Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_14f27.jpgb2ap3_thumbnail_14f27_1.jpg

 एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के बायोटेक विभाग में एमएससी बायोटेक के विद्यार्थियों ने कम लागत का आधुनिक उन्नत बैच फरमेंटर का निर्माण सफलतापूर्वक किया है। इस महत्वपूर्ण रिसर्च को सम्पन्न करने में एमएससी बायोटेक के विद्यार्थी ज्योति पाण्डेय, ज्योत्सना पाठक, रामजी, लक्ष्मण सोनी, मोनिका सोनी, रेखा विश्वकर्मा इत्यादि थे। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन बायोटेक विभाग मे कार्यरत प्रो. (डाॅ.) मनोज कुमार घोष द्वारा किया गया जो कि आईआईटी रुड़की में रिसर्चर रहे हैं। इस उन्नत फरमेंटर द्वारा अब विभाग में महत्वपूर्ण बैक्टीरिया पर रिसर्च होगी जो कि भविष्य में बायोफर्टिलाइजर, बायोपेस्टिसाइट्स एवं बायो डीजल बनाने का कार्य सम्भव हो सकेगा। विदित है एकेएस विश्वविद्यालय यह फटिलाइजर सतना जिले के किसानों को अति कम दर में उपलब्ध करवायेंगे। जिससे कृषि पैदावार में वृद्धि होगी। इस अवसर पर एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के डीन लाइफ साइंस आरपीएस धाकरे, डाॅ. कमलेश चैरे, डाॅ. मनोज कुमार घोष इत्यादि उपस्थित रहे। चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने छात्रों की सफलता पर शुभकामनाएं दी हैं।

Hits: 2197
0

Posted by on in AKS in News Papers

Hits: 2439
0

विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के सभागार में 23 एवं 24 जून को ओपन मेगा जाॅब फेयर का आयोजन किया गया। इसमें सतना एवं आसपास के क्षेत्र में विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा परखने का बड़ा मंच मिला। जिसमें विद्यार्थियों ने भारी उत्साह से सहभागिता दर्ज कराई। मेगा जाॅब फेयर में एशियन पेन्टस, ट्रिविम, इंडिया मार्ट एक्सट्रा मार्ट, जैसी भारत की नामचीन कंपनियों ने अभ्यार्थियों के तीन स्तरीय नाॅलेज को परखा। कंपनियों के एच.आर. मैनेजर्स ने एकेएस के आयोजन की तहे दिल से सराहना की।

एकेएस में नई उम्मीदों का जाॅब फेयर

रीवा, सतना, पन्ना, कटनी, जबलपुर, अमरपाटन, मैहर इत्यादि जगहों से आए विद्यार्थियों ने मेगा जाॅब फेयर के पहले दिन विद्यार्थियों का एप्टीट्यूट टेस्टएवं ग्रुप डिस्कशन दिया जबकि दूसरे दिन पर्सनल इंटरव्यू कंन्डक्ट हुए। मेगा जाॅब फेयर में एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के साथ-साथ स्थानीय काॅलेजेस एवं संस्थानों के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया। आस-पास के विद्यार्थियों को मिलाकर लगभग 1100 विद्यार्थियों ने जाॅब फेयर में भाग लिया।

होगा फाइनल सलेक्शन

मेगा जाॅब फेयर के सम्पन्न होने पर कंपनियों के अधिकारियों ने बताया कि विद्यार्थियों को शार्ट लिस्टेड किया गया है। जिनमे अभिषेख गौतम,हीना गुप्ता,दिव्या नेमा,कीर्ति गुप्ता,वर्शा सिंह,षर्मिला सिंह,मेनका तिवारी,श्रितिका दीक्षित का चयन किया गया। विद्यार्थियों को कंपनियों की विभिन्न शाखाओं में रिक्यूट किया जाएगा। चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विद्यार्थियों को उत्साह से जाॅब फेयर में भाग लेने के लिए बधाई देते हुए चयन के लिए शुभकामनाऐं दी है।

इनकी रही विषेश भूमिका

Hits: 2140
0

 

 

 

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में संचालित बी.काॅम आनर्स (सीएसपी) प्रथम वर्ष के 80 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सीएस फाउन्डेशन की परीक्षा उत्तीर्ण की है। यूनिवर्सिटी में बी.काॅम आनर्स (सीएसपी) और बी.काॅम आनर्स (सीएपी) का ऐसा कोर्स तैयार किया है जो विद्यार्थियों को तीन साल के अध्ययनकाल में ही डिग्री के साथ सीए, सीएस, सीएनपी जैसी परीक्षाओं को आसानी से उत्तीर्ण करने योग्य बनाएगा। इस पाठ्यक्रम में वही विषय सामग्री शामिल की गई है जिन्हें देश के नामी संस्थान आईसीएसआई, आईसीएआई, आईसीएमआई क्रमशः सीएस, सीए एवं सीएमए पाठ्क्रम में पढ़ाते हैं। यह ऐसे कोर्स हैं जो डिग्री के साथ कम्पनी की सेक्रेटियल प्रैक्टिस से संबंधित प्रोफेशनल योग्यता भी प्रदान करता है।

बी.काॅम आनर्स (सीएपी) के विद्यार्थियों को ऐसी ट्रेनिंग दी जाती है जो एक प्रोफेशनल एकाउन्टेंट के पास होती है। कार्पोरेट सेक्टर में एकाउन्टेंट महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जैसे - टैक्स विभाग, मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट, सेल्स विभाग, एकाउन्ट और फाइनेन्स विभाग इसलिये बी.काॅम आनर्स सीएसपी के विद्यार्थियों के लिये सभी विभागों में कॅरियर के अवसर उपलब्ध हैं। यूनिवर्सिटी में बी.काॅम आनर्स सीएसपी का संचालन एवं उसकी पढ़ाई सीए, सीएस व सीएमए द्वारा ही कराई जाती है। जिससे विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन मिल सके। इसमें विभिन्न प्रकार के टैक्सों का भी अध्ययन कराया जाता है। जिससे वह लीगल टैक्स एडवाइजर के रूप में भी कार्य कर सकते हैं। छात्रों की इस उपलब्धि पर चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। चयनित विद्यार्थियों मंे नीलेश, मिताली, श्रद्धा, सुबोध, अंजली, शिवम, राधिका, नीतेश, सेजल, दीक्षा, मेहुल, अर्चना, रिनु, रेनू इत्यादि हैं।

Hits: 2211
0

Posted by on in AKS in News Papers

Hits: 2382
0

b2ap3_thumbnail_14f25.jpgb2ap3_thumbnail_14f25_1.JPG

एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, दिल्ली के सभागार में 21 और 22 जून को आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार को शानदार प्रतिसाद मिला। भुवनेश्वर से प्रकाशित ‘‘द इंडियन माइनिंग एण्ड इंजीनियरिंग जर्नल’’ द्वारा आयोजित यह सेमिनार ‘‘सस्टेनेबल डेवलेपमेंट इन मिनरल एंड अर्थ रिर्सोसेस’’ विषय पर था। इस आयोजन में एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना ने नाॅलेज पार्टनर के रुप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। 

21 एवं 22 जून को हुआ आयोजन

21 एवं 22 जून को उद्घाटन उत्सव पर पी.के. लहरी, इंडियन स्कूल आॅफ माइन्स के गवर्निंग काउंसिल, चेयरमैन मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एस.जे. सिब्बल भारत सरकार के पूर्व डी.जी.एम.एस. ने की। अन्य प्रमुख अतिथियों के रूप में वी.पी. सोनी कुलाधिपति एकेएसयू, प्रो. एस. जयन्तु एन.आई.टी.राउरकेला मंचासीन रहे।
मेगा सेमिनार में वक्ताओं ने पर्यावरण सुरक्षा पर जोर दिया। इस अवसर पर ‘‘सस्टेनेबल डेवलेपमेंट इन मिनरल एंड अर्थ रिर्सोसेस’’ विषय पर लिखित पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

दो दिन के ये रहे कार्यक्रम

Hits: 2297
0

Posted by on in AKS in News Papers

Hits: 2314
0

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में संचालित बी.काॅम. आॅनर्स सीएसपी के विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की तरफ से महाराष्ट्र के वर्धा कोआपरेटिव बैंक में एक महीने की आॅडिट ट्रेनिंग के लिये जायेंगे। इस आॅडिट ट्रेनिंग का संचालन नागपुर के चोटवानी एसोसिएट्स द्वारा किया जा रहा है जिसमें विद्यार्थियों को बैंक में होने वाली आॅडिट ट्रेनिंग एवं बैंकिंग प्रक्रिया का पूर्ण ज्ञान कराया जायेगा। यह ट्रेनिंग 1 जुलाई से 1 अगस्त तक चलेगी। बाकी बचे विद्यार्थियों को रीवा में चार्टड एकाउंटेंट फर्म में सीए प्रशांत जैन द्वारा फाइनेंस ट्रेनिंग दी जायेगी। बी.काॅम आॅनर्स सीएसपी के प्रोफेसर्स विपुल शर्मा एवं भरत सोनी ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान विद्यार्थियों को कन्वेंस सुविधाओं के साथ-साथ स्टाईपिन देने का भी प्रावधान है।

एकेएस यूनिवर्सिटी में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। एकेएस यूनिवर्सिटी के एनवायरमेंट साइंस के विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र तिवारी ने बताया कि 23 जून को प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 160 से अधिक देशों में करोड़ों लोगों द्वारा मनाया जाता है। आधुनिक ओलम्पिक खेलों के जन्म के उपलक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस एक उत्सव है। ओलंपिक दिवस आदर्शों के अलावा फिटनेस और भलाई को बढ़ावा देने के लिये एक अंतर्राष्ट्रीय प्रयास है। ओलंपिक दिवस आजकल सिर्फ एक खेल आयोजन की तुलना में बहुत अधिक विकसित हो रहा है। तीन स्तम्भों चाल, सीखना और खोज के आधार पर राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों के खेल सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों की तैनाती कर रहे हैं।

Hits: 2200
0

Posted by on in AKS in News Papers

Hits: 2407
0

‘‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में हुए बेहद सफल लाइव आयोजन का समापन ’’

सतना। दिल्ली से एकेएस पर लाइव चल रहे सेमिनार के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए माइनिग डीन डाॅ जी.के प्रधान ने बताया कि इंडियन माइनिंग एण्ड इंजीनियरिंग द्वारा आयोजित यह सेमिनार ‘‘इंडियन ब्यूरो आॅफ माइन्स’’ के द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम बेहद सफल रहा। इस सेमिनार की थीम ‘‘जियोलाॅजी, मिनरल रिसोर्सेस, एग्रीकल्चर इनोवशन, न्यू टेक्नालाॅजी और एनर्जी कन्जर्वेशन’’ थी। सेमिनार में माइनिंग क्षेत्र के मुद्दों और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम स्थल इंडिया इंटरनेशलन सेंटर, मैक्समूलर रोड, नियर खान मार्केट , न्यू दिल्ली से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एकेएस की वेबसाइट पर समापन किया गया । सेमिनार में इंडियन माइनिंग इंजीनियरिंग के पुरस्कार प्राप्तकर्ता विशेषज्ञ शिरकत कर रहे हैं। इस सेमिनाॅर मे माइनिंग क्षेत्र के 70 विशिष्ट पेपर भी प्रेजेन्ट किए गए।

Hits: 2170
0