ऐ के एस विश्वविद्यालय के छात्रों ने ग्राम कुलघड़ी में की किसान संगोष्टी।
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 4062
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
ऐ के एस विश्वविद्यालय के रावे के छात्रों द्वारा कार्यक्रम समन्वयक श्री सात्विक बिसरिया के संरक्षण में ग्राम कुलघड़ी में किसान संगोष्टी का आयोजन किया । संगोष्टी में किसानों द्वारा खेती में आने वाली समस्याओं को उजागर किया विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों की समस्याओ का निदान बताया गया । ऐ के एस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के वैज्ञानिक धीरेन्द्र चतुर्वेदी ने फसल उत्पादन एडॉ डूमर सिंह ने फसल सुरक्षा ए डॉ नीरज वर्मा ने कहा कि कृषि भारत का भविष्य भी है और वर्तमान भी कृषि भारतीय अर्थ व्यवस्था की नीव है ।इसी क्रम में श्री गोपाल उपाध्याय ने कहा कि अगर हमें कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाना है तो हमे उन्नत प्रोद्योगी का प्रयोग करना होगा। सरपंच महोदय ने विश्विद्यालय व कार्यक्रम समन्वयक श्री सात्विक को धन्यवाद दिया और भविष्य में इस तरह की संगोष्ठियां करने का भी आग्रह किया। कार्यक्रम के समापन में राजेश गौतम ने सभी उपस्थित अन्नदाताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में लगभग 50 अन्नदाताओं विश्वविद्यालय के ग्राम कुलघड़ी व श्यामनगर रावे के छात्रो ने भी हिस्सा लिया ।