एकेएस वि.वि. के मैकेनिकल,इलेक्ट्रिकल एवं सिविल इंजी विभाग में फेयरवेल पार्टी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1421
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सीनियर्स विदाई के दौान मिले सम्मान से हुए भावुक -जूनियर्स ने यादों को पिरोया नग्मों की शक्ल में -जूनियर्स ने सीनियर्स के साथ मचाया धमाल- गीत-संगीत की फुहारों के बीच किया गया अतिथि सम्मान-फिल्म नगीना के याद आने से पहले चले आइएगा नग्में से शुरु हुआ कारवाॅ और शो स्टाॅपर बना तेरा साथ है इतना प्यारा,कम लगता है जीवन सारा........
एकेएस वि.वि. मे मैकेनिकल ,इलेक्ट्रिकल एवं सिविल इंजीनियरिंग के सीनियर्स को जूनियर्स ने भव्य ,हंगामेदार,जोशपूर्ण, गीत-संगीत से सजी धमाकेदार फेयरवेल पार्टी दी। अतिथियों का स्वागत स्टूडेन्टस ने पुष्प गुच्छ देकर किया। माॅ वीणापाणि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के इंजीनियरिंग संकाय के मैकेनिकल ,इलेक्ट्रिकल एवं सिविल सीनियर्स को जूनियर्स ने डांस,ड्रामा एवं म्यूजिकल इंन्स्ट्रक्टेड शानदार फेयरवेल पार्टी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने फेयरवेल पार्टी को यादगार बनाया। कार्यक्रम के अंत मे मिस्टर फेयरवेल और मिस फयरवेल का खिताब एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,इंजी.आर.के. श्रीवास्तव ने प्रदान किया इन्हे ताज से नवाजा गया और तालियों की गडगडाहट से इन्हे मौके की शान और खास होने का एहसास कराया गया। इस मौके पर वि.वि. के मैकेनिकल ,इलेक्ट्रिकल एवं सिविल इंजीनियरिंग संकाय के सीनियर छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष दिया गया। इस मौके पर वि.वि. के इंजी. संकाय के फैकल्टीज ओर छात्र-छात्राओं ने मौके को यादगार बनाया। सभी फायनल इ्रयर स्टूडेन्टस को मोमेन्टो भी प्रदान किया गया।