29-05-2014 ‘‘वल्र्ड कम्यूनिकेशन समिट एंड एवार्ड-2014 ‘‘
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2096
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
माॅरिशस में एकेएस करेगा शिरकत
‘‘नेशनल एम.पी. टेक्निकल एक्सीलेंस एज्यूकेशन समिट एंड एवार्ड-2014’’ के विजेताओं एकेएस वि.वि. एवं अन्य को 23 एवं 24 जुलाई, 2014 को माॅरिशस में आयोजित एन.टी.ए.- आई.सी.टी वल्र्ड कम्यूनिकेशन समिट एंड एवार्ड-2014 के लिए नामांकित किया गया है। चयनित संस्थानों को यह एवार्ड डाॅ. हेमा डाॅन टोरे सेक्रेटरी जनरल, इंटरनेशन टेलीकाॅम यूनियन जिनेवा और प्रो. टिन उन विन सी.ई.ओ. काॅमन वेल्थ टेलीकाॅम आर्ग0 यू.के. एवं भारत के सूचना प्रसारण एवं आई.टी. मंत्री के द्वारा 23 एवं 24 जुलाई को माॅरिशस में एवार्ड प्रदान किये जायेगे। सी.एम.ए.आई. एसोसिएशन आॅफ इंण्डिया महत्वपूर्ण प्रीमियर और अग्रणी गैरलाभकारी प्रोमोशन संस्थान है।
विश्वविद्यालय को मिल रही हैं शुभकामनाऐं
एकेएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री बी.पी. सोनी, कुलपति डाॅ. अशोक कुमार, प्रतिकुलपति प्रो. भूषण दीवान, समस्त शैक्षणिक स्टाॅफ एवं विद्यार्थियों को बधाई संन्देश मिल रहे है। भोपाल मे ‘‘नेशनल एम.पी. टेक्निकल एक्सीलेंस एज्यूकेशन समिट एंड एवार्ड-2014’’ एवार्ड ग्रहण करते हुए इंजी. राजेश मोदी जी ने विश्वविद्यालय की ओर से सभी का धन्यवाद दिया इस मौके पर एकेएस यूनि. के चेयरमैन अनंत सोनी ने कहा कि हमे अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित रहने की वजह से एवार्ड मिला इसमे वि.वि. से जुडे सभी विभागों का अतुलनीय योगदान रहा।