एकेएस विश्वविद्यालय में विद्या परिषद की महत्वूपर्ण बैठक कुलपति प्रो. पी.के. बनिक की अध्यक्षता और कुलपति डाॅ. कपिलदेव मिश्रा,कुलपति (रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय,जबलपुर) की विशेष उपस्थिति मे किया गया।, चेयरमैन अंनत कुमार सोनी, डायरेक्टर अवनीश सोनी, सुषमा मुनिन्द्र (लेखिका एवं साहित्यकार), प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन,डीन बेसिक सांइस प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. शेखर मिश्रा, कुलसचिव विवेक श्रीवास्तव, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. एस.एस. तोमर एवं अघ्ययन मंडल के अध्यक्ष की उपस्थित मे किया गया। विश्वविद्यालय के फाउण्डर मेम्बर डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे की स्मृति में शोक-पत्र का वाचन किया गया और बैठक के प्रारंभ में मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
तत्पश्चात विश्वविद्यालय में 2016-17 की विद्या परिषद की 8वीं बैठक की कार्यसूची वि.वि. के रजिस्ट्रार एवं प्रतिकुलपति डज्ञॅ. आर.एस.त्रिपाठी ने प्रस्तुत किया। इसके अंतर्गत निर्धारित एकेडमिक कैलेण्डर,सत्र में प्रारंभ होने वाले नवीन पाठ्यक्रमों की सूची,संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में संशोधित प्रवेश सीटों की संख्या का निर्धारण विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ सांइस एण्ड टेक्नोलाॅजी के अंतर्गत संचालित बी.टेक पाठ्यक्रमों के आर्हता विषयों में किए गये संशोधन, यूजीसी द्वारा जारी मिनिमम स्टैण्डर्स एण्ड प्रोसीजर फाॅर एवार्ड आॅफ एम.फिल एण्ड पी.एच.डी. डिग्री रेग्यूलेशन 2016 का अनुमोदन किया गया। सत्र के लिए एम.फिल,पी.एच.डी. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए जारी किए गये विज्ञापन एवं निर्धारित सीट संख्या,विभिन्न संकायों एवं विभागो के अंतर्गत संपन्न हुये 18 अध्ययन मण्डलो के बैठक की कार्यवृत्ति फैकल्टी आॅफ एग्रीकल्चर सांइस एण्ड टेक्नोलाॅजी के अंतर्गत संचालित स्नातक पाठ्यक्रम आई.सी.ए.आर.,वी. डीन कमेटी रिपोर्ट की सिफारिसों के आधार पर सिलेबस के निर्धारण, विश्वविद्यालय में बी.एस.सी. एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम में रावे कार्यक्रम के संचालन हेतु संकाय द्वारा तैयार किया गया रावे मैनुअल का अनुमोदन हुआ। सी.बी.सी.एस. के अंतर्गत संचालित हो रहे पाठ्यक्रमों को द्वितीय वर्ष में विश्वविद्यालयीन स्तर पर अतिरिक्त क्रेडिट के रुप मे विषय संगीत,नृत्य,ज्योतिष,हस्तरेखा का अनुमोदन भी किया गया। फैकल्टी आॅफ एजुकेशन के अंतर्गत डी.एल.एड.पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षाऐं एवं अध्यापन के अधिकार,बायो टेक्नोलाॅजी के टाॅपर छात्रों को डाॅ.आर.एस.तारा स्वर्ण पदक द्वारा सम्मानित किए जाने की योजना हेतु डज्ञॅ आर.एस.निगम एवं डाॅ. तारा निगम सेवानिवृत्त प्राचार्य वाणिज्य महाविद्यालय का धन्यवाद एवं सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित ट्रांस स्क्रिप्ट, विश्वविद्यालय आॅर्डिनेंस 42 के प्रावधान के अनुसार सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा कोर्स, वोकेशनल एवं टेक्निकल ट्रेड तथा जाॅब आॅरियेन्टेट कोर्स चलाने और आॅडिनंेस 21 में एम.टेक रेग्युलर व पार्ट टाइम के छज्ञत्रों की सुविधा हेतु नियमानुसार प्रारंभ किए जाने का निर्णय लिया गया।