सतना। एकेएस वि.वि. के सीएस विभाग में गांधी जयंती महोत्वस पर क्विज प्रोग्राम के दौरान एन्ड्राइड बेस्ड स्क्रीन पर एकेएस वि.वि. के 174 स्टूडेन्ट्स ने भाग लिया। गांधी जन्म महोत्वस पर सीएस और आईटी के विद्यार्थियों ने क्विज में पार्टीसिपेशन के दौरान अपना नाॅलेज परखा। क्विज के दौरान गांधीजी के जीवन पर आधारित फिल्म दिखाई गई और प्रश्नों का जवाब देने में लवकुश पाण्डेय, हृतिक ताम्रकार, हर्ष शर्मा, प्रत्यूश और अंकित कुशवाहा अव्वल रहे। एकेएस यूनिवर्सिटी पर आधारित क्विज में अंकित, आशू, अभिषेक, आनन्द और रचित विजेता बने। इन्हें पारितोषिक प्रदान किया गया।
AKS University
AKS University, Satna M.P.
सतना। एकेएस वि.वि.सतना में गांधी जयंती के अवसर पर गाॅधी जयंती सप्ताह मनाया गया जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी पर स्पीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया। उसमें 300 स्टूडेन्ट्स शामिल हुए। गांधी जन्म महोत्वस सप्ताह के अवसर पर सीएस के 23 और आईटी के 17 विद्यार्थियों ने स्पीच में पार्टीसिपेशन किया। स्पीच के पूर्व गांधीजी के जीवन पर आधारित पिक्चर दिखाई गई । व्यंकट क्रमांक 1 के विद्यार्थियों ने वि.वि. में आकर वि.वि. की समस्त जानकारियां प्राप्त कीं। एज्युकेशनल विजिट के दौरान गवर्नमेंट एक्सिलेंस हायर सेकेण्डरी स्कूल व्यंकट 1 के 300 विद्यार्थियों ने वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. जी.के. प्रधान, अखिलेश ए. वाऊ के व्याख्यान से मार्गदर्शन और एज्युकेशनल जानकारियां प्राप्त कीं। स्पीच प्रतियोगिता में नेटवर्क सिक्योरिटी के 23 स्टूडेन्ट्स और आईटी के 17 स्टूडेन्ट्स ने भाग लिया। कार्यक्रम विजय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। फैकल्टी अभिषेक पाण्डेय और गुलाब सिंह ने विद्यार्थियों को वि.वि. की विजिट कराई। स्पीच प्रतियोगिता के विजेता अभिमन्यू सिंह, आई.टी., श्रेया त्रिपाठी और सुमित मिश्रा, सेक्युरिटी शामिल रहे।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के एग्रीकल्चर संकाय में गरिमामय और भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रो.आर.एस.पाठक, प्रो.एस.एस. तोमर और नीरज वर्मा ने देवार्चन और दीप प्रज्जवलन किया इसके बाद विद्यार्थियों ने अतिथियों का रोली चंदन लगाकर ओर पुष्पगुच्छ से सभागार में स्वागत किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय में अध्ययन करने और अपने कॅरियर का निर्माण करने के लिये मेहनत करने की नसीहत दी। इसी दौरान अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी किया गया। रंगारंग कार्यक्रमों में गीतों की लम्बी फेहरिस्त चली। धूमधाम भरे संगीत में शास्त्रीय, वेस्टर्न, पाॅप, जैज, रैप, और मिक्स्ड म्यूजिक के बीच कई कार्यक्रम पेश किये गये। रंगारंग कार्यक्रमों के बीच नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। बी.टेक एग्रीकल्चर से मि. फ्रेशर आदित्य और मिस फ्रेशर श्रेया तिवारी, बेस्ट परफार्मर प्रिंस। डिप्लोमा एग्रीकल्चर से मि. फ्रेशर सागर, मिस फ्रेशर एकता और बेस्ट परफार्मर वैष्णवी चुने गये। इन सभी को ताज पहनाकर इन्हें बधाई दी गई।
Thirty students from Diploma (Mechanical and Electrical) were selected by the Seamless Pipes Limited Maharashtra in a campus drive held here on Saturday. Students were selected on the basis of their performance in written test, group discussion and interview. Informing about it, Director (T&P) told that the selected students will work as “Trainee Engineer” on a salary package of Rs 2 lacs/annum.
Notably, the record of AKS University has been unparallel in providing placement to students as it is evident through the frequent arrival of the companies in University. Selected students have been congratulated by the Management (AKSU) for their success.
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिप्लोमा मैकेनिकल और डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल के 30 विद्यार्थियों का चयन कार्बन एण्ड एलोय सीमलेस पाइप्स महाराष्ट्र सीमलेस लिमि. में हुआ है। विद्यार्थियों का चयन डिप्लोमा ट्रेनी इंजीनियर के पद के लिये किया गया है। कम्पनी के एचआर मैनेजर्स द्वारा लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के पश्चात् सभी विद्यार्थियों का चयन सुनिश्चित किया गया। इन्हें 2 लाख पर एनम पर नियुक्ति दी गई है। एकेएस वि.वि. में नियमित रूप से कैम्पस हा रहे हैं और कैम्पस के माध्यम से विद्यार्थी चयन प्राप्त कर रहे हैं। विद्यार्थियों के चयन पर चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के. पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा, मनोज सिंह और प्राची मिश्रा के साथ वि.वि. के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने विद्यार्थियों को बधाई दी है, सभी विद्यार्थी पनवेल मुम्बई मंे कार्य करेंगे।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक सिविल इंजीनियरिंग विभाग के 15 विद्यार्थियों ने सिविल इंजीनियरिंग फैकल्टी विशुतोष वाजपेयी के मार्गदर्शन में केपटाउन हाइट की कांस्ट्रक्शन साइट की विजिट की। विजिट के दौरान विद्यार्थियों ने आरसीसी एण्ड स्टील स्ट्रक्चर, प्री स्ट्रक्चर कांक्रीट ब्लाॅक, कांक्रीट माइनिंग, पेवर्स ब्लाक्स फार ब्रिक्स, फ्लाई ऐश ब्रिक्स जो पूरे निर्माण कार्य के दौरान प्रयोग हुईं इसके बारे में विश्लेषण के साथ जानकारी प्राप्त की। यहां निर्मित हो रहे 4बीएचके और 2बीएचके फ्लैट्स की विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की। यहां कार्य कर रही कम्पनी डायमण्ड कांस्ट्रक्शन्स प्रा.लि. इन्दौर के इंजीनियर अंकित कुठाल और अजय पयासी के द्वारा समस्त कार्य यहां पर हो रहे हैं। इस विजिट में विद्यार्थियों ने बिल्डिंग निर्माण से संबंधित अन्य कई जानकारियां प्राप्त कीं।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना मिनिस्ट्री आॅफ साइंस एण्ड टेक्नाॅलोजी, भारत सरकार के इंटरनेशलन साइंस फेस्ट-2018 ,मेगा साइंस टेक्नाॅलाॅजी एण्ड साइंस एक्सपो, लखनउ में सहभागिता दर्ज करा रहा है। मेगा साइंस टेक्नाॅलाॅजी एण्ड साइंस एक्सपो,लखनउ में वि.वि. द्वारा वि.वि. की समस्त मूलभूत और एकेडमिक जानकारियाॅ स्टाॅल के माध्यम से प्रदर्शित की जाऐंगी। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी कार्यक्रम में सहभागिता कर रहे हैं। मार्केटिंग हेड अविनाश मिश्रा, अशोक मिश्रा और विश्वदीप पाण्डेय,वि.वि. का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। भारत सरकार के इंटरनेशलन साइंस फेस्ट-2018 कार्यक्रम में भारतवर्ष के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी कार्यक्रम की गरिमा बढाऐंगें। मेगा साइंस टेक्नाॅलाॅजी एण्ड साइंस एक्सपो, लखनउ का शुभारंभ भारत सरकार के साइंस एण्ड टेक्नाॅलोजी मिनिस्टर डाॅ.हर्षवर्धन करेगें। यह एक्सपों 5 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें देश के प्रतिष्ठित 250 से ज्यादा संस्थान
सहभागिता करवा रहे है।