एकेएस वि.वि.के फार्मेसी में हुआ भव्य कॅरियर सेमिनाॅर-शामिल हुए शहर के विभिन्न स्कूलों के तकरीबन 500 छात्र -सिर्फ कॅरियर विकल्प ही नही फार्मेसी देती है मानवता और मानवीय मूल्यों की सीख-प्रो. महेश बुरांडे
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1385
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
कॅरियर काउन्सिलिंग से हाईस्कूल एवं हायरसेकेन्डरी छात्र-छात्राओं को सही कोर्स चुनने में मदद मिलती है यह बताते हुए फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने अतिथि परिचय दिया। उन्होने कहा कि विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्युटिकल साइंस एण्ड टेक्नाॅलाजी एवं इंन्स्टीट्यूशन आॅफ फार्मस्युटिकल एज्यूकेशनल रिसर्च,पूना के संयुक्त तत्वावधान में साइंस संकाय के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय भव्य कॅरियर गायडेन्स संमिनाॅर का आयोजन विद्यार्थियों का सही कॅरियर मार्गदर्शन करने के लिए किया गया है। एकेएस वि.वि.,सतना के सभागार में बतौर मुख्य वक्ता आए अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक डाॅ. महेश बुरांडे ने कहा कि एकेएस वि.वि. मे चल रहे फार्मेसी कार्सेस बी.फार्म,एम.फार्म एवं डी.फार्म में कॅरियर विकल्पों की भरमार है। फार्मा उद्योग लगातार वृद्वि कर रहा है और अगले तीन सालों में यह तीन गुनी दर से बढेगा फार्मेसी की प्रमुख कंपनियों में रैनबक्सी,डाॅ.रेडडी,कैडिला,ल्यूपिन,हिमालया इत्यादि कंपनियों में जाॅब के साथ साथ फार्मेसी के विद्यार्थी दवाओं के उत्पादन, प्रशासनिक और सेल्स मार्केटिंग के क्षेत्र में कॅरियर बना सकते हैं। एक दिवसीय महत्वपूर्ण कॅरियर सेमिनार के आयोजन के दौरान सतना शहर क विभिन्न स्कूलों जिनमें सरस्वती स्कूल,केशवनगर,स्कालर्सहोम,नालंदा,आदित्य,अनुपमा,ब्लूम्स,चाणक्य पब्लिक स्कूल, दिगंबर जैन, सीएमए इत्यादि स्कूलों के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।कॅरियर सेमिनाूर के द्वितीय सत्र मे एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों को यशस्वी बाघ,डायरेक्टर, इंन्स्टीट्यूशन आॅफ फार्मस्युटिकल एज्यूकेशनल रिसर्च,पूना ने फार्मा इंडस्ट्री,क्वालिटी कंट्रोल पर व्यापक एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की ।कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को मोमेन्टो प्रदान किया गया। सभागार मे अतिथियों के हाथों कॅरियर सेमिनाॅर में आए विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।कॅरियर सेमिनाॅर के दौरान एकेएस वि.वि. के मार्केटिंग हेड अविनाश मिश्रा ने भी विद्यार्थियों को फार्मेसी में कॅरियर विकल्पों एवं एकेएस वि.वि. के कोर्सेस की जानकारी प्रदान की। कॅरियर सेमिनार उद्घाटन के मौके पर वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता के साथ फार्मेसी संकाय के फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थिति रहे।