सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बायोटेक्नोलाॅजी विभाग में मेक इंटर्न ग्रुप, न्यू दिल्ली एवं विकन इवेंट, आईआईटी नई दिल्ली के सहयोग से दो दिवसीय इंटरेक्टिव वर्कशाप का आयोजन 28-29 सितम्बर को किया गया, जिसका विषय टू अंडरस्टैण्ड द काॅम्प्लेक्सिटी आॅफ लाईफ फ्राम माॅलीक्यूल टू सिस्टम था। जिसमें विभाग कमे बी.टेक बायोटेक्नोलाॅजी के छात्रों ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए एडवांस बायोटेक्नोलाॅजी की तकनीकों पर हैण्ड्स आॅन ट्रेनिंग ली। इस वर्कशाप में छात्रों को सेल कल्चर टक्निक, मालक्यूलर बायोलाॅजी टेक्निक, डीएनए सिक्वेंसिंग, क्रोमैटोग्राफी (टीएलसी, एचपीएलसी) पर विस्तृत ट्रेनिंग दी गई। हैण्ड्स आॅन ट्रेनिंग का संचालन डाॅ. सैकत राॅय, जो कि लाईफ साइंस सेक्टर स्किल डेव्हलपमेंट काउन्सिल (एलएसएसएसडीटी) भारत सरकार द्वारा अनुमोदित ट्रेनर हैं द्वारा किया गया। इस वर्कशाप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दस छात्रों को आईआईटी नई दिल्ली में अक्टूबर, 2018 में आयोजित होने वाले बीकन इवेंट में पार्टिशिपेशन का अवसर प्राप्त होगा जहाँ पर वह विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर इवेंट की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर देश भर से आये हुये बायोटेक एवं बायोसाइंस के प्रतिभागियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का योगदान करेंगे। इस वर्कशाप का कोआर्डिनेशन श्रेयांस परसाई एवं अर्पित श्रीवास्तव द्वारा किया गया। स्टूडेंट कोआर्डिनेटर के रूप में अनामिका रावत एवं निहार सरेन द्वारा कार्य किया गया। इस वर्कशाप के सफल आयोजन के लिये विश्वविद्यालय प्रबंधन एवं डाॅ. जी.पी. रिछारिया डीन लाईफ साइंस ने सराहना की। इस वर्कशाप द्वारा विश्वविद्यालय के बायोटेक के स्टूडेन्ट्स को इंडस्ट्रीज एवं रिसर्च आर्गेनाइजेशन में इंटर्नशिप करने के भविष्य में असीम अवसर प्राप्त होंगे तथा वे अपना कॅरियर संवार सकेंगे। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इस तरह की एक्टिविटीज में बढ़चढऋ कर हिस्सा लें क्योंकि यह इक्कीसवीं सदी लाईफ साइंस की ही सदी है।