26-05-2014 एकेएस यूनिवर्सिटी मे ‘‘वल्र्ड काॅमनवेल्थ डे‘‘पर संगोश्ठी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2116
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी न सिर्फ विद्वाथर््िायों मे एकेडमिक उन्नति के प्रति प्रतिबद्व है बल्कि सांस्कृतिक,आध्यात्मिक व सामाजिक गतिविधियों के साथ ही हर सरोकार से विद्यार्थी भिज्ञ हो सभी विशयों से परिचय करवाने की दिषा में कैम्पस में कार्यक्रम आयोजित होते है जिससे विद्वार्थी की सर्वागीण विकास सुनिष्चित होता है इसी परिप्रेक्ष्य व उद्वेष्य के तहत सभागार में ‘‘वल्र्ड म्यूजियम डे‘‘ सेलीब्रेट किया गया। इस मौके पर संगोश्ठी मे चर्चा की गई कि काॅमनवेल्थ डे क्यो सेलिबे्रट किया जाता है और दिवस की प्रासंगिकता क्या है सभागार में उपस्थित विद्वार्थियों को बताया गया कि वैष्विक बेटन रिले क्या है इसी के साथ अन्य पहलुओं पर भी चर्चा हुई। काॅमनवेल्थ की ऐतिहासिक समृद्वि पर भी संगोश्ठी मे चर्चा की गई। भारत में कामनवेल्थ डे की ग्लोबल सोच की जानकारी दी गई । ।समाजकार्य विभाग की इस संगोश्ठी में प्रोफेसर राजीव सोनी ने महत्वपूर्ण जानकारियों से विद्वाथियों को रुबरु करवाया।