एकेएस वि.वि. के सीएस विभाग में फ्रेशर्स पार्टी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1414
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा भव्य, शानदार और अविस्मरणाीय फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन नवप्रवेशी स्टूडेन्ट्स के लिये किया गया। फ्रेशर्स पार्टी का शुभारंभ 5 बीसीए स्टूडेंट प्रियंका पटेल द्वारा माँ वीणा पाणी की आराधना, देवार्चन और अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर और टीका लगाकर किया गया। अतीत की बातों को अतिथियों ने जब बताया तो विद्यार्थियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उसका स्वागत किया। अभिषेक सोनी 1 बीटेक, फलक खान और केशांगी राय ने ड्यूएट डांस, लक्ष्मण गौतम ने सोलो सिंगिंग से मंच की गरिमा के अनुकूल गीत प्रस्तुत किये। अन्य कार्यक्रमों में विनीता, आनन्द, श्रुति, विवेक, साक्षी, प्रशांतिका, शालिनी, काजल, ऋषभ, और ऋचा साहू ने खूबसूरत प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष अखिलेश ए. वाऊ के साथ समस्त फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम मि. फ्रेशर अभिजीत,प्रान्सू,आशीष और मिस फ्रेशर श्रुति,अंकिता,,योगबाला,वैष्णवी चुने गए मि. पार्टी आनंद और मिस पार्टी प्रिया का चयन करके टीचर्स द्वारा ताज पहनाया गया। यह फ्रेशर पार्टी जूनियर्स और सीनियर्स के लिये कभी न भूलने वाली फ्रेशर्स पार्टी बन गई।