Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_8de49341-93fa-4e9b-86bb-9a8cbf9b534e_20160920-092255_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय के मैंनेजमेंट विभाग द्वारा बिजनेस माॅडल प्रेजेन्टेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रोग्राम काॅर्डिनेटर डाॅ. प्रदीप चैरसिया ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न तरह के बिजनेस माॅडल, मैनेजमेंट, एच.आर., मार्केटिंग, प्रोडक्सन, फाइनेंन्स एवं कंपनी लेआउट की थीम पर तैयार किये गये। कमप्टीशन में जजो की भूमिका विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी, प्रमोद द्विवेदी एवं चंदन सिंह द्वारा निभाई गयी। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों में प्रथम पुरस्कार शुभम् कुमार मिश्रा, एम.बी.ए. प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय पुरस्कार प्राची जैन, एम.बी.ए. तृतीय सेमेस्टर एवं तृतीय पुरस्कार श्वेता सिंह, एम.बी.ए. प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया।

Hits: 1292
0

b2ap3_thumbnail_8de49341-93fa-4e9b-86bb-9a8cbf9b534e_20160920-091955_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय सतना का पंजीकरण (एसोसियशन आॅफ इंण्डिया यूनिवर्सिटीज) में होने से अब विद्यार्थी अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे । इस बारे में जानकारी देते हुये क्रीड़ा अधिकारी सुनील पाण्डेय ने बताया कि एकेएस विश्वविद्यालय का पंजीकरण विश्वविद्यालयों की संस्था ए.आई.यू. (एसोसियशन आॅफ इंण्डिया यूनिवर्सिटी) में होने से अब वि.वि. के होनहार छात्र-छात्राऐं खेल विधाओं में अपने हुनर का बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगें।छात्र-छात्राऐं अखिल भारतीय विश्वविद्यालयों की सभी खेल विधाओं मे पार्टिसिपेट करेंगें। प्रमुख खेलों में क्रिक्रेट, चेस, क्रास कंट्री रेस, खो-खो, जूडो, बाॅलीबाल, एथलेटिक्स, बास्केटबाॅल, फुटबाल, हैण्डबाल, कबड्डी जैसी विधाऐं शामिल हैं। भाग लेकर विश्वविद्यालय के गौरव को बढ़ाऐंगे।बहुत जल्द प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन करवाकर वि.वि. में टेªनिंग कैम्प लगाया जाना तय किया गया है और बेहतर प्रशिक्षण हेतु समस्त सुविधाऐं वि.वि. के खेल मैदान में पूर्व से ही उपलब्ध हैं।गौरतलब है कि वि.वि. की क्रिकेट टीम ने ग्वालियर में आयोजित क्रिकेट की स्पर्धा में उपविजेता का खिताब अर्जित कर वि.वि. का नाम रोशन किया था जिसकी काफी सराहना हुई थी।

Hits: 1243
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160922-084616_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160922-084618_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20160922-084619_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20160922-084621_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20160922-084622_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160922-084623_1.jpg
सतना । एकेएस विश्वविद्यालस के बीए कम्प्यूटर एवं बेसिक साइंस विभाग मे फ्रेशर्स पार्टी में आयोजित हुई जिसमें विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर समां बांधा।बीए कम्प्यूटर की पार्टी में स्टूडेंट दुर्गा सोनी ने जो है अलबेला सांग गाकर माहौल को खुशनुमा बनाया। मै नचा फराटे दार के साथ राधा नाचेगी...और चिटियां कलाइयां जैसे कई गानों पर डांस हुआ। मीना ने मेरी अखियों ने लिखे लव लेटर वे... पर सोलो परफार्मेंस देकर शानदार प्रस्तुति दी। सीनियर्स और जूनियर्स ने ग्रुप फ्यूजन डांस पेश किया ा । वही बेसिक साइंस की पार्टी में महिमा सिंह ने काला चश्मा...... पे धमाकेदार सोलो डांस परफार्मेस दी प्रीती ने कभी जो बादल बरसे... गाया। गुलाबी आॅखे जो तेरी देखी ने रंग जमाया । पार्टी में स्टूडेंट्स ने जमकर धमाल मचाया इस दौरान सिंगिंग, डांसिंग और गेम्स देखने को मिले। बीए मे मिस्टर फ्रैशर समर बागरी को एवं मिस फ्रैशर अंकिता सिंह को चुना गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. पी. के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, इंजी आर. के. श्राीवास्तव, डाॅ. जी. के. प्रधान , ए. के. मित्तल डाॅ. नीलेश राॅय, लव्ली सिंह, सुधा अग्रवाल, सुषमा सिंह, साकेत शर्मा, मिर्जा समीउल्ला बेग, राजीव बैरागी, प्राची सिंह चैहान, वसुंधरा नामदेव, फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Hits: 1327
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160921-043219_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160921-043226_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20160921-043231_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20160921-043241_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20160921-043244_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160921-043248_1.jpg

Hits: 1558
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160919-080010_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160919-080023_1.jpg
सतना।एकेएस विश्वविद्यालय में फैकल्टी आफ इंजीनिरिंग एण्ड टेक्नालॉजी विभाग द्वारा “विष्वकर्मा जयंती “का विधिवत आयोजन किया गया। इंजीनियरिंग संकाय की वर्कशाप मे कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया तत्पश्चात विधिविधान से विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना द्वारिका प्रसाद शुक्ला द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से की गई। वेदोच्चारण से पूर्व भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ा कर फल व लड्डुओं का भोग लगाया गया और पूजा की वेदी सजाई गई। धूप, दीप, हवन के साथ सम्पूर्ण वर्कशाप आध्यात्मिक वातावरण से सुसज्जित रहा। हवन में भाग लेने के बाद धूप, दीप, हवन एवं नैवेद्य से पूजा का समापन किया गया विश्वकर्मा की आराधना के समय इस मौके पर विश्वविद्यालय से उपस्थित जनों ने वैश्विक उन्नति के लिए भगवान विश्वकर्मा से कामना की एवं वक्ताओं ने महर्षि विश्वकर्मा के जीवन पर प्रकाश डाला। द्वार पर कलश सजाए गए एवं अर्चना के पश्चात सभी ने विश्वकर्मा की आराधना की। इस दौरान मशीनों व उपकरणों की पूजा भी की गई। आयोजन के दौरान विद्यार्थियों को मशीनरी व उपकरणों की जानकारी दी गई। विश्वविद्यालय के वर्कशाप में इस अवसर पर कुलपति प्रो. पी. के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. पंकज श्रीवास्तव, एम.के. पाण्डेय, इंजी. आर.एन. शुक्ला, शैलेन्द्र सिंह परिहार, जी.पी. सिंह, डी.सी. शर्मा, आलोक रंजन तिवारी, डी.डी. दुबे, ऋषि शर्मा, संतोष सिंह, नीरज शर्मा, केतन अग्रवाल, के.पी. तिवारी, मुकेश वर्मा के साथ इंजीनियरिंग संकाय के फैकल्टीज एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

 

 

 

 

Hits: 1350
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160920-055134_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160920-055143_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160920-055137_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय में वेल्कम - स्वागतम --कुछ ऐसा माहौल रहा शनिवार को यूनिवर्सिटी के बीएड विभाग के विद्यार्थियों द्वारा किए गए आयोजन मे जिसमे उन्होने यादगार फ्रेसर्स पार्टी सेलिब्रेट की। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना से हुआ तत्पश्चात सीनियर एवं जूनियर्स नवप्रवेशी उत्साही भविष्य के टीचर्स के साथ फ्रेसर्स पार्टी की अनुगूॅज प्रारंभ हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मॅा सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।
गीत आते रहे , कारवाॅ बढता रहा गूॅजे ये तराने
शनिवार को मौका भी था और दस्तूर भी जब स्टूडेन्टस ने जूनियर्स के लिए वेल्कम सांग ये हौसला कैसे रूके गाया। इंडियन क्लासिक्स के साथ मस्ती भरे गीत फ्रेसर्स पार्टी की पेशकश में शामिल रहे जिन्हे गुनगुनाते हुए जूनियर्स एवं सीनियर्स ने स्टेज पर चल रहे नगमों को तालियों की थाप से कोरस देकर पूरे फ्रेसर्स पार्टी की गरिमा एवं नवप्रवेशी स्टूडेन्टस के वेल्कम को यादगार बना दिया। रंगीलो मारो ढ़ोलना, एक प्यार का नगमा है, प्रेम रतन धन पायो, पिंगा गा पोरी के साथ अन्य प्रस्तुतियों ने सभी को झूमने को मजबूर किया।

ये चेहरे बने पार्टी की शान
अब आई बारी खास चेहरों के लिए फ्रेसर्स पार्टी के कार्यक्रम में जिन विद्यार्थियों को सबने सर आॅखों पर बैठाया और जोरदार तालियों से उनका इस्तकबाल किया उन चेहरों में मिस्टर बीएड राममणी विश्वकर्मा, मिस बीएड पूजा सिंह, मिस्टर डीएलएड अखिलेन्द्र मिश्रा ,मिस डीएलएड संजू शर्मा खास रहे।
यादगार रहा समापन
कार्यक्रम को सोनाली भट्टाचार्या ने संचालित किया एवं पूरे कार्यक्रम को भारतीय परंपरा के अनुकूल गरिमामय बनाए रखा। हल्की फुल्की संगीत की सुर लहरियों के बीच सभी स्टूडेन्टस थिरके ।खुशनुमा माहौल में पार्टी का समापन किया गया।

ये रहे उपस्थित
बीएड विभाग के विद्यार्थियों के फ्रेसर्स पार्टी कार्यक्रम में कुलपति प्रो. पी. के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, इंजी आर. के. श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष डाॅ. आर. एस. मिश्रा, डाॅ. बी. डी. पटेल, अनिरूö गुप्ता, शिखा त्रिपाठी, नीता सिंह, रानू सोनी, कल्पना मिश्रा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 1462
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-7_20160920-091519_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160920-055729_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160920-055733_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160920-055744_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20160920-055752_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20160920-055757_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20160920-055802_1.jpg

Hits: 1569
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-3_20160919-053522_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160919-053529_1.jpgएकेएस वि. वि. में मैथमेटिक्स विभाग द्वारा “लेटेक्स फॅार बिगिनर्स“ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत एवं माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी. के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रो. आर. एन त्रिपाठी, डाॅ. जी. के. प्रधान , इंजी आर. के. श्रीवास्तव, डाॅ. बी. के. मिश्रा मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा आकांक्षा पाण्डेय ने किया एवं वोट आॅफ थैंक्स विभागाध्यक्ष डाॅ. सुधा अग्रवाल ने दिया । कार्यशाला के द्वितीय सत्र प्रैक्टिकल सेसन कम्प्यूटर लैब में फैकल्टी  डाॅ. भरत राज जायसवाल ने विद्वार्थियों को लेटेक्स फीचर्स टाइप सेटिंग जर्नल आर्टिकल्स, टेक्निकल रिर्पोट , बुक्स एंड स्लाइड् प्रेजेन्टेशन, कंट्रेाल ओवर लार्ज डाक्यूमेंट कन्टेनिंग सेक्सनिंग, क्रास रिफरसंेस, टेबल एंड फिगर्स, टाइप सेटिंग काम्प्लेक्स मैथ्मैटिकल फार्मूला, एडवांस टाइप सेटिंग मैथ्मैटिक्स विथ एएमएस लेटेक्स, मल्टी लिंगुअल टाइप सेटिंग, इनक्लूजन आॅफ आर्टवर्क एंड प्रोसेस आर स्पाट कलर्स के बारे में तकनीकी जानकारी देते हुए प्रैक्टिकल्स परफार्म करवाए। इस दौरान फैकल्टी एकता श्रीवास्तव, वंदना सोनी, डाॅ. नीलेश राॅय, डाॅ. दिनेश मिश्रा, सुषमा सिंह, लवली सिंह, शिवानी गर्ग , दीप्ती शुक्ला, साकेत शर्मा, ऋषिकेश चैरसिया, नीलकंठ नापित, आर. के. शुक्ला, के साथ अन्य फैकल्टीज एवं  छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Hits: 1327
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160919-053837_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160919-053842_1.jpg
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने भारतवर्ष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के व्यक्त्वि एवं जीवन के विचारों से उपस्थित जनो को परिचित कराया। गौरतलब है कि सतना सासंद ने नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर इस मौके पर विश्वविद्यालय के ब्लड डोनेशन कैम्प में महिमा सिंह ने सर्वप्रथम ब्लड डोनेट करके सभी उपस्थित जनों के लिए नजीर पेश की। अंत तक छात्र-छात्राओं ने स्वेच्छा से 90 यूनिट ब्लड डोनेट किया । वि.वि. में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गणेश सिंह, सांसद सतना ने कहा कि ब्लड डोनेशन का उद्देश्य है मानवता, भाईचारा, मदद का भाव है एक जरूरतमंद व्यक्ति ही बता सकता है कि ब्लड का उसके जीवन में कितना महत्व है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन को सेवापर्व के रूप में मनाने के संकल्प का भी कारण बताया, उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने देश के कोने-कोने में ये भाव जगाया कि हर हिन्दुस्तानी का देश में महत्व है। इसी तरह नरेन्द्र मोदी एप्प के माध्यम से भारत सरकार के हर कार्यक्रम एवं लोकहितकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंच रही है।
उन्होंने आगे कहा कि एकेएस वि.वि. में प्रवेश करते ही महानगर में प्रवेश करने का एहसास होता है। कालेज से वि.वि. तक का सफर एक ऐतिहासिक मुकाम है और वि.वि. नित नई ऊंचाइयां पर पहुंचे यही वि. वि. को शुभकामना हैं। महापौर ममता पाण्डेय ने कहा कि ब्लड डोनेशन कैम्प सचमुच प्रेरणास्पद् है और प्रधानमंत्री जी की जनसेवा भावना सर्वोपरी है। वि.वि. के कुलपति प्रो. बनिक ने कहा कि इसी तरह के कार्यक्रम और आयोजित किये जायेंगे। आभार प्रदर्शन करते हुए वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि आज विश्वकर्मा जी का और वर्तमान राष्ट्रशिल्पी का जन्मदिन है। उन्होंने सभी उपस्थित जनों का आभार प्रदर्शित किया।
मानवता, भाईचारा, मदद का भाव है “ब्लड डोनेशन“ - गणेश सिंह, सांसद सतना
“मेगा वालेन्टरी ब्लड डोनेशन ड्राइव“ बेहद सफल-90 यूनिट ब्लड हुआ डोनेट
सतना।एकेएस विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ,रेड रिबन क्लब एवं ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में “मेगा वालेन्टरी ब्लड डोनेशन ड्राइव“ का आयोजन किया गया। ब्लड डोनेशन कैम्प कक्ष में सूत्र वाक्य ‘‘मानव है मानवता में, प्राण भरे संकल्पित हों, सभी आओ रक्तदान करें’’ से प्रेरित हुए स्टूडेन्टस ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता निभाई । इस मौके पर गणेश सिंह सतना सांसद एवं ममता पाण्डेय महापौर ने अपनी उपस्थिति से शिविर को गरिमा प्रदान की। गौरतलब है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 66वें जन्मदिन को सासंद गणेश सिंह के मार्गदर्शन में एकेएस विश्वविद्यालय में सेवा पर्व के रूप में “मेगा वालेन्टरी ब्लड डोनेशन ड्राइव“ का आयोजन हुआ।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर जिला अस्पताल सतना से डाॅ.एस.बी.सिंह,सिविल सर्जन,डाॅ. सी.एम. तिवारी के साथ उनकी टीम, के साथ डाॅ. पंकज सिंह परिहार, डाॅ. गुप्ता, नीता सोनी, सतीश शर्मा, अशोक गुप्ता, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, गौरी रिछारिया, कीर्ति समदरिया, रेनी निगम के साथ अन्य फैकल्टी मेम्बर एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।ब्लड डोनेशन कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के एन. एस. एस प्रभारी डाॅ. महेन्द्र तिवारी एवं डाॅ. दीपक मिश्रा का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं इंजी. आर.के. श्रीवास्तव ने किया।

 

Hits: 1361
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20160917-060501_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160917-060506_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160917-060510_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20160917-060512_1.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय बायोटेक्नाॅलाॅजी विभाग द्वारा ”पापुलर एक्सपर्ट लेक्चर सीरीज 2016” के स्पेशल सेसन आॅफ एग्रीकल्चर बाॅयोटेक्नाॅलाजी के तहत गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता डाॅ. आर.सी. दुबे (फैकल्टी आॅफ लाइफ साइंस, गुरुकुल कांगड़ी युनिवर्सिटी, उत्तराखंड) ने ”बाइक्टीरियो फा्ॅज थैरेपी एण्ड बायोलाॅजिकल एप्रोच” एवं डाॅ. आशीष कुमार (साइंटिस्ट आॅफ प्लांट पैथोलाॅजी, जवाहर लाल नेहरू कृषि वि.वि. एग्रीकल्चर काॅलेज, रीवा) ने ”जिनोमिक्स फाॅर क्राप इम्प्रूव्हमेंट“ विषय पर विद्यार्थियों को तथ्यपरक जानकारियां शेयर कीं। डाॅ. दुबे ने अपने व्याख्यान में कहा कि आने वाला जमाना साइंस एवं बायोटेक्नाॅलाॅजी का है। डाॅ. आशीष कुमार ने काॅसेप्ट आॅफ माॅलीक्युलर माक्र्स, कोलोनाइज एण्ड टाइप्स, पिं्रसिपल एण्ड मैथडोेलाॅजी एसएसआरएस, एसएनपीएस, क्यूटीएल मैपिंग, मास एण्ड एडवांटेज एवं जेनेटिक इंजीनियरिंग आस्पेक्ट्स से विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया। कार्यक्रम में प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. कमलेश चैरे, डाॅ. दीपक मिश्रा, रेनी निगम, कीर्ति समदरिया, संध्या पाण्डेय, समित कुमार, स्नेहा कुमारी, चाहना देशाई इत्यादि फैकल्टीज एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1322
0