सतना। बेस्ट प्राइवेट युनिवर्सिटी रैंकिंग 2018 में चयनित एकऐस वि.वि. सतना के विभिन्न संकाय के छात्र इण्डस्ट्रियल विजिट के दौरान कार्य की जानकारी प्राप्त करते हैं। इण्डस्ट्रियल विजिट्स के दौरान वह उद्योगों की मांग के अनुरूप तैयार होते हैं। उन्हें कार्य की बेहतर जानकारी प्राप्त होती है। वि.वि. का सिलेबस इण्डस्ट्री ओरिएन्टेड है और यह रेग्युलरली अपडेट होता है। अब तक देश के प्रमुख संस्थानों में वि.वि. के छात्र इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके हैं जिसमें टाटा स्टील, जिंदल स्टील, वेदांता, एनएमडीसी, सतना सीमेन्ट, रिलायंस, सेंचुरी, रामको, अल्ट्राटेक, संजय गांधी पावर प्लांट, अमरकंटक पावर प्लांट, एग्रो इण्डस्ट्रीज के साथ सभी संकाय के छात्र ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। 6 अक्टूबर को महारत्ना कम्पनी पीजीसीएल जो 765/400/220 केबी सबस्टेशन है यहां इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग स्टूडेंट देखेंगे कि कैसे ये तीनों वोल्टेज कन्वर्ट किये जाते हैं। विद्यार्थियों का यह सेक्शन पावर सिस्टम तथा स्विच गेयर आॅपरेशन एण्ड प्रोटेक्शन सब्जेक्ट में अध्ययन कराया जाता है। संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट की विजिट के दौरान बिरसिंहपुर पाली प्लांट में कोल तथा वाटर से बिजली बनानरे की प्रक्रिया समझेंगे। यह जानकारी इलेक्ट्रिकल पावर जनरेशन विषय में दी जाती है। विभिन्न उपकरणों का भी विस्तार से अध्ययन कराया जायेगा। इलेक्ट्रिक लोको शेड चरौंधा, भिलाई में रेलगाड़ी, ट्राम को खींचने के लिये जिस विद्युत शक्ति का उपयोग किया जाता है उसका प्रयोग बताया जायेगा। विद्यार्थियों को माइक्रो प्रोसेसर तथा माइक्रो कंट्रोलर के विषय में समझाया गया। विजिट में इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डी.सी. शर्मा, रमा शुक्ला, अतुल सोनी, अच्युत पाण्डेय, के.के. त्रिपाठी, अजय सिंह, रवि नागवंशी, दिवाकर दुबे, आशुतोष दुबे, दीपा शुक्ला, के.के. तिवारी, वीरेन्द्र पटेल, मधु सोनी विशेष योगदान करेंगे।
AKS University
AKS University, Satna M.P.
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा भव्य, शानदार और अविस्मरणाीय फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन नवप्रवेशी स्टूडेन्ट्स के लिये किया गया। फ्रेशर्स पार्टी का शुभारंभ 5 बीसीए स्टूडेंट प्रियंका पटेल द्वारा माँ वीणा पाणी की आराधना, देवार्चन और अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर और टीका लगाकर किया गया। अतीत की बातों को अतिथियों ने जब बताया तो विद्यार्थियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उसका स्वागत किया। अभिषेक सोनी 1 बीटेक, फलक खान और केशांगी राय ने ड्यूएट डांस, लक्ष्मण गौतम ने सोलो सिंगिंग से मंच की गरिमा के अनुकूल गीत प्रस्तुत किये। अन्य कार्यक्रमों में विनीता, आनन्द, श्रुति, विवेक, साक्षी, प्रशांतिका, शालिनी, काजल, ऋषभ, और ऋचा साहू ने खूबसूरत प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष अखिलेश ए. वाऊ के साथ समस्त फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम मि. फ्रेशर अभिजीत,प्रान्सू,आशीष और मिस फ्रेशर श्रुति,अंकिता,,योगबाला,वैष्णवी चुने गए मि. पार्टी आनंद और मिस पार्टी प्रिया का चयन करके टीचर्स द्वारा ताज पहनाया गया। यह फ्रेशर पार्टी जूनियर्स और सीनियर्स के लिये कभी न भूलने वाली फ्रेशर्स पार्टी बन गई।
रावे कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम भाद में कार्यक्रम अधिकारी श्री सात्विक सहाय बिसारिया के कुशल मार्गदर्शन में किसान संगोष्टी का आयोजन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ऐ के एस विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति विकास डॉण् हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने की कार्यक्रम के मुख्यातिथि उपसंचालक कृषि श्री आर एस शर्मा व विशिष्टत अतिथि श्री एस डी ओ श्री अहिरवार रहे। विश्वविद्यालय के कृषि विभाग अधिष्ठाता डॉ एस एस तोमर व सहायक प्राध्यापक श्री अखिलेश जगरे व श्री अभिषेक सिंह उपस्थित रहे। उप संचालक कृषि श्री शर्मा जी ने भाद ग्राम के किसानों को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि वह शासन द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थी बने व उन्होंने किसानों को शासकीय योजनाओं से भी परिचित कराया ।अंत मे उन्होंने भाद ग्राम को बीज ग्राम बनाने की घोषडा की। प्रति कुलपति महोदय ने किसानों को कहा कि यदि हमें विकास की और बढ़ना है तो कृषि ही एक मात्र साधन है जिससे हम आगे बढ़ना होगा। श्री तोमर ने कहा कि किस प्रकार हम कृषि को लाभ का रोजगार बना सकते है। विश्विद्यालय के जैविक कृषि व औषधि पोधो के विशेषज्ञ डॉ भूमानन्द सरस्वती ने कहा कृषि भारत का सबसे प्राचीन व्यवसाय है। और यही भारत की अर्थव्यवस्था की नींव भी है।श्री वारसी ने फसल संजीवनी के विषय मे किसानों को अवगत कराया । श्री जगरे ने फसल सुरक्षा व श्री अभिषेक ने उद्यान प्रबंध के विषय मे किसानों को बताया। अलग अलग विभागों के अधकारी भी उपास्थि रहे जिसमे एस ऐ डी ओ सोहवल श्री विष्णु त्रिपाठी एस डी ओ अहिरवार ए निगम पूर्व सरपंच श्री शोभाराम की भूमिका अहम रही।
ऐ के एस विश्वविद्यालय के रावे के छात्रों द्वारा कार्यक्रम समन्वयक श्री सात्विक बिसरिया के संरक्षण में ग्राम कुलघड़ी में किसान संगोष्टी का आयोजन किया । संगोष्टी में किसानों द्वारा खेती में आने वाली समस्याओं को उजागर किया विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों की समस्याओ का निदान बताया गया । ऐ के एस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के वैज्ञानिक धीरेन्द्र चतुर्वेदी ने फसल उत्पादन एडॉ डूमर सिंह ने फसल सुरक्षा ए डॉ नीरज वर्मा ने कहा कि कृषि भारत का भविष्य भी है और वर्तमान भी कृषि भारतीय अर्थ व्यवस्था की नीव है ।इसी क्रम में श्री गोपाल उपाध्याय ने कहा कि अगर हमें कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाना है तो हमे उन्नत प्रोद्योगी का प्रयोग करना होगा। सरपंच महोदय ने विश्विद्यालय व कार्यक्रम समन्वयक श्री सात्विक को धन्यवाद दिया और भविष्य में इस तरह की संगोष्ठियां करने का भी आग्रह किया। कार्यक्रम के समापन में राजेश गौतम ने सभी उपस्थित अन्नदाताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में लगभग 50 अन्नदाताओं विश्वविद्यालय के ग्राम कुलघड़ी व श्यामनगर रावे के छात्रो ने भी हिस्सा लिया ।
सतना। राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर एकेएस वि.वि. द्वारा समरिटन सोसाइटी एवं जिला अस्पताल के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय प्रांगण में किया गया। छात्र-छात्राओं को ‘‘रक्तदान महादान’’ एवं ‘‘रक्तदान जीवनदान’’ का संदेश भी दिया गया। शिविर का शुभारंभ एकेएस वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी द्वारा किया गया। शिविर में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के छात्रों द्वारा रक्तदान किया गया। समरिटन सोसाइटी के मि. बोनी,मि. पंकज का कार्यक्रम में सफल सहयोग रहा। एमएसडब्ल्यू विभागाध्यक्ष, एनएसएस महिला विंग की कार्यक्रम अधिकारी मंजू चटर्जी शिविर की समन्वयक रहीं।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में धूम धड़ाके से भरी फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नृत्य गीत की शाानदान प्रस्तुतियां हुईं। विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने सीनियर्स और जूनियर्स विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्हें इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की विशिष्टताओं से परिचित कराया। कार्यक्रम के दौरान इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, प्रशासनक इंजी. आर.के. श्रीवास्तव के साथ सभी फैकल्टीज उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मि. फ्रेशर सुप्रभा अधिकारी और मिस फ्रेशर अर्पिता चैधरी को चुना गया। आयुशी श्रीवास्तव, डिप्लोमा फस्र्ट सेम मिस फ्रेशर जबकि सत्यम राजपूत मिस्टर फ्रेसर चुने गए।कार्यक्रम में बन ठन चली देखो गीत की धूम रही, वहीं खुशी बन गये हो तुम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। देर शाम तक कार्यक्रमों का सिलसिला चलता रहा।