सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना, एनएसएस विंग एवं स्वीप के संयुक्त तत्वावधान में वि.वि. के खेल प्रांगण में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मानव श्रंखला एवं मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदान आपका हक भी है और जिम्मेदारी भी स्लोगन के साथ वि.वि. के विशाल प्रांगण में नोडल अधिकारी स्वीप और महिला बाल विकास अधिकारी मनीष सेठ के मार्गदर्शन में वि.वि. के हजारों विद्यार्थियों ने विशाल मानव श्रंखला बनाई जो विहंगम दृश्य निर्मित कर रही थी। हजारों मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, प्रो. जी.पी. रिछारिया के साथ श्याम किशोर द्विवेदी, सहायक नोडल स्वीप, क्रांति राजौरिया, सहायक प्राध्यापक पीजी काॅलेज, अरुणेश तिवारी, अभय द्विवेदी, परियोजना अधिकारी, नीता श्रीवास्तव, सुमन निगम, प्रियंका सिंह, अमिता सिंह, बरखा मौर्य उपस्थित रहे। आर.के. गौतम, ए.आर. खान, मास्टर ट्रेनर ने वि.वि. के सभागार में विद्यार्थियों को वी.वी. पैट मशीन के बारे में विस्तार से जानकारी दी, एव्हीएम और अन्य जानकारियां भी दी गईं। उन्होंने बताया कि जैसे ही आप अपना वोट देते हैं वैसे ही प्रिंटर पर 7 सेकेण्ड के लिये आपका दिया गया वोट दिख जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को वोट भी डलवाये। इस कार्यक्रम के बाद हस्ताक्षर अभियान के तहत वि.वि. के विद्यार्थियों ने हस्ताक्षर किये। कार्यक्रम के अंत में वि.वि. के एनएसएस प्रभारी डाॅ. महेन्द्र तिवारी और डाॅ. दीपक मिश्रा को कैम्पस एम्बेस्डर का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर वि.वि. के पदाधिकारी और छात्र छात्रायें हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।
AKS University
AKS University, Satna M.P.
Students, belonging to various faculty of AKS University, are given the opportunity to visit industrial places & workshops, which helps them in strengthening their knowledge of theoretical subject. In this series, students from Business studies (MBA & BBA) attended three days training programme, organized by the Angel Broking (Indore), a well known name in field of Stock Broking. During the training, students were trained on various aspects of stock market like trading stocks, equities and derivatives etc.
Shweta Singh and Prakash Sen, who accompanied the students during the programme, told that the main objective of the visit was to enhance the knowledge of students pertaining to various activities of stock market, so that they may increase their employability to work as Manager and Stock Broker in future.
सतना। बेस्ट प्राइवेट युनिवर्सिटी रैंकिंग 2018 में चयनित एकऐस वि.वि. सतना के विभिन्न संकाय के छात्र इण्डस्ट्रियल विजिट के साथ वर्कशाप के माध्यम से विषय को समझते हैं। इसी कड़ी में मैनेजमेंट विभाग द्वारा 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक एंजल ब्रोकिंग इन्दौर में फाइनेंसियल लिट्रेसी सेशन के तहत ट्रेनिंग करवाई गई जिसमें एमबीए और बीबीए के छात्र शामिल रहे। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन समन्वयक श्वेता सिंह और प्रकाश सेन ने किया। उल्लेखनीय है कि एंजल ब्रोकिंग स्टाॅक ब्रोकिंग की प्रतिष्ठित कम्पनी है। यहां आॅनलाइन प्लेटफार्म के तहत ट्रेडिंग स्टाॅक्स, इक्विटीज, डेरीवेटिव्स और अन्य विषयों पर विस्तार से विद्यार्थियों को बताया गया। ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में स्टाॅक मार्केट की विधिवत जानकारी देना है। भविष्य में विद्यार्थी शेयर मार्केट में बतौर मैनेजर और स्टाॅक ब्रोकर बेहतर कार्य कर सकेंगे। इससे विद्यार्थियों का स्टाॅक मार्केट के बारे में ज्ञान भी बढ़ा। विद्यार्थियों ने इस बारे में कहा कि ट्रेनिंग से उन्हें शेयर मार्केट की बेहतर जानकारियां हुईं।
Addressing to new coming students of MSW, Pro-VC-Dr. Harshvardhan said, “social work is a discipline which has been designed for a noble cause as it aims to work for the sake of humanity, plenty of job opportunities, both in government and private sectors, are available for the students of social work”.
Speaking on the occasion, Professor-RN Tripathi advised the students to be more focused on studies to get the better command over subject. Dr. GP Richhariya, Dean-Biotech, said that the Department of social work is set to produce a team of promising professionals who will bring necessary changes in society through their sincere services. Manju Chatergee, HOD-MSW, on this occasion, shared some important information related to syllabus and subject content of the social studies.
सतना। बेस्ट प्राइवेट युनिवर्सिटी रैंकिंग 2018 में चयनित एकऐस वि.वि. सतना के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया जा रहा है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के बी.टेक और डिप्लोमा विद्यार्थियों को योगेन्द्र सिंह राजपूत इण्डस्ट्रियल आटोमेशन की विस्तार से जानकारी दे रहे हैं। 12 अक्टूबर को कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों के समक्ष इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की विभागाध्यक्ष इंजी. रमा शुक्ला ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इण्डस्ट्रियल आटोमेशन से विद्यार्थियों को विषय की विधिवत जानकारी प्राप्त होगी। 13 अक्टूबर को समापन से पूर्व विद्यार्थियों को इण्डस्ट्रियल आटोमेशन के सभी पहलुओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर सभी विद्यार्थियों को इण्डस्ट्रियल आटोमेशन का सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
सतना। बएकेएस वि.वि. सतना के समाजकार्य विभाग में अध्ययनरत नवप्रवेशी विद्यार्थियों को वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजकार्य वास्तव में मानवसेवा का कार्य है। इस संकाय में कार्य के अनेक अवसर हैं। सरकारी और प्राइवेट नौकरियों में असीमित कार्य के मौके हैं। ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने कहा कि आप मन लगाकर पढ़ाई करें और विषय की गहरी समझ पैदा करें जिससे आप बेहतर कार्य कर सकें। बायोटेक डीन डाॅ. जी.पी. रिछारिया ने कहा कि समाजकार्य विभाग भविष्य में होनहार विद्यार्थियों की फौज तैयार करेगा जो समाज को नई दिशा देंगे। विभागाध्यक्ष मंजू चटर्जी ने कार्यक्रम की जानकारी दी और अतिथियों का विद्यार्थियों से परिचय भी कराया। उन्होने एमएसडब्ल्यू के सिलेबस और कार्य अनुभव पर विस्तार से जानकारी दी।
सतना। बेस्ट प्राइवेट युनिवर्सिटी रैंकिंग 2018 में चयनित एकऐस वि.वि. सतना ने भारत सरकार के राष्ट्रपति माननीय रामनाथ कोविंद और साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी मिनिस्टर डाॅ. हर्षवर्धन द्वारा शुभारंभ किये गये कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कराई। साइंस फार ट्रांसफार्मेशन विषय पर आयोजित इंटरनेशनल साइंस फेस्ट 2018 मेगा साइंस टेक्नोलाॅजी एण्ड साइंस एक्सपो लखनऊ में एकेएस वि.वि. द्वारा वि.वि. के एकेडेमिक एक्सिलेंस और वि.वि. में संचालित कोर्सेस के साथ साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर वि.वि. द्वारा किये जा रहे कार्यों को भी रेखांकित किया गया। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।वि.वि. के मार्केटिंग हेड अविनाश मिश्रा, मार्केटिंग मैनेजर अशोक मिश्रा और विश्वदीप पाण्डेय ने विश्वविद्यालय की जानकारियां आगंतुकों को दीं। भारत सरकार के इंटरनेशनल साइंस फेस्ट 2018 कार्यक्रम में निजी वि.वि. विनियामक आयोग के चेयरमैन अखिलेश पाण्डेय जी की गरिमामय उपस्थिति उल्लेखनीय रही। उन्होंने वि.वि. के स्टाल की विजिट की और वि.वि. द्वारा किये जा रहे कार्यों की तारीफ की और वि.वि. को उत्तरोत्तर विकास के लिए शुभकामनाऐं भीं प्रदान कीं।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सेन्ट्रल हाॅल में आईआईटी खड़गपुर के दो विद्यार्थियों ने आकर एकेएस वि.वि. को आईआईटी खड़गपुर के कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया। खचाखच भरे सभागार में बतौर प्रतिनिधि आए छात्रों ने समस्त कार्यक्रमों की जानकारी वि.वि. के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, प्रशासक इंजी. आर.के. श्रीवास्तव और इंजीनियरिंग के सभी फैकल्टीज की उपस्थिति में एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों द्वारा विगत वर्षों में प्राप्त की गई उपलब्धियों की प्रशंसा की और उन्हें आईआईटी खड़गपुर में होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित भी किया। यह कार्यक्रम 1 नवम्बर से 4 नवंबर तक तक होगा।जिसमें एकेएस वि.वि. के 30 विद्यार्थी पतिस्पर्धा करेंगें। इसी कार्यक्रम के बाद एकेएस वि.वि. के विद्यार्थी इंटरनेशनल माइनिंग एक्जिबिशन-2018 कोलकता में फैकल्टीज के मार्गदर्शन में विजिट भी करेंगें।विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी अजीत मेहरा करेंगें।