माॅरिशस में एकेएस करेगा शिरकत
‘‘नेशनल एम.पी. टेक्निकल एक्सीलेंस एज्यूकेशन समिट एंड एवार्ड-2014’’ के विजेताओं एकेएस वि.वि. एवं अन्य को 23 एवं 24 जुलाई, 2014 को माॅरिशस में आयोजित एन.टी.ए.- आई.सी.टी वल्र्ड कम्यूनिकेशन समिट एंड एवार्ड-2014 के लिए नामांकित किया गया है। चयनित संस्थानों को यह एवार्ड डाॅ. हेमा डाॅन टोरे सेक्रेटरी जनरल, इंटरनेशन टेलीकाॅम यूनियन जिनेवा और प्रो. टिन उन विन सी.ई.ओ. काॅमन वेल्थ टेलीकाॅम आर्ग0 यू.के. एवं भारत के सूचना प्रसारण एवं आई.टी. मंत्री के द्वारा 23 एवं 24 जुलाई को माॅरिशस में एवार्ड प्रदान किये जायेगे। सी.एम.ए.आई. एसोसिएशन आॅफ इंण्डिया महत्वपूर्ण प्रीमियर और अग्रणी गैरलाभकारी प्रोमोशन संस्थान है।
विश्वविद्यालय को मिल रही हैं शुभकामनाऐं
एकेएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री बी.पी. सोनी, कुलपति डाॅ. अशोक कुमार, प्रतिकुलपति प्रो. भूषण दीवान, समस्त शैक्षणिक स्टाॅफ एवं विद्यार्थियों को बधाई संन्देश मिल रहे है। भोपाल मे ‘‘नेशनल एम.पी. टेक्निकल एक्सीलेंस एज्यूकेशन समिट एंड एवार्ड-2014’’ एवार्ड ग्रहण करते हुए इंजी. राजेश मोदी जी ने विश्वविद्यालय की ओर से सभी का धन्यवाद दिया इस मौके पर एकेएस यूनि. के चेयरमैन अनंत सोनी ने कहा कि हमे अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित रहने की वजह से एवार्ड मिला इसमे वि.वि. से जुडे सभी विभागों का अतुलनीय योगदान रहा।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के सभागार में ‘‘विश्व भूख दिवस 2014’’ के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी थीम ‘‘लोगों को सशक्त बनाने एवं भूख समाप्त को बढ़ावा’’ रखी गयी। इसी परिपेक्ष्य एवं उद्देश्य के तहत एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं पर्यावरण विभाग के डाॅ. महेन्द्र तिवारी ने संगोष्ठी में बताया कि लगभग 20 हजार लोग एक दिन में भूख एवं गरीबी के कारण अपनी जान गवां देते हैं। जिसमें से 10 प्रतिशत लोग अकाल की वजह से मरते हैं। विकासशील देशों में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में कुपोषण एवं भुखमरी के कारण जानें जाती हैं। भुखमरी के मुख्य कारण गरीबी, अव्यवस्थित अर्थव्यवस्था, जलवायु परिवर्तन इत्यादि हैं। इस आयोजन का मुख्य उद््देश्य यह है कि हमें गरीबी समाप्त एवं नियंत्रित करने के लिये समाधान खोजने की जरूरत है। इन महत्वपूर्ण जानकारियों से विद्यार्थियों के रू-ब-रू करवाया गया
एकेएस के एमएसडब्ल्यू के छात्रों ने किया बाल न्यायालय का भ्रमण
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के एमएसडब्ल्यू के छात्रों ने शोध कार्य हेतु रीवा स्थित बाल सर्वेक्षण गृह का भ्रमण किया। बाल न्यायालय में भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने संस्थान के सभी कर्मचारियों एवं उनके कार्यों की व्यवस्थित एवं क्रमबद्ध जानकारियां हासिल की। विद्यार्थियों ने सर्वेक्षण गृह के उद्देश्य व वर्तमान समय में प्रदेश में संचालित संर्वेक्षण गृहों का ब्यौरेवार विवरण लिया। भ्रमण की अगली कड़ी में सर्वेक्षण गृह के अधीक्षक जीतेन्द्र गुप्ता ने संस्थान में आये बालकों को मिलने वाली सुख-सुविधाओं व उनकी न्यायालयीन व्यवस्था के बारे में विस्तारपूर्वक विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की तथा समाजकार्य के छात्रों को भविष्य में आगे आकर समाज में ऐसे बालकों को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने में कार्य तथा कैरियर बनाने की बात कही। उपरोक्त शोध कार्य में एकेएस यूनिवर्सिटी के समाजकार्य के डीन व प्रति कुलपति प्रो. भूषण दीवान के मार्गदर्शन तथा प्रो. राजीव सोनी व प्रो. भावना मिश्रा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
मध्यप्रदेश’’ का प्रेस्टीजियस एवार्ड
‘‘नेशनल टेक्निकल एक्सीलेंस एज्यूकेशन समिट एंड एवार्ड-2014 में एकेएस एक्सीलेंस’’
सतना। 27 मई को भोपाल में सी.एम.ए.आई एसोसिएशन आॅफ इण्डिया और एम.पी. प्राइवेट यूनिवर्सिटी रेग्यूलेटरी कमीशन द्वारा ‘‘नेशनल टेक्निकल एक्सीलेंस एज्यूकेशन समिट एंड एवार्ड-2014’’ का भव्य आयोजन करके एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के एडवाइजर टू चांसलर इंजी. राजेश मोदी एवं एकेएस के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी को ‘‘एक्सीलेंट प्राइवेट यूनिवर्सिटी इन मध्यप्रदेश एवार्ड-2014’’एवार्ड प्रदान किया गया। सेरेमनी कार्यक्रम ए.आई.सी.टी.ई., ए.आई.यू.ए., भारत सरकार विभिन्न इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किया गया।
एकेएस का वल्र्ड कम्यूनिकेशन समिट एंड एवार्ड-2014 के लिए चयन
‘‘नेशनल टेक्निकल एक्सीलेंस एज्यूकेशन समिट एंड एवार्ड-2014’’ के विजेताओं को 23 एवं 24 जुलाई, 2014 को माॅरिशस में आयोजित एन.टी.ए.- आई.सी.टी वल्र्ड कम्यूनिकेशन समिट एंड एवार्ड-2014 के लिए नामांकित किया गया है। चयनित संस्थानों को यह एवार्ड डाॅ. हेमा डाॅन टोरे सेक्रेटरी जनरल, इंटरनेशन टेलीकाॅम यूनियन जिनेवा और प्रो. टिन उन विन सी.ई.ओ. काॅमन वेल्थ टेलीकाॅम आर्ग0 यू.के. एवं भारत के सूचना प्रसारण एवं आई.टी. मंत्री के द्वारा 23 एवं 24 जुलाई को माॅरिशस में एवार्ड प्रदान किये जायेगे। सी.एम.ए.आई. एसोसिएशन आॅफ इंण्डिया एपेक्स प्रीमियर एंड फारमोस्ट नोनप्रोफिटेड प्रोमोशन आर्गनाईजेशन है।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी न सिर्फ विद्वाथर््िायों मे एकेडमिक उन्नति के प्रति प्रतिबद्व है बल्कि सांस्कृतिक,आध्यात्मिक व सामाजिक गतिविधियों के साथ ही हर सरोकार से विद्यार्थी भिज्ञ हो सभी विशयों से परिचय करवाने की दिषा में कैम्पस में कार्यक्रम आयोजित होते है जिससे विद्वार्थी की सर्वागीण विकास सुनिष्चित होता है इसी परिप्रेक्ष्य व उद्वेष्य के तहत सभागार में ‘‘वल्र्ड म्यूजियम डे‘‘ सेलीब्रेट किया गया। इस मौके पर संगोश्ठी मे चर्चा की गई कि काॅमनवेल्थ डे क्यो सेलिबे्रट किया जाता है और दिवस की प्रासंगिकता क्या है सभागार में उपस्थित विद्वार्थियों को बताया गया कि वैष्विक बेटन रिले क्या है इसी के साथ अन्य पहलुओं पर भी चर्चा हुई। काॅमनवेल्थ की ऐतिहासिक समृद्वि पर भी संगोश्ठी मे चर्चा की गई। भारत में कामनवेल्थ डे की ग्लोबल सोच की जानकारी दी गई । ।समाजकार्य विभाग की इस संगोश्ठी में प्रोफेसर राजीव सोनी ने महत्वपूर्ण जानकारियों से विद्वाथियों को रुबरु करवाया।