ऐ के एस विश्वविद्यालय की रावे छात्राओं ने ग्राम भाद के बनचर टोला में की किसान संगोष्टी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1493
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
रावे कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम भाद में कार्यक्रम अधिकारी श्री सात्विक सहाय बिसारिया के कुशल मार्गदर्शन में किसान संगोष्टी का आयोजन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ऐ के एस विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति विकास डॉण् हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने की कार्यक्रम के मुख्यातिथि उपसंचालक कृषि श्री आर एस शर्मा व विशिष्टत अतिथि श्री एस डी ओ श्री अहिरवार रहे। विश्वविद्यालय के कृषि विभाग अधिष्ठाता डॉ एस एस तोमर व सहायक प्राध्यापक श्री अखिलेश जगरे व श्री अभिषेक सिंह उपस्थित रहे। उप संचालक कृषि श्री शर्मा जी ने भाद ग्राम के किसानों को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि वह शासन द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थी बने व उन्होंने किसानों को शासकीय योजनाओं से भी परिचित कराया ।अंत मे उन्होंने भाद ग्राम को बीज ग्राम बनाने की घोषडा की। प्रति कुलपति महोदय ने किसानों को कहा कि यदि हमें विकास की और बढ़ना है तो कृषि ही एक मात्र साधन है जिससे हम आगे बढ़ना होगा। श्री तोमर ने कहा कि किस प्रकार हम कृषि को लाभ का रोजगार बना सकते है। विश्विद्यालय के जैविक कृषि व औषधि पोधो के विशेषज्ञ डॉ भूमानन्द सरस्वती ने कहा कृषि भारत का सबसे प्राचीन व्यवसाय है। और यही भारत की अर्थव्यवस्था की नींव भी है।श्री वारसी ने फसल संजीवनी के विषय मे किसानों को अवगत कराया । श्री जगरे ने फसल सुरक्षा व श्री अभिषेक ने उद्यान प्रबंध के विषय मे किसानों को बताया। अलग अलग विभागों के अधकारी भी उपास्थि रहे जिसमे एस ऐ डी ओ सोहवल श्री विष्णु त्रिपाठी एस डी ओ अहिरवार ए निगम पूर्व सरपंच श्री शोभाराम की भूमिका अहम रही।