10 अप्रैल 2017 को एकेएस के सभागार में भव्य रूप से सोशल वर्क मीट (संगम 2017) का समारोह संपन्न हुआ। इस सोशल वर्क मीट में सतना और रीवा के बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू के छात्रों, सामाजिक संस्थाओं तथा सामाजिक रूप से जुड़े व्यक्तियों का समारोह था। इस कार्यक्रम का आयोजन 8 अप्रैल से प्रारंभ होकर 10 अप्रैल तक चला इस कार्यक्रम के प्रारंभ के दो दिवस छात्रों को व्यक्तिगत व महाविद्यालयीन स्तर पर कुछ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनका विषय सामाजिक बुराई को प्रस्तुत करना एवं निदान ढूंढ़ना था जिससे छात्रों में भारी उत्साह देखने को मिला इस प्रतियोगिताओं में सफल छात्रों को आज के कार्यक्रम में सम्मानित भी किया गया। आज के मुख्य कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्जवलन व सरस्वती वंदना तथा अतिथियों के साथ हुआ। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीआरआई की पूर्व निर्देशक डाॅ. नंदिता पाठक जी थीं तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ पत्रकार श्री जयंत वर्मा जी, एपीएस विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. अंजली श्रीवास्तव, बिरला सीमेंट के सीएसआर मैनेजर राजावत जी के साथ साथ एकेएस वि.वि. के कुलपति डाॅ. पी.के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, राजीव गाँधी महाविद्यालय के प्राचार्य जी.एस. पाण्डेय तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं अनुपमा एजुकेशन सोसायटी, ग्राम सुधार समिति, समरिटन हास्पिटल के समन्वयक व प्रतिनिधि के साथ विभिन्न संस्थाओं के आए एमएसडब्ल्यू व बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में डाॅ. नंदिता पाठक ने समाजसेवा को प्रेम का काम बताया। उन्होंने इस सम्पूर्ण कार्यक्रम को वास्तव में एक संगम की तुलना इलाहाबाद में होने वाले संगम से की। उन्होंने कहा कि कोई भी काम करो दिल से करो। सरल काम चुनना तो सभी चुन सकते हैं परन्तु कठिन काम चुनना केवल एक सच्चे समाजसेवक की ही पहचान है। उन्होंने इस सोशल वर्क मीट के आयोजन में अत्यधिक हर्ष व्यक्त किया। उनके इस उद्बोधन से सभी उपस्थित जन अत्यधिक प्रभावित हुए। अगले क्रम में एपीएस वि.वि. से समाजकार्य की विभागाध्यक्ष डाॅ. अंजली श्रीवास्तव ने कहा कि जो काम हम पिछले बीस वर्षों में चाह कर भी नहीं कर सके वो कार्य एकेएस वि.वि. के समाजकार्य विभाग ने अति अल्प समय में कर दिखाया। उन्होंने समाजकार्य विषय की गंभीरता को बताते हुए मन को स्थिर रखकर मनोयोग से समाजकार्य करने को कहा। जयंत वर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्रष्टि में सब जान लेना ही वास्तविक शिक्षा है तथा सीएसआर की उपयोगिता व महत्व के बारे मे प्रकाश डाला। डाॅ. अजय चैरे ने इस सोशल वर्क मीट को दक्षिण भारत में अत्यधिक आयोजन होने की बात कही तथा इस आयोजन को उत्तर भारत के विंध्य क्षेत्र में करने की परम्परा को प्रारंभ करने एकेएस वि.वि. के समाजकार्य विभाग को बधाई दी तथा ऐसे आयोजन पर अत्यधिक हर्ष व्यक्त किया। वि.वि. के चेयरमैन ने इस कार्यक्रम को आयोजित होने पर अत्यधिक हर्ष के साथ साथ भविष्य में होने वाले ऐसे कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने की बात कही। डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों का परिचय विस्तारपूर्वक कराकर सभी का स्वागत व अभिनन्दन किया।
उक्त कार्यक्रम में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कारों का वितरण अतिथियों के माध्यम से हुआ जिसमें नुक्कड़ नाटक में प्रथम स्थान ग्रामोदय वि.वि., द्वितीय शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोकगीत में प्रथम स्थान शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, द्वितीय स्थान राजीव गाँधी कम्प्यूटर काॅलेज,बालदर्पण में प्रथम स्थान आनंद सिंह एवं द्वितीय स्थान सूर्यप्रकाश गुप्ता और पोस्टर मेंकिंग काॅम्पीटीशन मे नैन्सी सोनी तथा द्वितीय स्थान शालिगराम विश्वकर्मा को प्राप्त हुआ। अंत में विभागाध्यक्ष राजीव सोनी ने सभी का आभार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में विभाग के अन्य प्राध्यापक भावना मिश्रा, नीलम तिवारी, कविता सिंह तथा एकेएस वि.वि. एवं राजीव गाँधी काॅलेज के एमएसडब्ल्यू के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना