स्पंदन-2017 के समापन के मैाके पर एकेएस वि.वि. मे प्रवेश द्वार से लेकर बहुरंगे प्रकाश की किरणे मंच तक बिछी लाल जाजम पर फैली थी ,उत्साह और उमंग के बीच हर केाई था हर्षित,प्रफुल्लित और मेगा फेस्ट स्पंदन-2017 के रंग में डूबा।एकेएस वि.वि. के 10,000 हजार छात्र-छात्राऐं जो देश के 16 से अधिक राज्यों ओर म.प्र. के सभी जिलों के साथ नेपाल तक की संस्कुति को समेटे वि.वि. का प्रतिनिधित्व कर रहे थे ।इसके पूर्व स्पंदन-2017 अपनी उर्जा भरे 6 दिन के जुनून से आगे बढा और शनिवार को पूरे शबाब पर रहा।लोग आते गए और कारवाॅ बनता गया घडी की सुइयों ने शाम के छः बजाए ओर आॅनलाइन भी स्पंदन-2017 लाखेंा लोगों द्वारा देखा गया। हजारों की भीड के बीच साइड पर लगी स्क्रीन ने भी स्पंदन-2017 की भव्यता मे चार चाॅद लगाए।पवित्र शंख के शंखनाद से कार्यक्रम अगले पायदान पर पहुॅचा।
ऐसे हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
स्पंदन-2017 के समापन के मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता गणेश सिंह,सतना सांसद ने की मुख्य अतिथि श्री कृष्ण माहेश्वरी,समाजसेवी,विशिष्ट अतिथि डी.एन.स्वायन रहे।सभी अतिथियों ने वि.वि. के विकास की तारीफ करते हुए शुभकामनाऐं दी। एकेएस वि.वि.के बी.पी सोनी ,कुलाधिपति, पारितोष के बनिक, कुलपति अनंत कुमार सोनी, ,चेयरमेन मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के मंच पर स्थान ग्रहण करने के पश्चात माॅ वीणापाणि की आराधना से हुआ। मंचासीन अतिथियों का स्वागत डाॅ जी.के.प्रधान,डाॅ.आर.एस.पाठक,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,डाॅ.हर्षवर्धन,प्रो.जी.सी.मिश्रा ओर डाॅ.शेखर मिश्रा द्वारा किया गया।
नायक वो जो उम्मीदों के पार उतर गए-चुने गए स्टूडेन्ट आॅफ द ईयर
एकेएस वि.वि. के-30 विद्यार्थी तीन कैटेगरीज जिनमे दो,तीन और चार वर्षीय कोर्सेस से ‘‘स्टूडेन्ट आॅफ द ईयर‘‘ पुरस्कार के लिए चुने गए। इनमें वीरेन्द्र पाण्डेय,एमएससी,बायोटेक ,विजय कुमार केवट,माइनिंग डिप्लोमा ,चंचला शुक्ला, बीएससी,एग्रीकल्चर अव्वल रहे इन्हे 10,000 हजार रु नकद का पुरस्कार प्राप्त हुआ। ,द्वितीय पुरस्कार प्राची जैन ,एमबीए,अक्षिता गर्ग,बीएससी,आॅनर्स,बायोटेक,मो.राहिब,बी.टेक.माइनिंग को 7000 रु कैश प्राइज और तृतीय पुरस्कार 5000 रु. का राहुल टंडन,एमबीए,सना तरन्नुम ,बीएससी.बायोटेक, रुचि यादवसीएस-आईटी को अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। सांत्वना पुरस्कारों में 21 को 2-2 हजार का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्याथियों का स्पंदन 2017 में उपस्थित हजारों लोगों ने तालियों से स्वागत किया।इन्हे ओव्हरआॅल प्रदर्शन के आधार पर चयनित किया गया।
इन कार्यक्रमो ने बाॅधा समा
कार्यक्रमों का सिलसिला प्रथम पूज्य गणेश जी की वंदना से प्रारंभ हुआ फिर बंदेमातरम गीत ने देशभक्ति की अलख जगाई।भाय-भाय डांस से मस्ती हुई।,आर्मी प्ले ने देशभक्ति का जज्बा जगाया। ,नटखट डांस ,त्रिदेवी डांस ,माई तेरी चुनरी,ने कार्यक्रम को गति दी ।फिर ,फैशन शो में झलक दिखी माडर्निटी की,,मिमिक्री में प्रसिद्व कलाकारों की हुबहू नकल खास पसंद की गई जय हो नृत्य ने जोश भरा तो ,एक कदम और ने उम्मीदों की नई बारिश की।,दंगल-दंगल से समूचा प्रांगण रोमांचित हुआ,एसिड अटैक में नृत्य का जादू दिखा तो माइम की ठिठोली खूब सर चढकर बोली।,छत्तीसगढी डांस,मे लोककला की झलक दिखी तो फ्यूजन डांस ने हंगामा ही बरपा दिया।,भगत मे देहात दिखा तो ओ-लाल मेरी मे सूफी संगीत की बारिश हुई। कराटे का प्रदर्शन जोशो-ओ-खरोश वाला रहा अंत मे रक्त चरित्र नृत्य ने स्पंदन-2017 के अगले साल फिर आने के वादे के साथ एक्जिट ली।इन कार्यक्रमों मे फैकल्टीज सजलकर,प्रदीप.रमा,भरत,श्रुति,दीपक,चाहना,दीप्ती,चंदन,विपुलआशुतोष,अमिता,अनुराधा,शिखा,प्रकाश,बाबूलाल,सात्विक,अंकुर ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।
साॅविनियर का हुआ विमोचन- अतिथियों को प्रदान किए गए स्मृति चिन्ह
इस मौके पर वि.वि. द्वारा वि.वि. की विशेषताओं ओर उपलब्धियों के साथ रचनात्मक शाॅविनियर का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया ।एकेएस वि.वि. के मेगा फेस्ट स्पंदन-2017 के समापन के मौके पर सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।कुल मिलाकर हर कोई स्पंदन-2017 के रंग मे रंगा रहा ।अंत में 2018 की स्पंदन को ओर खास बनाने की उम्मीदों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ खबर लिखे जाने तक 11000 हजार के करीब लोग आॅनलाइन कार्यक्रम का लुत्फ ले रहे थे ।