एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के प्रतिकुलपति प्रो. भूशण दीवान ने ‘‘ईसान काॅलेज आॅफ मथुरा‘‘ के दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि षिरकत की । उन्होने इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कृत्रिम अंगों के बारे में किए गए षोध जिसमें कहा जा रहा है कि कृत्रिम अंग भी ब्रेन के सिग्नल रिसीव करेंगें।ब्रेन इंटरफेस तकनीक के जरिए दूर की जा सकने वाली खामी पर भी उन्होंने बात की ।
एकेएस यूनि. मे मनाया गया ‘‘वल्र्ड नर्सेस डे‘‘
एकेएस वि.वि. सतना के फार्मेसी विभाग द्वारा एक गरिमामय कार्यक्रम रखकर ‘‘वल्र्ड नर्सेस डे‘‘ सेलीब्रेट किया गया । गौरतलब है कि यह दिल‘‘ फलोरेंन्स नाइटेंगिल‘‘ के सेवा भाव और कार्यौ को याद किया गया इसी दिन फलोरेंन्स नाइटेंगिल का जन्म दिन भी मनाया जाता है । उन्हें वैष्विक रुप से माडर्न नर्सिग का फाउन्डर माना जाता है। फार्मेसी प्राचार्य ने विद्याथियों को संबोधित करते हुए बताया कि पीडित मानवता की सेवा से बढकर कोई दूसरा कर्म नहीं है। इस अवसर पर फार्मेसी संकाय के विद्यार्थी खास तौर पर उपस्थित रहे।