एकेएस वि.वि. में आयोजित हुआ कैम्पस-36 छात्रों का चयन डिग्री ,डिप्लोमा इलक्ट्रिकल.और मैकेनिकल इंजी.के छात्रों को मिला चयन का अवसर
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1300
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एसोचैम द्वारा बेस्ट इनोवेटिव यूनिवर्सिटी एवार्ड -2017 से नवाजे जा चुके एकेएस वि.वि.में कैम्पस के माध्यम से नियमित रुप से विद्यार्थियों को उनकी ड्रीम कंपनी में चयन का अवसर प्राप्त हो रहा है इसी कडी में वि.वि. में डिग्री एवं डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल 2016-2017 के 36 छात्रों का चयन एमटेक आटो लिमिलेड में बतौर इंजी एवं टेªनी इंजी.के पद पर किया गया। चयनित छात्रों का सैलरी पेकेज 2 लाख पर एनम निर्धारित किया गया है। वि.वि. के टेªनिंग एवं प्लेसमेंट अॅाफीसर एमके पाण्डेय ने बताया कि नियमित रुप से कैम्पस के लिए कंपनियाॅ एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकायों में सेलेक्सन के लिए आ रही हैं और देश की प्रतिष्ठित कंपनियों का रुख वि.वि. की प्रतिभाओं की तरफ है यही कारण है कि वि.वि. के छात्रों का शतप्रतिशत कैम्पस प्लेसमेंट हो रहा है। कैम्पस चयन के दौरान बालेन्द्र विश्वकर्मा एवं मनोज सिंह का सराहनीय सहयोग रहा।वि.वि के छात्रों के चयन पर वि.वि. के कुलपति प्रेा. पारितोष के बनिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी ने सभी चयनित छात्रों को चयन के लिए बधाई दी है।