विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के वीडियों कान्फ्रेसिंग हाॅल में ‘‘ कम्प्यूटर नेटवर्किग ’’ पर पांच दिवसीय टेªनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ 19 मई को किया गया। जो 23 मई तक अनवरत रहेगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रतिकुलपति प्रो. भूषण दीवान रहे । वीडियों कान्फ्रेसिंग कार्यक्रम के दौरान नाइटर चंडीगढ़ से डाॅ. प्रदीप बंसल और सौरभ कौशल ने कम्प्यूटर नेटवर्किग के बारे में भूमिका प्रस्तुत की। एवम् भविष्य में भी परस्पर सहयोग की कामना की। कार्यक्रम के औपचारिक उद्घाटन के बाद कार्यक्रम की शु़़़रुआत हुई ।
दो सत्रों में हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम के प्रथम सत्र औपचारिक रहा जिसमे उद्घाटन समारोह एवं रजिस्ट्रेशन हुआ । तत्पश्चात् द्वितीय सत्र में मुकुल सिंह ने ‘‘ओव्हरव्यू आॅफ कम्प्यूटर नेटवर्किग‘‘ पर व्याख्यान दिया।तृतीय सत्र मे सबनेटिंग एण्ड वीएलएसएम पर रोचक जानकारियाॅ दीं। कार्यक्रम में विंध्य क्षेत्र के तकनीकी संस्थानों के शिक्षकों एवं एकेएस विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के फैकल्टीज एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई।
ये रहे उपस्थित
एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना व जैवप्रौद्वोगिकी विभाग बायोडायवर्सिटी कन्र्जवेषन एवं रुरल बायेाटेक्नोलाॅजी सेंटर जबलपुर के साथ किए गए एमओयू में ज्वाइंट पीएचडी,ज्वाइंट रिसर्च,स्टूडेन्ट एवं टीचर्स टेªनिंग प्रमुख है इस मौके पर प्रति कुलपति प्रो. भूशण दीवान, डायरेक्टर अमित सोनी, बायोडायवर्सिटी कन्र्जवेषन से सौरभ गुप्ता उपस्थित रहे।
अपरिहार्य कारणो से एकेएस विष्वविद्यालय में आयेाजित होने वाली बीण्एड के एन्ट्रेन्स एग्जाम की तिथि 18 मई के स्थान पर 01 जून 2014 कर दी गई हैै। जबकि फार्म भरने की अन्तिम तिथि 16 मई 2014 के स्थान पर 30 मई 2014 कर दी गई है। फार्म एकेएस विष्वविद्यालय की बेब साइट पर अॅानलाइन व एकेएस विष्वविद्यालय परिसर से अॅाफ लाइन भी भरे जा सकते है। एकेएस विष्वविद्यालय प्रबन्धन ने इस जानकारी की घोशणा की है।
राजीव गांधी कम्प्यूटर कालेज में प्रैक्टिकल एक्जाम 18 व 19 को
सतना- माखनलाल चतुर्वेदी राश्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विष्वविद्यालय से संबद्ध राजीव गांधी कम्प्यूटर कालेज में संचालित बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर रेग्युलर की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 18 मई 2014 को प्रातः 09 बजे से दोप. 12 बजे तक संचालित की जायेगी। इसी क्रम में बीसीए द्वितीय सेमेस्टर रेग्युलर की प्रायोगिक परीक्षा 18 मई को ही दोप. 01 बजे से सायं 04 बजे तक संचालित होगी। 19 मई को प्रातः 09 बजे से सायं 05 बजे तक बीसीए छठवंे सेमेस्टर रेग्युलर की परीक्षा राजीव गांधी कम्प्यूटर कालेज में होगी। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी निर्धारित समय पर कालेज में उपस्थित हों।