एकेएस वि.वि.के फार्मेसी में कॅरियर सेमिनाॅर आज प्रो. महेश बुरांडे देंगें साइंस के छात्रों को फार्मेसी में कॅरियर विकल्पों की जानकारी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1199
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
फार्मेसी विभागाध्यक्ष डॅा. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एकेएस वि.वि. के फार्मेसी संकाय में विज्ञान विषय के विद्यार्थियों के लिए कॅरियर सेमिनार का आयोजन वि.वि. में किया जा रहा है। डाॅ. महेश बुरांडे-अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता एवं इंन्स्टीट्यूशन आॅफ फार्मस्युटिकल एज्यूकेशनल रिसर्च,पूना के डायरेक्टर हैं इस महत्वपूर्ण कॅरियर सेमिनार में सतना शहर के प्रमुख विद्यालयों के छात्रों एवं शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम निःशुल्क है और विन्ध्य क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को फार्मेसी के विस्तृत कॅरियर विकल्पों की जानकारी देने के उद्येश्य से रखा गया है। छात्र-छात्राऐं कॅरियर सेमिनाॅर में रजिस्ट्रेशन करवाकर भाग ले सकते हैं। सेमिनाॅर का उद्घाटन प्रातः 10 बजे से नियत किया गया है।