Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18I21DAINIKBHASKAR-1.jpgb2ap3_thumbnail_18I21DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18I21DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_18I21JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_18I21NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_18I21NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_18I21NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_18I21PATRIKA.jpg

Hits: 1497
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20180915-WA0012.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180915-WA0013.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180915-WA0027_20180920-101054_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180917-WA0002.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180918-WA0003.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180918-WA0004.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180918-WA0006.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180918-WA0013.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20180918-WA0014.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी प्रैक्टिकल वर्क एक्सपर्टस के मार्गदर्शन में प्राप्त करके दक्ष होते है इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक,सीएस तृतीय सेमेस्टर के 16 विद्यार्थियों और फैकल्टी मेम्बर मदन मोहन मिश्रा ने आईआईटी दिल्ली की टेककाॅन वर्कशाप मे सहभागिता दर्ज करायी। यह वर्कशाप 15 और 16 सितम्बर को आईआईटी दिल्ली कैम्पस में सम्पन्न हुई। यहाॅ पर छात्रों ने डेबिट कार्ड क्लोनिंग, इंटरनेट आॅफ थिंग्स की उपयोगिता और मशीन लर्निंग के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इस वर्कशाप में आर्टिफीशियल इंटेलीजेन्स के एक्सपर्ट नेसकाॅम डीपटेक क्लब के फाउंडर सुबिंदर खुराना, सायबर सिक्यूरिटी के एक्सपर्ट डायरेक्टर एक्जीक्यूटिव काउंसिल (काउंसिल आॅफ आईएस) रक्षित टंडन, डाटा साइंटिस्ट प्राचार्य आईआईटी, प्रो. अतुल त्रिपाठी, मालपाणी वेंचर के डायरेक्टर एण्ड फाउंडर डाॅ. अनिरुद्ध मालपाणी, सेमसंग के डायरेक्टर, आईओटी और ब्लाॅक चेन एक्सपर्ट विनीत पाॅलीवाल भी शामिल हुये। विद्यार्थियों ने चर्चा में बताया कि उन्हें यह वर्कशॅाप कॅरियर के लिहाज से अत्यंत अहम लगी।

Hits: 1428
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18I20DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18I20HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_18I20JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_18I20NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_18I20PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_18I20STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1461
0

b2ap3_thumbnail_BT-1.JPGb2ap3_thumbnail_bt2_20180922-051257_1.JPGb2ap3_thumbnail_bt3_20180922-051258_1.JPGb2ap3_thumbnail_bt5.jpgb2ap3_thumbnail_bt6_20180922-051308_1.JPGb2ap3_thumbnail_bt7_20180922-051312_1.JPGb2ap3_thumbnail_bt8_20180922-051316_1.JPGb2ap3_thumbnail_bt9.JPGb2ap3_thumbnail_bt9.JPGb2ap3_thumbnail_bt10.JPGb2ap3_thumbnail_bt11.JPGb2ap3_thumbnail_bt12.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में जैसे ही अलसभरी आवाज में ‘खूबसूरत से इक पल का किस्सा बन जाता है, जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है पर्दे के कैनवास पर उतरा वैसे ही आदर,अभिनंदन,आभार,नमस्कार की परंपरा के बीच फ्रेशर्स पार्टी बायोटेक 2018 नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए कभी न भूलने वाला मंजर बन गई। आशाओं, आकांक्षाओं से भरे रंगारंग कार्यक्रमों के बीच यादगार महफिल के बीच सभी ने इसे फ्रेशर्स के लिए यादगार लम्हा बताया। एंकर्स अमित, अक्षिता,सत्यम और मानसी ने कार्यक्रमों की नैया को अपने लफ्जों की शानदार बानगी से एक छोर से दूसरे किनारे तक पहुॅचाया।आदाब,शस्रियाकाल,हलो एण्ड वेरी वार्म वेलकम टू आॅल से सभी का ध्यानाकर्षण कराया गया। वेरी वार्म वेल्कम के बाद आराधना प्रस्तुत हुई। गजानन आराधना ‘वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभः, निर्विध्नं कुरुमेदेव सर्वकार्येषु सर्वदा’ की मनोहारी आध्यात्मिक लौ के बीच कार्यक्रमों की गंगा की अनुपम शुरुआत हुई। आसमान में छाई गुलाबी,लाल रक्तिम प्रकाश किरणों के बीच से छन-छन कर आते गुलदस्ते के कार्यक्रम फ्रेशर्स पाटभर्् को अलग आसमान पर ले गए। जहाॅ खुशी थी,अपने पल थे,अपने जीने का अंदाज था,जो भी है बस यही एक पल है के साथ सभी खुशियों के गलीचे पर बैठे पलों का लुत्फ लेते रहे। सेजल की टीम ने नृत्य का प्रस्तुतिकरण किया। अविश्वसनीय पलों के गवाह बने एंकर्स ने कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में आभास गीत से समां बांधा। अश्विनी, अंकिता पुष्पेन्द्र ,सेजल ने नृत्य गीत से सम्मोहन सा किया। टीचर्स के लिये आयोजित गेम्स में सभी स्टूडेंट्स ने जमकर फन किया। बलून बस्टर में अमित और अक्षिता ने बाजी मारी। म्यूजिकल चेयर्स और स्टैच्यू डांस कार्यक्रम के खास सेगमेंट रहे। प्रेरणा ने अपने नृत्य से सभी को सम्मोहित किया। मीनाक्षी सोनी ने कार्यक्रम का बेस्ट परफार्मेंस दिया। हिपहाॅप ग्रुप ने शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में मि. फ्रेशर, मिस फ्रेशर, मि. पार्टी, मिस पार्टी के चयन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सभी टीचर्स का सम्मान किया गया और फ्रेशर्स को वि.वि. की परम्पराओं से सीनियर्स ने अवगत कराया। सभी सीनियर्स ने जूनियर्स से कहा ‘‘ न संघर्ष न तकलीफ तो क्या मजा है जीने में, बडे-बडे तूफान थम जाते है ,अगर आग लगी हो सीने में... इसी के साथ करवाॅ अपने सफर के अंत की तरफ खुश्नुमाॅ एहसासेां के साथ आगे बढ. चला।

इनकी उपस्थिति रही गरिमा की द्योतक
फ्रेशर्स पार्टी बायोटेक-2018 के कार्यक्रम के दौरान प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन श्रीवास्तव, ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, बायोटेक विभाग के डीन डाॅ. जी.पी. रिछारिया, विभागाध्यक्ष डाॅ. कमलेश चैरे, डाॅ. अश्विनी वाऊ ,डाॅ. दीपक मिश्रा, डाॅ. समित कुमार, रेनी निगम, कीर्ति समदरिया, माही चैरे, श्रेयांश परसाई, संध्या पाण्डेय, धीरेन्द्र मिश्रा, मोनिका सोनी, सौरभ सिंह, विवेक अग्निहोत्री, अर्पित श्रीवास्तव, की उपस्थिति में माॅ वीणापाणि की पूजा अर्जन करके दीप प्रज्वलित किया गया। आराधना के पश्चात काय्रक्रम आगे बढा।
इन विद्यार्थियों का रहा विशेष योगदान
फ्रेशर्स पार्टी बायोटेक-2018 के समस्त कार्यो के सुलभ संचालन में निहार रंजन, अनामिका सिंह, श्वेता ताम्रकार, सौम्या रजक, ईशान, विशाल, आकृति, प्रतीक्षा, अंबिकेश, निर्मल, सुधीर, विशाल, विजय, विवेक, शुभम, सुरेन्द्र, महेश, हरनीत और काजल तिवारी का विशेष योगदान रहा।

Hits: 1536
0

b2ap3_thumbnail_ut1.JPGb2ap3_thumbnail_ut2.JPGb2ap3_thumbnail_ut3.jpgb2ap3_thumbnail_ut6.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सतत् शिक्षा केन्द्र, सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी विभाग और अल्ट्राटेक सीमेन्ट, इंजीनियर की पसंद द्वारा आयोजित महिला शिल्पकार कौशल विकास नामक एक अहम कार्यक्रम कई उद्देश्यों के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिला शिल्पकारों को सम्बोधित करते हुए वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि छोटा काम भी छोटा नहीं होता, हुनरमंद हमेशा वक्त की नजाकत को पहचानते हैं और समय की मांग के अनुसार अपने काम में तत्परता से नई चीजों को शामिल करते हैं, जो उनके काम को अधिक पैना, अधिक धारदार, अधिक प्रोफेशनल बनाता है, जिससे उन्हें कार्य के बदले मिलने वाला मुनाफा भी बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि महिला शिल्पकार आज छपाई, शटरिंग, वाॅल मेकिंग, टाइल्स और अन्य कार्य पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर करती हैं और वे यह कार्य इसलिये कर पाती हैं क्योंकि उनमें सीखने, समझने और कार्य को करने की ललक होती है। वि.वि. के प्रतिकुलपति प्रो. आर.एस. त्रिपाठी ने महिला शिल्पकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग को यहां देखकर खुशी के साथ साथ विकास का नजरिया भी दिख रहा है। कार्यक्रम को अदिश मोदी, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, महाकौशल ने सम्बोधित करते हुए बताया कि अल्ट्राटेक सीमेन्ट, बिरला समूह का वेंचर है, अल्ट्राटेक सीमेन्ट बढ़िया गुणवत्ता का निर्माण, तकनीकी मजबूती, समय पर जरूरी चीजें करना इन सब चीजों के लिये जाना जाता है । अल्ट्राटेक 36 देशों में कार्यक्रम संचालित हैं। कार्यक्रम में विनय चैरसिया, संयोजक, क्षेत्रीय अधिकारी? तकनीकी सेवा विभाग अल्ट्राटेक, एकेएस वि.वि. के सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी के डायरेक्टर प्रो. जी.सी. मिश्रा, सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी के फैकल्टी प्रो. भट्टाचार्जी उपस्थित रहे। कार्यशाला में प्रधानमंत्री कौशल विकास की तर्ज पर महिला शिल्पकार कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सतना, रीवा, मैहर, रामनगर, चित्रकूट, सीधी से 75 से ज्यादा महिला शिल्पकारों ने निर्माण की गुणवत्ता पर जानकारी प्राप्त की तत्पश्चात् एकेएस वि.वि. की उन्नत लैब में सही गुणवत्ता जानी। साइट विजिट के दौरान उन्होंने एकेएस वि.वि. के प्रांगण में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का इंजीनियर्स के मार्गदर्शन में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के अंत में सभी महिला शिल्पकारों का कार्यक्रम में आने के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें महिला शिल्पकार कौशल सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस मौके पर वि.वि. के सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी के सभी टीचर्स उपस्थित रहे।

Hits: 1517
0

b2ap3_thumbnail_p-p1.JPGb2ap3_thumbnail_ph-1.JPGb2ap3_thumbnail_ph2.jpgb2ap3_thumbnail_ph3_20180919-064507_1.JPGb2ap3_thumbnail_ph4.jpgb2ap3_thumbnail_ph11.JPGb2ap3_thumbnail_ph12.JPGb2ap3_thumbnail_pharma22.JPGb2ap3_thumbnail_ppp1.JPGb2ap3_thumbnail_ppp1.JPGb2ap3_thumbnail_ppp4.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. के फार्मेसी विभाग में टीचर्स डे के साथ फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। अ न्यू बिगिनिंग शुड बी सेलीब्रेटेड, लेट योर सेल्फ बी नोन टू योर पीर, सो कम फारवर्ड एण्ड रिवील योर सेल्फ एण्ड रिवील योर सेल्व्स विद म्यूजिक, फूड एण्ड मोर फन। सबसे पहले एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा फार्मेसी हेल्थ से जुड़ा फील्ड है, नई चीजें और इनोवेशन ही इसकी पहचान है। उन्होंने बताया कि वि.वि. में कई महत्वपूर्ण कार्य अंजाम दिये जा रहे हैं, जैसे व्यवनप्रास चाॅकलेट फार्म में, यह सचमुच इनोवेटिव कार्य है। बच्चो को च्यवनप्राश पसंद नहीं है पर चाॅकलेट पसंद है, इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने कहा कि एकेएस वि.वि. का नाम अब प्रदेश की सरहदों से आगे बढ़कर देश में जा रहा है। कुछ वर्षों में यह विदेशों में भी जाना जायेगा। उन्होंने रिसर्च की वकालत करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभा प्रोत्साहित हो और हर 15 दिन में वह किसी न किसी विषय पर पेपर प्रजेंट करे। ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने कहा कि टीचर्स रिलीजन इज टीचिंग एण्ड स्टूडेंट रिलीजन इस स्टडी। उन्होने इस मौके पर डाॅ. राधाकृष्णन जी को याद किया। डीन बायोटेक प्रो. जी.पी रिछारिया ने कहा कि पढ़ने के लिये समर्पण की आवश्यकता है। डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने कहा कि जिन सपनों को लेकर आप वि.वि. में आये हैं उन्हें पूरा करवाने की जिम्मेदारी हमारी है, आप अध्ययन में ध्यान लगायें। इस मौके पर डाॅ. मधु गुप्ता, प्रिया द्विवेदी, प्रदीप त्रिपाठी, प्रदीप सिंह, मनोज द्विवेदी, दीपक नागवंशी, सुमित कुमार पाण्डेय, काजल द्विवेदी, नवल सिंह, अंकुर अग्रवाल, प्रियंका नामदेव और प्रियंका गुप्ता का फार्मेसी के विद्यार्थियों ने पुष्पगुच्छ और मोमेंटो देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में कभी थाप लगाई जोरों की कभी सहलाकर आराम दिया - श्रद्धा नवत गुरु वंदना छात्र अमन ने प्रस्तुत की। कार्यक्रमों की कड़ी में कुल 56 कार्यक्रमों से सभागार गुलजार हुआ जिन्हें ऋषभ, आदित्य, रिंकी, ज्ञानेश्वर, तस्नीम, रागिनी, अंकिता, शिखा, प्रतिमा, शिव, शिवांगी, विवेक, राहुल, विनीत, शीवेन्द्र, शिव प्रकाश, रागिनी, पुष्पेन्द्र, अंकिता, आशीष, प्रतिमा, आदर्श, रितु, कल्याण, शिवशंकर, अर्पित, अंकित, भावना, पूनम, शिवानी, प्राची, शुभम्, नेहा, आकांक्षा, अजय, अंजली, साक्षी, ज्योति, नम्रता, रवि, मृगेन्द्र, स्वाती, आकांक्षा, अभय ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उपस्थितजनों का मन मोहा। फ्रेशर्स पार्टी में जूनियर्स और सीनियर्स ने मिलकर कार्यक्रमों के गुलदस्ते को पेशकर इसे यादगार बनाया। कार्यक्रम में मिस फ्रेशर्स पार्टी मिस्टर फ्रेसर,मिस्टर पार्टी,मिस पार्टी इत्यादि पुरस्कार प्रदान किए गए।

Hits: 1714
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_ph-1_20180928-053317_1.JPGb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_ph2_20180928-053319_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_ph3_20180919-064507_1_20180928-053320_1.JPGb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_ph4_20180928-053321_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_ph12_20180928-053322_1.JPGb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_pharma22_20180928-053323_1.JPGb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_p-p1_20180928-053324_1.JPGb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_ppp1_20180928-053325_1.JPGb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_ppp4_20180928-053326_1.JPG

Pharmacy Department (AKSU) on Wednesday organized a fresher’s party for the new coming students which was full of the activities on the themes like “A  new beginning should be celebrated”, “let yourself be known to your peer”, “so come forward and reveal yourself” and “reveal yourselves with music” etc.  Er. Anant Soni, who was present on the occasion, motivated the new comers through his words, and said that the field of pharmacy demands the innovation, so pull your socks to become more innovative in future.

 Highlighting the reputation of AKS University, Pro VC-Dr. Harshvardhan said that the fame of University is now crossing the boundaries, and now it is a well known name in field of higher education. Emphasizing on the need of research, he said that the talent of the students must be brushed up, and it should be mandatory for the students to give paper presentation in an interval of 15 days.

Interacting with the students, Professor G P Richhariya said that the dedication and discipline play an important role in student’s life.  Dr. Surya Prakash Gupta said that the responsibility of realizing your dream is now in our shoulders but you need to be focused on your studies.

The function got the colours through the variety of cultural programmes, and at the end, students were selected for the crown of Mr. Fresher, Mrs. Fresher, Mr. Party and Miss Party.

Hits: 2008
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18I19DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18I19DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_18I19HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_18I19JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_18I19KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_18I19NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_18I19NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_18I19RAJEXPRESS.jpg

Hits: 1551
0

b2ap3_thumbnail_ut1_20180925-085425_1.JPGb2ap3_thumbnail_ut2_20180925-085428_1.JPGb2ap3_thumbnail_ut3_20180925-085430_1.jpgb2ap3_thumbnail_ut6_20180925-085434_1.JPG

Cement Technology Department of AKS University, joining the hands with ‘Satat Shiksha Kendra’ and ‘Ultratech Cement’, organized a programme titled “Mahila Shilpkar Kaushal Vikas” on Tuesday, which was attended by the top officials of cement industries. Speaking on the occasion, Er. Anant Soni said that the skilled person understands the “need of hour” and accordingly, changes the plan and his way of working. “The attitude like this helps him in transforming into a good professional, and leads him to success, now a days Mahila Shilpkars are rubbing the shoulders with their male counterparts, and are involved in various activities like shuttering, wall making and tiles fitting, and it’s been possible because of their passion for learning”, he added.

Interacting with Mahila Shilpkars, RS Tripathi, Pro-VC (AKSU) said, “Yours presence is giving me the pleasant surprise associated with a sense of satisfaction.”

 Adish Modi, who is the regional Director of Ultra tech cement, also interacted with the audience during the function. During the programme G.C. Mishra (Director, Cement Technology), Professor Bhattacharya and the faculty members of cement technology department were present. At the end of the function, “Kaushal Vikas Certificates” were distributed to Mahila Shilpkars, and they were extended thanks for making presence in programme.

Hits: 1841
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18I18DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18I18JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_18I18NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_18I18PATRIKA.jpg

Hits: 1596
0