Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_IMG-20181007-WA0053_20181022-050335_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20181007-WA0056_20181022-050338_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20181007-WA0090_20181022-050339_1.jpg

सतना। बेस्ट प्राइवेट युनिवर्सिटी रैंकिंग 2018 में चयनित एकऐस वि.वि. सतना ने भारत सरकार के राष्ट्रपति माननीय रामनाथ कोविंद और साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी मिनिस्टर डाॅ. हर्षवर्धन द्वारा शुभारंभ किये गये कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कराई। साइंस फार ट्रांसफार्मेशन विषय पर आयोजित इंटरनेशनल साइंस फेस्ट 2018 मेगा साइंस टेक्नोलाॅजी एण्ड साइंस एक्सपो लखनऊ में एकेएस वि.वि. द्वारा वि.वि. के एकेडेमिक एक्सिलेंस और वि.वि. में संचालित कोर्सेस के साथ साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर वि.वि. द्वारा किये जा रहे कार्यों को भी रेखांकित किया गया। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।वि.वि. के मार्केटिंग हेड अविनाश मिश्रा, मार्केटिंग मैनेजर अशोक मिश्रा और विश्वदीप पाण्डेय ने विश्वविद्यालय की जानकारियां आगंतुकों को दीं। भारत सरकार के इंटरनेशनल साइंस फेस्ट 2018 कार्यक्रम में निजी वि.वि. विनियामक आयोग के चेयरमैन अखिलेश पाण्डेय जी की गरिमामय उपस्थिति उल्लेखनीय रही। उन्होंने वि.वि. के स्टाल की विजिट की और वि.वि. द्वारा किये जा रहे कार्यों की तारीफ की और वि.वि. को उत्तरोत्तर विकास के लिए शुभकामनाऐं भीं प्रदान कीं।

 

Hits: 0
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18K17DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18K17DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_18K17KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_18K17NAIDUNIYA1.jpgb2ap3_thumbnail_18K17NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_18K115KEERTIKRANTI_20181017-091230_1.jpg

Hits: 1567
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18J17NAIDUNIYA.jpg

Hits: 1430
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20181017-WA0002.jpg

सतना। अगर कृषक खेती के पारंपरिक तरीकों की अपेक्षा आधुनिक खेती की ओर चलेंगे तो कम लागत में अपनी उपज को बढ़ा सकते हैं। इसके लिए बहुत ज्यादा खाद और पेस्टीसाइड का उपयोग न करें।यह बात ऐ के एस विश्वविद्यालय के रावे समन्वयक सात्विक बिसरिया ने बुधवार को अमरपाटन रोड स्थित भटनवारा में आयोजित कृषि संगोष्ठी कार्यक्रम में कृषकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमारा देश कृषिप्रधान देश है। कृषि के क्षेत्र में वह दिनोंदिन प्रगति कर रहा है। जैसा हम खाने में नमक का उपयोग स्वाद अनुसार करते हैं, वैसे ही खेती में पानी का उपयोग करें।किसानों को गेहूं की उन्नत किस्म और इसके उत्पादन के बारे में जानकारी दी गई। किसानों को हाईब्रीड बीज बोने से होने वाले अधिक उत्पादन के लाभ की जानकारी  विश्वविद्यालय धेरेन्द्र चतुर्वेदी  ने दी।विश्वविद्यालय की कृषि विभाग के वैज्ञानिक राजबीर सिंह ने किसानों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेकर इनका लाभ उठाने का आव्हान किया। उन्हें धान पौध रोपण के लिये पेड़ी ट्रांसप्लांटर, कटाई के लिए रीपर, जुताई के लिए ट्रैक्टर, केजव्हील, कल्टीवेटर, रोटावेटर, हार्वेस्टर, स्प्रिंकलर,ड्रिप आदि की जानकारी भी दी गई। भूमानन्द सरस्वती ने जैविक खेती करने संबंधी प्रशिक्षण दिया । धान , अरहर व सब्जी की पैदावार में जैविक खाद का उपयोग बताया।विश्वविद्यालय की कृषि विभाग के वैज्ञानिक आर सी पाांडेयेे ने किसानों को विभिन्न फसलो में विभिन्न प्रकार के रोगों व कीटो के विषय मे जानकरी दी।कार्यक्रम में लगभग 50 किसानों ने हिस्सा लिया व विश्वविद्यालय के रावे के छात्र भी उपस्थित रहे।

Hits: 1550
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18K16DAINIKBHASKAR-1.jpgb2ap3_thumbnail_18K16DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18K16HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_18K16KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_18K16NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_18K16NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_18K16NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_18K16PATRIKA.jpg

Hits: 1568
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18K15NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_18K15NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_18K15PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_18K15RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_18K115KEERTIKRANTI.jpg

Hits: 1658
0

b2ap3_thumbnail_lib1.JPGb2ap3_thumbnail_lib33.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के पुस्तकालय विभाग द्वारा 12 अक्टूबर को एक दिवसीय कार्यशाला ‘‘कोहा ओपन सोर्स साफ्टवेयर,‘‘ नेशनल वर्चुअल लाइब्रेरी आॅफ इंडिया, मिनिस्ट्री आॅफ कल्चर गवर्नमेंट आॅफ इंडिया के द्वारा आईआईटी बाम्बे द्वारा आयोजित की गई। इस कार्यशाला में कम्प्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष श्री अखिलेश ए. वाऊ (रिमोट सेंटर कोआर्डिनेटर,आईआईटी बाम्बे) ने अपना उद्बोधन दिया इसके बाद विश्वविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष दशरथ पाटीदार ने पुस्तकालय में उपयोग होने वाले कोहा ओपन सोर्स साफ्टवेयर की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर प्रज्ञा श्रीवास्तव, असिस्टेंट प्रोफेसर विजय विश्वकर्मा, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर हेमन्त रजक, अरुणेन्द्र सोनी, वर्षा तिवारी, पुस्तकालय विभ्ज्ञाग से श्रीमति अनुराधा त्रिपाठी, आशीष सोनी, शशीकान्त यादव, श्रीमति सोमू सेन, विद्याप्रकाश पाण्डेय, वीरेन्द्र नामदेव, अभय श्रीवास्तव, श्रीमति रामेश्वरी मिश्रा, अतेन्द्र गर्ग, मनीष कुमार गौतम, अजय कुमार डोहर आदि उपस्थित रहे। एकेएस विश्वविद्यालय भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुम्बई का रिमोट सेंटर होने से इस अवसर पर प्रो. उमा कांजीवाल, इग्नू, नई दिल्ली, कुलपति इंदिरा गांधी नेशनल ओपन युनिवर्सिटी, नई दिल्ली, डाॅ. अरुण कुमार चक्रवर्ती, निर्देशक आर.आर.आर.एल.एफ, प्रो. कानन मोधवलिया, पी.एल., एनवीएलआई (नेशनल वर्चुअल लाइब्रेरी आॅफ इंडिया सचिव एवं सहसचिव, मिनिस्ट्री आॅफ कल्चर, गवर्नमेंट आॅफ इंडिया इत्यादि ने भी अपना उद्बोधन दिया।

Hits: 1616
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20181009-WA0005.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20181009-WA0006.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20181009-WA0007.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय एग्रीकल्चर संकाय रावे के सातवें सेमेस्टर के छात्रों द्वारा धनखेर में किसान संगोष्ठी का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक सात्विक बिसरिया रहे इनके मार्गदर्शन में ग्राम धनखेर में किसान संगोष्टी का आयोजन हुआा। संगोष्टी में किसानों द्वारा खेती में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई। विश्वविद्यालय के फैकल्टीेज द्वारा किसानों की समस्याओ का निदान बताया गया। एकेएस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के मनीष सिंह ने कहा कृषि का अब भविष्य उज्जवल है और वर्तमान की कृषि भारतीय अर्थ व्यवस्था की नीव है। इसी क्रम में डॉ भूमानन्द सरस्वती ने कहा कि अगर हमें कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाना है तो हमे उन्नत प्रोद्यागिकी का प्रयोग करना होगा। सात्विक ने कार्बनिक खेती व आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, उप संचालक कृषि डॉ शर्मा, रीवा कृषि महाविद्यालय के डॉ आर.पी. जोशी, क्षेत्रीय बीज प्रमाणीकरण अधिकारी श्री विश्वनाथ त्रिपाठी, फार्म इंचार्ज रेवरा, एकेएस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय डीन डॉ तोमर, डॉ हर्षवर्धन प्रति कुलपति विकास उपस्थित रहे क्रायक्रम में वृक्षरोपण भी किया गया। विश्विद्यालय व कार्यक्रम समन्वयक सात्विक को धन्यवाद दिया गया और भविष्य में इस तरह की संगोष्ठियां करने का भी आग्रह कियागया। कार्यक्रम के समापन पर सात्विक ने सभी उपस्थितजनो का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में लगभग 100 कृषकों व विश्वविद्यालय के रावे के छात्रो ने भी हिस्सा लिया ।

Hits: 1600
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_lib1_20181027-064453_1.JPGb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_lib33_20181027-064453_1.JPG

Library department of AKS University, joining the hands with National Virtual Library and Ministry of Culture government of India, organized a workshop on Friday where participants received the information regarding the recent technological developments taking place in Library science. Akhilesh A Wau, on his inaugural address, shared the technological information while Dashrath Patidar took a note on the functioning of “Koha Open Source Software” which is widely used in libraries now a days. The workshop was attended by almost all the staff members of AKS University, and at the end, Dashrath Patidar thanked the participants for making their esteem presence.

Hits: 1947
0

b2ap3_thumbnail_freshers1.JPG

सतना। विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में एम.एससी. केमेस्ट्री विभाग का फ्रेशर्स पार्टी कार्यक्रम रखा गया। इस मौके पर सीनियर्स और जूनियर्स ने रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, प्रो. जी.पी. रिछारिया, विभागाध्यक्ष दिनेश मिश्रा, बी.ए. विभागाध्यक्ष मि. मिर्जा और नाहिद उस्मानी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम के अंत में मि. फ्रेशर, मिस फ्रेशर, मि. पार्टी, मिस पार्टी का खिताब अतिथियों द्वार प्रदान किया गया।

 

Hits: 1454
0