AKS University
AKS University, Satna M.P.
AKS University got one more feather in its cap when it received the “Excellent University Award-2018” in a grand function organized in capital Bhopal on Tuesday. The function was organized by the MP, Private University Regulatory Board to celebrate its 10th Foundation Day, where RS Tripathi, Pro-VC (AKSU) received the prestigious award on behalf of AKS University. In other categories, Dr. Kamlesh Chaure, HoD, Biotechnology (AKSU) was conferred the “Excellent Teacher Award” while AKS students named Riya Khilwani (Biotech), Akansha Pandey (Dept.of Basic Science) and Pramod Dwivedi (Dept. of Mining Engineering) received “Best Students Award” with medals and certificates.
Hailing the efforts of AKS University, Akhilesh Pandey (President, Regulatory Board) said that the AKS University, due to its academic excellence, has been able to secure a thumping position among the best private Universities of India. He, on behalf of Regulatory Board, wished AKS University “all the best” with expectation that it will continue with its endeavour to achieve academic excellence in future as well. On this occasion, VC-Institute of Law, Vijay Kumar; President CG Regulatory Board, Anjani Shukla; HP Private University Regulatory Board, K K Katoch; VCc and Pro-VCs of many Universities were present to make the programme a successful and memorable one.
सतना। एकेएस वि.वि. सतना को म.प्र. निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के 10वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में म.प्र. के उत्कृष्ट वि.वि. 2018 के रूप में चयनित किया गया। 21 अक्टूबर को आयोग का 10वाँ स्थापना दिवस समारोह 2018 भोपााल में आयोजित हुआ। एकेएस वि.वि. की तरफ से यह अवार्ड वि.वि. के प्रतिकुलपति प्रो. आर.एस. त्रिपाठी ने ग्रहण किया। आयोग के कार्यक्रम के दौरान डाॅ. कमलेश चैरे, विभागाध्यक्ष, बायोटेक्नोलाॅजी को एकेएस वि.वि. के उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। वि.वि. के 3 छात्रों रिया खिलवानी, डिपार्टमेंट आॅफ बायोटेक्नोलाॅजी, आकांक्षा पाण्डेय, डिपार्टमेंट आॅफ बेसिक साइंसेस और प्रमोद द्विवेदी डिपार्टमेंट आॅफ माइनिंग इंजीनियरिंग को बेस्ट स्टूडेंट के रूप में चयनित करते हुए मेडल के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्रदान करते हुए निजी वि.वि. विनियामक आयोग के अध्यक्ष प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि एकेएस वि.वि. निजी विश्वविद्यालयों में अपना नाम निरंतर एकेडेमिक एक्सिलेंस की वजह से आगे रख रहा है। आयोग की तरफ से उन्होंने वि.वि. की निरंतर प्रगति की कामना की। एकेएस वि.वि. की तरफ से डाॅ. दीपक मिश्रा और प्राची सिंह के मार्गदर्शन में 30 विद्यार्थियों के समूह ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर प्रो. विजय कुमार, कुलपति, इंस्टीट्यूट आॅफ लाॅ, भोपाल, प्रो. अंजनी शुक्ला, छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग अध्यक्ष, प्रो. के.के. कटोच, हिमांचल प्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग अध्यक्ष के साथ मध्यप्रदेश के सभी निजी विश्वविद्यालयों के कुलपति, प्रतिकुलपति और कुलसचिवों की गरिमामय उपस्थिति के साथ डाॅ. स्वराज पुरी, सदस्य प्रशासनिक, डाॅ. के.पी. साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी और विशिष्टजन, शिक्षाविद् और गणमान्यजन उपस्थित रहे। यहां प्रदेश के लगभग सभी निजी विश्वविद्यालयों के 50 से ज्यादा छात्रों को सम्मानित किया गया। सभी पुरस्कार मुख्य अतिथि प्रो. सी.आर. राव, कुलपति बरकतउल्ला वि.वि. भोपाल एवं विशेष अतिथि डाॅ. अंजनी शुक्ला, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग रायपुर द्वारा प्रदान किये गये। इसके पूर्व वि.वि. को बेस्ट युनिवर्सिटी इन आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर 2018, लीडिंग युनिर्सिटी इन सेंट्रल इंडिया 2018, इंडिया टुडे द्वारा इंडियाज बेस्ट प्राइवेट युनिवर्सिटी में 27वीं रैंक भी हासिल हो चुकी है। म.प्र. निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग द्वारा दिये गये म.प्र. के उत्कृष्ट वि.वि. पुरस्कार से वि.वि. में हर्ष का माहौल है।
सतना। ईस्ट जोन इंटरयुनिवर्सिटी नेशनल गेम्स 2018-19 केआईआईटी भुवनेश्वर में आयोजित हो रहा है। एकेएस वि.वि. सतना की स्पोटर््स टीम केआईआईटी भुवनेश्वर में आयोजित नेशनल युनिवर्सिटी गेम्स में सहभागिता दर्ज करा रही है। विभिन्न खेलों में बैडमिंटन, वाॅलीबाल, बास्केटबाल की टीम वि.वि. परिवार की शुभकामनाओं के साथ अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है। इसी कड़ी में एकऐस वि.वि. की वाॅलीबाल पुरुष वर्ग की टीम ने एचआरडी युनिवर्सिटी की टीम को पहले राउण्ड में शिकस्त दी। एकेएस वि.वि. की टीम का दूसरे राउण्ड में पहुंचना वि.वि. के लिये खुशी का लम्हा रहा है। एकेएस वि.वि. बास्केटबाल पुरुष वर्ग की टीम ने डिबरूगढ़ युनिवर्सिटी को मैच में हराने के बाद दूसरे दौर में अपना स्थान सुनिश्चित किया। वाॅलीबाल और बास्केटबाल के दूसरे राउण्ड के मैच ज्यादा प्रतिस्पर्धी और कड़े होने की उम्मीद के बीच एकेएस वि.वि. के स्पोर्ट्स आफीसर ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें अपना सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने की नसीहत दी। वि.वि. के पदाधिकारियों ने इंटरयुनिवर्सिटी नेशनल टूर्नामेंट 2018-19 में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी हैं।