस्टर पार्टी का सभी ने तालियों की जोरदार गडगडाहट से स्वागत किया।कार्यक्रम के अंत मे विदाई का रंज लिए सीनियर्स को जूनियर्स ने यादगार गिफ्ट दिए। सीनियर्स के लिए टैगलाइने बोली गई उनकी अच्छाइयों के लिए। यादों की बारात जब निकली तो पिछले दो सालों का साथ पल-पल की लफ्जों की बानगी के साथ समंदर की लहरों की तरह आगे बढा। हवाओं की रंगत में नग्मे घुले, यादों के नगर में कुछ शिकायतें हुई पढाई के डगर की कुछ बातें हुई कॅरियर की गली जब सपनो के आॅगन की तरफ बढी तो जुनियर्स ने तहे दिल से कहा-विश यू गुड लक सीनियर्स फाॅर ब्राइट फ्यूचर, गुड बाय, कहीं न कहीं फिर मिलेंगें। इस मौके पर कुलपति पारितोष के बनिक,प्रतिकुलपति प्रो. आर.एस.त्रिपाठी,डायरेक्टर अवनीश सोनी,डाॅ.जी.के. प्रधान एवं सभी प्रजेन्ट टीचर्स ने भी सीनियर्स को जाने की तो जूनियर्स को मन लगाकर पढने की नसीहत व शुभकामनाऐं दीं।

Hits: 1481
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170426-060428_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170426-060430_1.jpg
एकेएस वि.वि. के सभागार में वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ हर्षवर्धन,ओएसडी प्रो.आरएएन.त्रिपाठी, कामर्स विभागाध्यक्ष असलम सईद, संकायाध्यक्ष विपुल शर्मा, डाॅ धीरेन्द्र ओझा सच्चिदानंद,राहुल मोनिन्द्रा ,रितिका बंसल,क्षिप्रा माथुर,रेखा पटेल,मेघा गोयल,जया गुप्ता,नेहा समदरिया का स्वागत स्टूडेन्टस ने रोली चंदन लगाकर किया। माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के बाद फेयरवेल कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के एम.काॅम,फायनल,बी.काॅम आनर्स, बी.काॅम आनर्स,सीएसपी एवं बीकाॅम आनर्स, सीएपी के सीनियर्स को एम.काॅम,,बी.काॅम आनर्स, बी.काॅम आनर्स,सीएसपी एवं बीकाॅम आनर्स, सीएपी के जूनियर्स ने शानदार फेयरवेल पार्टी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरु हुआ कारवाॅ यादों की झिलमिल पर आकर रुका ओर अंत में कुछ चेहरे चुने गए जो पार्टी की जान बने। मिस फेयरवेल ओर मिस्टर फेयरवेल के कश्मकश भरे चयन के बाद पार्टी का अंत हुआ। विजेताओं को ताज पहनाने की रश्म अदायगी का सभी ने तालियों की जोरदार गडगडाहट से इस्तकबाल किया। कार्यक्रम के अंत मे विदाई का रंज लिए सीनियर्स को जूनियर्स ने नज़राना दिया चमचमाते कागज के उपर चस्पा किया टैग उनकी अच्छाइयों का। यादों की बारात जब निकली तो पिछले दो सालों का साथ पल-पल की लफ्जों की बानगी के साथ समंदर की लहरों की तरह आगे बढा। हवाओं की रंगत में नग्मे घुले, यादों के नगर में कुछ शिकायतें हुई डगर की कुछ बातें हुई कॅरियर की गली जब सपनो के आॅगन की तरफ बढी तो जुनियर्स ने तहे दिल से कहा-विश यू गुड लक सीनियर्स फाॅर ब्राइट फ्यूचर, गुड बाय, फिर मिलेंगें चलते चलते। प्रजेन्ट टीचर्स ने भी सीनियर्स को जाने की तो जूनियर्स को मन लगाकर पढने की नसीहत दी शुभकामनाऐं दीं।

Hits: 1328
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20170428-044605_1.jpg
सतना। भारत सरकार के खनन सुरक्षा महानिदेशक पी.के. सरकार और अध्यक्ष बी.आर. रेडडी द्वारा वार्षिक माइनिंग सेफ्टी सम्मेलन-2017 का विधिवत शुभारंभ किया गया। उल्लेखनीय यह रहा कि एकेएस वि.वि. के माइनिंग इंजी.संकाय के 20 छात्रों द्वारा बनाया गया सुरक्षा माॅडल काॅफी सराहा गया। माइनिंग सेफ्टी सम्मेलन-2017 के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने पहुॅचे छात्र सोहागपुर शहडोल में स्थित साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) मे आयोजित एक्जीबिशन-2017 मे छात्र माइन सुरक्षा पर माॅडल का प्रस्तुतिकरण करके इनोवेशन का शानदार मुजाहिरा करने मे सफल रहे। एकेएस वि.वि. की तरफ से एक्जिबिशन-2017 मे सहभागिता हेतु माइनिंग इंजीनियरिंग डिग्री एवं डिप्लोमा माइनिंग के छात्र शामिल हुए। एक्जीबिशन-2017 मे छात्रों का मार्गदर्शन फैकल्टी जे.एन.ंिसंह, अवधेष पाण्डेय और आनंद पाण्डेय ने किया। एक्जीबिशन-2017 के बाद वि.वि. के विद्यार्थी नजदीकी ओपन कास्ट माइन की विजिट करने भी गए और यहाॅ की कार्यप्रणाली का विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में ज्ञान भी प्राप्त किया छात्रों ने बताया कि एक्जीबिशन-2017 और माइन विजिट से काफी जानकारियाॅ प्राप्त हुई।छात्रों को एसईसीएल की तरफ से सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुआ ।

Hits: 1271
0

b2ap3_thumbnail_unnamed---Copy_20170427-103456_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1---Copy_20170427-103457_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170427-103458_1.jpg

Students of Cemen and Mining Engineering are set to visit Jordon, a Gulf country in month of May of this year, where students are scheduled to visit Phosphate mines located there, and will observe their functioning. Informing about it, AKSU management told that four students of Cement and Mining Engineering will visit various Phosphate Mines situated in Jordon. The special characteristic of these Mines is, the modern technologies being utilized there.   “The main objective of students visit is to apprise them about the functioning of globally famous Mines”, AKSU management told. Students are scheduled to visit the Mining Phosphate companies situated in Jordon, and will study the lime stone over there. During the entire visit, students will keep on receiving the expert guidance from G.K. Pradhan, Dean Engineering & Technology, AKS University, who will visit Jordon on the special invitation of explosive industry.

 

Hits: 1694
0

b2ap3_thumbnail_unnamed---Copy.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1---Copy_20170424-054229_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2---Copy_20170424-054230_1.jpg
मई में तय हुआ है छात्रों की विजिट का कार्यक्रम
वि.वि. की प्रतिबद्वता- छात्र जाने विश्वस्तरीय वर्किग
एकेएस वि.वि. प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि एकेएस वि.वि सतना के सीमेंन्ट टेक्नाॅलोजी और माइनिंग संकाय के दो-दो विद्यार्थी विश्व की सबसे प्रतिष्ठित माइन्स जार्डन ,फाॅस्फेट माइन्स की विजिट करेंगें गौरतलब है कि जार्डन की इस माइन्स की तकनीक और आधुनिक वर्किग विश्व प्रसिद्व है।जोर्डन माइनिंग फॅास्फेट कंपनी का भारत की सुप्रसिद्व इफको कंपनी के साथ ज्वाइंट वेन्चर है एकेएस वि.वि. के सीमेंन्ट टेक्नाॅलोजी के दो छात्र व माइनिंग इंजी. संकाय के दो छात्र है।जोर्डन माइनिंग फॅास्फेट कंपनी का भ्रमण करेंगें और लाइम स्टोन का अवलोकन करेंगें।जोर्डन माइनिंग फास्फेट कंपनी में टेªनिग के दोरान छात्रों के मार्गदर्शन इंजी.डीन डाॅ. जी.के. प्रधान करेंगें। डाॅ. प्रधान यहाॅ एक्सप्लोसिव इंडस्ट्री के आमंत्रण पर जा रहे हैं।

Hits: 1306
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20170422-045929_1.jpg
सतना। भारत सरकार के खनन सुरक्षा महानिदेशक पी.के. सरकार और अध्यक्ष बी.आर. रेडडी वार्षिक माइनिंग सेफ्टी सम्मेलन-2017 का विधिवत शुभारंभ करेंगें। इस बारे मे जानकारी देते हुए इंजी.डीन डाॅ ज्ञानेन्द्र कुमार प्रधान ने बताया कि एकेएस वि.वि. के माइनिंग इंजी.संकाय के 20 छात्र माइनिंग सेफ्टी सम्मेलन-2017 के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने जा रहे है। सोहागपुर शहडोल में स्थित साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) मे आयोजित एक्जीबिशन-2017 मे छात्र माइन सुरक्षा पर माॅडल का प्रस्तुतिकरण करके इनोवेशन का प्रदर्शन करेंगें। एकेएस वि.वि. की तरफ से एक्जिबिशन-2017 मे सहभागिता हेतु माइनिंग इंजीनियरिंग डिग्री एवं डिप्लोमा माइनिंग के छात्र शामिल होंगें। एक्जीबिशन-2017 मे छात्रों का मार्गदर्शन फैकल्टी जे.एन.ंिसंह, अवधेष पाण्डेय और आनंद पाण्डेय करेंगें। एक्जीबिशन-2017 के बाद वि.वि. के विद्यार्थी नजदीकी ओपन कास्ट माइन की विजिट भी करेंगें और यहाॅ की कार्यप्रणाली का विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में ज्ञान भी प्राप्त करेंगें।

Hits: 1233
0

 

 

Mining students (both Diploma and B.Tech) of AKS University will participate in Annual Mining Safety Summit-2017, which will be organized in ESECL, next week. Informing about it, G.K.Pradhan, Dean, Engineering & Technology told that 20 students of AKS University are going to participate in this Annual Summit, which will be inaugurated by the P.K. Sirkar, Director General of Mines Safety and B.R. Reddy, President, Mining Safety, Govt. of India. The Exhibition-17 will be organized in ESECL, situated in Sohagpur, Shahdole, where the students of AKS University will showcase their innovative approach through the exhibition of their Safety Modals. During the Exhibition-17, students will be guided by J.N. Singh, Avadhesh Pandey and Anand Pandey (Faculty Members) of Mining Engineering, AKS University. Students participation in Exhibition-2017 will be followed by the visit to Open Cast Mine, where they will understand the functioning and intricacies of Mine.

 

Hits: 1668
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20170421-050429_1.jpg
एकेएस वि.वि. के बी.टेक.सिविल के चार छात्रों ने बीएसएनएल के प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में ‘‘स्मार्ट सिटी‘‘ पर प्रोजेक्ट तैयार किया। माॅडल एक्जीबिशन कार्यक्रम का विषय ‘‘स्मार्टकाॅन रखा गया। बीएसएनएल द्वारा कार्यक्रम भारतरत्न भीमराव अंबेडकर इन्फार्मेशन टेक्नाॅलाजी एण्ड टेलीकाॅम,जबलपुर में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में बी.टेक.सिविल संकाय के महक खरे, आस्तेन्द्र, अंकित सोनी और सुशील गौतम ने स्मार्ट सिटी पर प्रोजेक्ट बनाया जिसे काफी सराहा गया। स्मार्ट सिटी के तहत छात्रों ने आर्टीफिसियल गार्डनिंग, ड्रेनेज सिस्टम, सडक, पानी, बिजली, आई.टी., परिवहन के साथ शहर के लिए आवश्यक एवं व्यापक जरुरी सुविधाओं की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के प्रजेन्टेशन को काॅफी रोचक तरीके से पजेन्अ किया गया। बी.टेक. सिविल के स्मार्ट सिटी माॅडल प्रेाजेक्ट के निर्माण के लिए छात्रों का मार्गदर्शन विभागाध्यक्ष शिवानी गर्ग एवं फैकल्टी विशुतोष वाजपेयी ने किया।

Hits: 1339
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170420-054633_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170420-054634_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170420-054636_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170420-054638_1.jpg
एकेएस वि.वि. में म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी डाॅ.आलोक कुमार जैन,वैज्ञानिक डाॅ.राहुल द्विवेदी,तकनीकी स्टाॅफ राजकुमार मिश्र एवं अरविन्द ने सारगर्भित लेक्चर देकर रेस्पाइरेबल डस्ट सेम्पलर से छात्रों को जागरुक किया और पीएप.10, वीएम 25, सल्फर डाईआॅक्साइड, नाइट्रोजन आक्साइड का स्तर चेक किया। छात्रों को केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा निदेशित वायु प्रदूषण स्टेण्डर्ड के बारे में भी बताया गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि वि.वि. के स्नातकोत्तर एवं स्नातक स्तर के छात्रों को बोर्ड की प्रयोगशाला मे जल, वायु और ध्वनि प्रदूषण की विस्तृत जानकारी एवं टेªनिग के अवसर मिलेंगें। इस मौके पर एमएससी पर्यावरण विज्ञान, एमएससी,एग्रोनाॅमी, बीटेक एग्रीकल्चर टेक्नाॅलाजी और बीएससी एग्रीकल्चर के छात्र-छात्राओं के साथ फैकल्टी सुमन पटेल एवं नीलाद्री शेखर राॅय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। एकेएस वि.वि. सतना के पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण मंडल सतना द्वारा एयर पाल्यूशन माॅनीटरिंग एवं एनालिसिस विषय पर हैण्डस आॅन टेªनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया जिससे छात्र-छात्राओं के नाॅलेज में अभिवृद्वि हुई।

Hits: 1670
0