27-05-2014 एकेएस को मिला ‘‘एक्सीलेंट प्राइवेट यूनिवर्सिटी इन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2233
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
मध्यप्रदेश’’ का प्रेस्टीजियस एवार्ड
‘‘नेशनल टेक्निकल एक्सीलेंस एज्यूकेशन समिट एंड एवार्ड-2014 में एकेएस एक्सीलेंस’’
सतना। 27 मई को भोपाल में सी.एम.ए.आई एसोसिएशन आॅफ इण्डिया और एम.पी. प्राइवेट यूनिवर्सिटी रेग्यूलेटरी कमीशन द्वारा ‘‘नेशनल टेक्निकल एक्सीलेंस एज्यूकेशन समिट एंड एवार्ड-2014’’ का भव्य आयोजन करके एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के एडवाइजर टू चांसलर इंजी. राजेश मोदी एवं एकेएस के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी को ‘‘एक्सीलेंट प्राइवेट यूनिवर्सिटी इन मध्यप्रदेश एवार्ड-2014’’एवार्ड प्रदान किया गया। सेरेमनी कार्यक्रम ए.आई.सी.टी.ई., ए.आई.यू.ए., भारत सरकार विभिन्न इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किया गया।
एकेएस का वल्र्ड कम्यूनिकेशन समिट एंड एवार्ड-2014 के लिए चयन
‘‘नेशनल टेक्निकल एक्सीलेंस एज्यूकेशन समिट एंड एवार्ड-2014’’ के विजेताओं को 23 एवं 24 जुलाई, 2014 को माॅरिशस में आयोजित एन.टी.ए.- आई.सी.टी वल्र्ड कम्यूनिकेशन समिट एंड एवार्ड-2014 के लिए नामांकित किया गया है। चयनित संस्थानों को यह एवार्ड डाॅ. हेमा डाॅन टोरे सेक्रेटरी जनरल, इंटरनेशन टेलीकाॅम यूनियन जिनेवा और प्रो. टिन उन विन सी.ई.ओ. काॅमन वेल्थ टेलीकाॅम आर्ग0 यू.के. एवं भारत के सूचना प्रसारण एवं आई.टी. मंत्री के द्वारा 23 एवं 24 जुलाई को माॅरिशस में एवार्ड प्रदान किये जायेगे। सी.एम.ए.आई. एसोसिएशन आॅफ इंण्डिया एपेक्स प्रीमियर एंड फारमोस्ट नोनप्रोफिटेड प्रोमोशन आर्गनाईजेशन है।
एकेएस का इसलिए हुआ चयन
‘‘एक्सीलेंट प्राइवेट यूनिवर्सिटी इन मध्यप्रदेश एवार्ड-2014’’ से नवाजी गई एकेएस यूनिवर्सिटी ने उन तमाम प्रतिमानों पर खरा परिणाम दिया जो एक्सीलेंस की कैटेगरी में आते है। यह एवार्ड मध्यप्रदेश के टेक्निकल एज्यूकेशन के क्षेत्र में बेहतर एवं इनोवेटिव कार्य के लिए प्रदान किया जाता है। एकेएस द्वारा टेक्निकल एज्यूकेशन के क्षेत्र में एक्सीलेंट एवं इनोवेटिव कार्य के लिए प्रदान किया गया। इसमें मध्यप्रदेश के विभिन्न यूनिवर्सिटीज, टेक्निकल इंस्टीट्यूशन्स और काॅलेजेज ने सहभागिता दर्ज कराई। जहां पर इंजीनियरिंग, मेडिकल, बिजनेस मैनेजमेंट इत्यादि कोर्सेस चल रहे है। ऐसे संस्थान जो शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने एवं विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उन्मुख बनाने की दिशा में कार्य करते है। सी.एम.ए.आई एसोसिएशन आॅफ इण्डिया और एम.पी. प्राइवेट यूनिवर्सिटी रेग्यूलेटरी कमीशन द्वारा मध्यप्रदेश के तमाम संस्थानों की शैक्षणिक गुणवत्ता एवं उन संस्थानों की वर्तमान एवं भविष्य की प्रासंगिकता को ध्यान में रखते हुए चयन और एवार्ड दिये गये।
ये रहे उपस्थित
‘‘नेशनल टेक्निकल एक्सीलेंस एज्यूकेशन समिट एंड एवार्ड-2014’’ कार्यक्रम के दौरान अखिलेश कुमार पाण्डेय चेयरमैन एम.पी. प्राइवेट यूूनिवर्सिटी रेग्यूलेटरी कमीशन, भोपाल, अक्षय अग्रवाल गुजरात टेक्निकल यूनिवर्सिटी, अरूण नाहर डायरेक्टोरेट आॅफ टेक्निकल एज्यूकेशन मध्यप्रदेश, आर.एस. राठौर डिप्टी डायरेक्टर ए.आई.सी.टी.ई., डाॅ. प्रमोद वर्मा, डायरेक्टर एम.पी.सी.एस.टी., निखिल गुराम एच.पी.इण्डिया, सुनील सिंह डेटा विंउ कम्पनी के सी.ई.ओ., क्यूसिड्स के सी.ई.ओ. साकेत मोदी, प्रो. एन.के. गोयल प्रेसीडेन्ट सी.एम.ए.आई. विभिन्न यूूनिवर्सिटीज, टेक्निकल इंस्टीट्यूशन्स के प्रतिनिधि वाइस चांसलर्स एवं चेयरमैन्स की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
विश्वविद्यालय को मिल रही है शुभकामनाऐं
एकेएस विश्वविद्यालय परिवार के कुलाधिपति श्री बी.पी. सोनी, कुलपति डाॅ. अशोक कुमार, प्रतिकुलपति प्रो. भूषण दीवान, समस्त शैक्षणिक स्टाॅफ एवं विद्यार्थियों को बधाई संन्देश मिल रहे है। इंजी. राजेश मोदी जी ने विश्वविद्यालय को और प्रखर होकर कार्य करने की सलाह दी।