Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_unnamed-8_20161018-051638_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161018-051641_1.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय में कम्प्यूटर सांइस विभाग द्वारा ‘सी’ प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें द्वितीय चरण के लिए 20 विद्यार्थियों का चयन किया गया।
ये है अव्वल प्रतिभागी
चयनित विजेता प्रतिभागियों में शैलेश त्रिपाठी (बी.एस.सी. आई.टी. आॅनर्स तृतीय सेमेस्टर) प्रथम स्थान पर, हिमांशु (बी.टेक सी.एस. तृतीय सेमेस्टर) द्वितीय स्थान पर एवं नीलू कुशवाहा (बी.एस. आई.टी. आॅनर्स तृतीय सेमेस्टर) तृतीय स्थान पर रहे।
ये रहे उपस्थित
प्रतियोगिता के दौरान विश्वविद्यालय के चेयरमैन अंनत कुमार सोनी, डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.वाओ एवं फैकल्टी विजय विश्वकर्मा, प्रज्ञा श्रीवास्तव, वीरेन तिवारी, बालेन्द्र गर्ग, शंकर वेरा, आनंद द्विवेदी, शुकन्या चैहान, सुभद्रा शाॅ, शुभम् मिश्रा, हेमेन्त रजक, चन्द्रशेखर विश्वकर्मा, अंकिता खरे, मदन मोहन मिश्रा, बृजेश सोनी उपस्थित रहे।
इनका रहा मार्गदर्शन
प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन फैकल्टी मदन मोहन मिश्रा ने किया।उपस्थितजनो ने प्रतिभागियों की मेहनत एवं नाॅलेज की खुले दिल ये तारीफ की।

 

Hits: 1245
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-5_20161018-083700_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161018-083705_1.jpg

Hits: 1649
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161018-083239_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161018-083243_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20161018-083245_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20161018-083248_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20161018-083251_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161018-083254_1.jpg

Hits: 1398
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-5_20161015-071706_1.jpg

द एनर्जी रिसोर्स इस्टीट्यूट के तत्वाधान में आयोजित ‘वल्र्ड सस्टेनेबल डेवलपमेंट समिट (बियोन्ड 2015 पीपुल, प्लैनेट, प्रोगेस)’ 5-8 अक्टूबर 2016 को इडिया हैबिटाट सेन्टर ,न्यू दिल्ली में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ श्री प्रणव मुखर्जी महामहिम ,राष्ट्रपति ने किया।समिट मे एकेएस विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग के एम.एस-सी. इन्वायरमेंट सांइस के विद्यार्थी अंकित पाण्डेय ने सहभागिता की। उल्लेखनीय है, कि सम्मेलन में विभिन्न थेमेटिक ट्रेक और प्लेनरी सेशन में एचिविंग सस्टेनेबल डेवलमेंट गोल, एक्सेलेरेसन द ट्रन्जीसन टू लो कार्बन इण्डस्ट्री, कम्प्युनिटी सोसल रिसपांसबिलिटी एयर पोलुसन इज सालवेबल प्राब्लम,ससटेनबल डेवलपमेंट गोल इन पब्लिकेशन फाॅर सिटीज, चैलेन्ज अपाच्युनिटी, क्लाईमेट फाइनेंस एवं क्लाईमेट चेन्ज, आदि महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा हुयी। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के उर्जा मंत्री श्री पीयूष गोयल, पर्यावरण मंत्री श्री अनिल माधव दवे, जल संसाधन मंत्री सुश्री उमा भारती, रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु, सिविल एविएसन मंत्री श्री जयन्त सिन्हा और यूनाइटेड नेंशन इन्वायर्नमेंट प्रोग्राम के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एरिक सोल्हम और भारत के ग्रीन चीफ मिनीस्टर श्री पवन चामलिंग (सिक्किम) आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इस विश्व स्तरीय सम्मेलन में 22 देशो के प्रतिनिधि एवं विभिन्न बैंक और आॅटो मोबाइल सेक्टर की प्रतिष्ठित कंपनियां जैसे बी.एम.डब्ल्यू, महिन्दा आदि के साथ भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों ने सहयोग किया।

Hits: 1282
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161015-070645_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161015-070647_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय में विद्या परिषद की महत्वूपर्ण बैठक कुलपति प्रो. पी.के. बनिक की अध्यक्षता और कुलपति डाॅ. कपिलदेव मिश्रा,कुलपति (रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय,जबलपुर) की विशेष उपस्थिति मे किया गया।, चेयरमैन अंनत कुमार सोनी, डायरेक्टर अवनीश सोनी, सुषमा मुनिन्द्र (लेखिका एवं साहित्यकार), प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन,डीन बेसिक सांइस प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. शेखर मिश्रा, कुलसचिव विवेक श्रीवास्तव, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. एस.एस. तोमर एवं अघ्ययन मंडल के अध्यक्ष की उपस्थित मे किया गया। विश्वविद्यालय के फाउण्डर मेम्बर डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे की स्मृति में शोक-पत्र का वाचन किया गया और बैठक के प्रारंभ में मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
तत्पश्चात विश्वविद्यालय में 2016-17 की विद्या परिषद की 8वीं बैठक की कार्यसूची वि.वि. के रजिस्ट्रार एवं प्रतिकुलपति डज्ञॅ. आर.एस.त्रिपाठी ने प्रस्तुत किया। इसके अंतर्गत निर्धारित एकेडमिक कैलेण्डर,सत्र में प्रारंभ होने वाले नवीन पाठ्यक्रमों की सूची,संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में संशोधित प्रवेश सीटों की संख्या का निर्धारण विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ सांइस एण्ड टेक्नोलाॅजी के अंतर्गत संचालित बी.टेक पाठ्यक्रमों के आर्हता विषयों में किए गये संशोधन, यूजीसी द्वारा जारी मिनिमम स्टैण्डर्स एण्ड प्रोसीजर फाॅर एवार्ड आॅफ एम.फिल एण्ड पी.एच.डी. डिग्री रेग्यूलेशन 2016 का अनुमोदन किया गया। सत्र के लिए एम.फिल,पी.एच.डी. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए जारी किए गये विज्ञापन एवं निर्धारित सीट संख्या,विभिन्न संकायों एवं विभागो के अंतर्गत संपन्न हुये 18 अध्ययन मण्डलो के बैठक की कार्यवृत्ति फैकल्टी आॅफ एग्रीकल्चर सांइस एण्ड टेक्नोलाॅजी के अंतर्गत संचालित स्नातक पाठ्यक्रम आई.सी.ए.आर.,वी. डीन कमेटी रिपोर्ट की सिफारिसों के आधार पर सिलेबस के निर्धारण, विश्वविद्यालय में बी.एस.सी. एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम में रावे कार्यक्रम के संचालन हेतु संकाय द्वारा तैयार किया गया रावे मैनुअल का अनुमोदन हुआ। सी.बी.सी.एस. के अंतर्गत संचालित हो रहे पाठ्यक्रमों को द्वितीय वर्ष में विश्वविद्यालयीन स्तर पर अतिरिक्त क्रेडिट के रुप मे विषय संगीत,नृत्य,ज्योतिष,हस्तरेखा का अनुमोदन भी किया गया। फैकल्टी आॅफ एजुकेशन के अंतर्गत डी.एल.एड.पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षाऐं एवं अध्यापन के अधिकार,बायो टेक्नोलाॅजी के टाॅपर छात्रों को डाॅ.आर.एस.तारा स्वर्ण पदक द्वारा सम्मानित किए जाने की योजना हेतु डज्ञॅ आर.एस.निगम एवं डाॅ. तारा निगम सेवानिवृत्त प्राचार्य वाणिज्य महाविद्यालय का धन्यवाद एवं सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित ट्रांस स्क्रिप्ट, विश्वविद्यालय आॅर्डिनेंस 42 के प्रावधान के अनुसार सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा कोर्स, वोकेशनल एवं टेक्निकल ट्रेड तथा जाॅब आॅरियेन्टेट कोर्स चलाने और आॅडिनंेस 21 में एम.टेक रेग्युलर व पार्ट टाइम के छज्ञत्रों की सुविधा हेतु नियमानुसार प्रारंभ किए जाने का निर्णय लिया गया।

Hits: 1361
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161015-070857_1.jpg

Hits: 1716
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161015-071149_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161015-071151_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20161015-071153_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20161015-071154_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161015-071156_1.jpg

Hits: 1421
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-6_20161014-055111_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161014-055112_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161014-055114_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20161014-055116_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20161014-055119_1.jpg

सतना। वि.वि.की दहलीज पर सजी रंगोली से होते हुए सभागार में रोली और चंदन का टीका लगाते हुएा अतिथियों का स्वगत किया गया।नव प्रवेशी नवागत विद्यार्थियों का वार्म वेलकम किया गया। सभागार की चमक में चार चांद लगाते हुए अतिथि कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने छात्रों को एज्यूकेशन के प्रतिमान बताए। उन्हें पे्ररित भी किया।
रंग बिरंगे परिधानों से सजे पार्टी में छात्र-छात्राऐं
फ्रेशर पार्टी में रेग बिरंगे भारतीय परिधानों से सुसज्जित अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए पार्टी की शान बढ़ाते हुए सीनियर्स एवं जूनियर्स ने इस दौरान कैम्पस को अपने परिधानों से रंग बिरंगा लुक दिया।
नसीहतों का दौर और पार्टी की मस्ती
पार्टी में जहां जूनियर्स एवं सीनियर्स ने पार्टी का लुत्फ उठाया वहीं अतिथि कुलपति एवं वि.वि. के चेयरमैन ने विद्यार्थियों को आर्शीवचन देते हुए कॅरियर में कुछ कर दिखाने की सीख दी जिसे विद्यार्थियों ने गौर से सुना और अपने जीवन में विचारों को उतारने की प्रेरणा ली। फिर दौर शुरू हुआ मस्ती के फुल डोज के साथ पार्टी का ओर सभ्ज्ञी ने मिलकर खूब-खूब मस्ती की।
अपनी बंदिशेंा से कार्यक्रम को दी इन्होने गति
कार्यक्रम को आगाज से अंजाम तक अपनी जुगलबंदी और आवाज के जादू से नेहा, साक्षी, कृतिका एवं राहुल ने पहुंचाया। उन्होंने जोक्स,नगमों,फिल्मी डाूयलाॅग्स से कार्यक्रम को आगे बढाया।
फेहरिस्त में लगी लड़ियों में जुगनुओं से झिलमिलाये गीत संगीत
पार्टी में गीत और संगीत का दौर चला तो अभिनव ने ‘तुझे लागे न नजरिया’ सोनम ने ‘चिटियां कलाइयां’ ग्रुप गरबा में राहुल, अक्षय, हिमांशी, नेहा ने ‘काला चश्मा’ पर धमकेदार परफार्मेंस देकर उपस्थित जनों को रोमांचित किया। फिर आई गेम्स की बारी जिसमें टाइम ट्विस्टर, बलून ब्लास्ट, ईट लाइक मंकी, टू मिनट बेक अप में नव प्रवेशी विद्यार्थियों ने जोर आजमाइश की।
पारितोषकों के बीच चहके फ्रेशर्स
पार्टी की अनुगूंज के बीच गिफ्ट डिस्ट्रीब्यूशन फर्स से अर्श पर पहुॅचे छात्रों ने गीत गुनगुनाए एवं हाूबी पर बातचीत की।इसी के साथ हंसते खिलखिलाते गुदगुदाते लम्हों के बीच पार्टी का खूबसूरत अंत हुआ।
इन्होंने दिया पार्टी को अपना कीमती वक्त
पार्टी में जूनियर्स एवं सीनियर्स के उत्साहवर्धन के लिए काॅमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. असलम सईद, डाॅ. धीरेन्द्र ओझा, विपुल शर्मा, भरत सोनी, रितिका बंसल, रेखा पटेल, मेघा गोयल, जया, शिप्रा माथुर, सच्चिदानंद, बालेश्वर कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

Hits: 1449
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-3_20161007-091326_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20161007-091330_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20161007-091332_1.jpg

सतना। प्राकृतिक फूलों से सजी रंगोली से होते हुए पार्टी के कलागृह में अतिथियों के साथ नव प्रवेशी विद्यार्थियों का रोली और चंदन के साथ स्वागत किया गया। वि. वि. के कलागृह की रंग बिरंगें बलून एवं सभागार की शोभा बढ़ाते हुए अतिथि कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. एस. एस. तोमर उपस्थित रहे।
इन्डो वेस्टर्न लुक में नजर आए पार्टी परिंदे
फ्रेशर पार्टी की चकाचैंध के बीच एक दूसरे से जुदा और एक से बढ़कर एक दिखने की होड़ में जूनियर्स एवं सीनियर्स इन्डोवेस्टर्न लुक से सुसज्जित पार्टी की रौनक में चार चांद लगाते हुए पार्टी की शान बढ़ा रहे थे।
ग्ुारूजनो के आर्शीवचन के बाद पार्टी में धमाल
पार्टी में जहां जूनियर्स एवं सीनियर्स ने पार्टी का लुत्फ उठाया वहीं अतिथि कुलपति एवं वि.वि. के चेयरमैन ने विद्यार्थियों को अनुशासन मंे रहकर पठन पाठन करने एवं काॅलेज में रहकर स्टडीज पर फोकस रहने की सीख दी और कुछ बनना है कुछ कर दिखाना है का जोश भी भरा। जिसे विद्यार्थियों ने गौर से सुना और अपने जीवन उतारने की प्रेरणा ली। फिर दौर शुरू हुआ मस्ती के फुल डोज के साथ पार्टी का।
लफ्जों की बंदिशें मिशरों में इन्होंने पिरोए
कार्यक्रम को आगाज से अंजाम तक अपनी जुगलबंदी और आवाज के जादू से संकेत, अनामिका, सुशील, योगेश, दीपशिखा, प्रसन्नजीत ने पहुंचाया।
इन्होंने दिया पार्टी को अपना कीमती वक्त
पार्टी में जूनियर्स एवं सीनियर्स के उत्साहवर्धन के लिए बी.एससी एजी के विभागाध्यक्ष डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ. डूमर सिंह, रमा शर्मा , प्रियंका मिश्रा, धीरेन्द्र चतुर्वेदी, अभिषेक सिंह, इत्यादि फैकल्टीज उपस्थित रहे।
फेहरिस्त में लगी लड़ियों में जुगनुओं से झिलमिलाये गीत संगीत
पार्टी में गीत और संगीत का दौर चला तो प्रवीण ने ‘श्रीगणेशा देवा श्री गणेशा’ रीतेश ने ‘क्या हुआ तेरा वादा’ वैशाली एवं विवेक ने ‘काला चश्मा’ ऐश्वर्या ने ‘पहली मोहब्बत’ आस्तिक ने ‘तेरी दीवानी’ राजीव ने ‘तेरे संग यारा’ मोहिनी ने ‘चिटियां कलाइयां’ हिमांशी ने ‘हंसी बन गये हो तुम’ यशस्वी एवं रीतेश ने ‘तेरी गलियां’ पर धमकेदार परफार्मेंस देकर उपस्थित जनों को रोमांचित किया और वेल्कम को यादगार बना दिया। ।
ये लमहे बने खास

अब आई बारी खास चेहरों की पार्टी की धूम के बीच अचानक सभी की निगाहें मंच पर जा टिकीं, लमहा था मिस फ्रेशर्स एवं मिस्टर फ्रेशर्स के एनाउंसमेंट का। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मिस फ्रेशर ........................... एवं मिस्टर फ्रेशर ............................... के खिताब से इन्हें नवाजा गया।
पारितोषकों के बीच चहके फ्रेशर्स
पार्टी की अनुगूंज के बीच गिफ्ट डिस्ट्रीब्यूशन के साथ हंसते खिलखिलाते गुदगुदाते लमहों के बीच खुशनुमा माहौल में पार्टी का समापन किया गया।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1260
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161007-091100_1.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय के स्वर्णिम इतिहास में एक नूतन अध्याय का पर्दापण सभागार में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में हुआ। जब कुलपति महोदय के मुख्य अतिथ्य में संगीत एवं नृत्य कला विभाग का उद्घाटन माँ वीणापणि सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यापर्ण के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान कलुपति महोदय डाॅ. पी.के. बनिक जी ने छात्र-छात्राओं को सीबीसीएस पाठ्यक्रम की महत्ता के विषय में सारगर्भिक व्याख्यान दिया एवं इस नए विभाग के लिए शुभकामनांए प्रेषित की। प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने अपने उद्बोधन के दौरान बताया कि छात्र-छात्राएं इस विभाग के माध्यम से अपने व्यक्तित्व का संर्वांगीण विकास कर सकते है। तथा इस कला के माध्यम से आने वाले समय में राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्पर पर विश्वविद्यालय का नाम रौशन होगा। प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी ने छात्र जीवन में संगीत एवं नृत्य कला के महत्व को बताते हुए यह संदेश दिया कि ये कलाएं व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ उत्साहवर्धन हेतु भी बहुत ही महत्वपूर्ण है। विश्वविद्यालय के ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन के दौरान विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में बढ़चढ़ के भाग लेने का संदेश दिया। चेयरमैन अनंत सोनी जी ने इस नवीन विभाग के संबंध में छात्र-छात्राओं को अवगत कराते हुए यह कहा कि छात्र-छात्राआंे को यह विभाग एक ऐसा मंच प्रदान करेगा। जिससे उनकी प्रतिभा का परिष्करण संभव होगा। विश्वविद्यालय वर्तमान में ए.आई.यू. की सदस्या भी ग्रहण कर चुका है और भविष्य में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएंे जोनल एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं एवं युवा-उत्सव में भी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर पाऐंगे। चेयरमैन ने बताया कि इस विभाग के संचालन का दायित्व डाॅ. दीपक मिश्रा को सौंपा गया है। इनके साथ प्रमोद शर्मा एवं वीरेन्द्र गुप्ता भी इस विभाग में अपनी सेवाऐं देंगें। और विश्वविद्यालय के प्रतिभावान् छात्र-छात्राऐं भी विभाग में सक्रिय सहभागिता देगे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. दीपक मिश्रा ने किया एवं कार्यक्रम के दौरान श्री प्रमोद शर्मा ने अपनी प्रस्तुती से दर्शक दीर्घा को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Hits: 1388
0