सतना। एकेएस विश्वविद्यालय में फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नाॅलाॅजी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 49वाॅ ‘‘इंजीनियर्स डे 2016’’ भव्य समारोह आयोजित करके मनाया गया।
‘‘स्किल डेवलपमेंट टू विजन 2025’’की थीम पर आयोजन
कार्यक्रम का आयोजन ‘‘स्किल डेवलपमेंट टू विजन 2025’’ थीम पर किया गया। भारतरत्न स्वर्गीय इंजी. मोक्षगुण्डम विश्वेसरैया के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के बाद इंजीनियरिंग इंजी. आर.के. श्रीवास्तव ने स्व.विश्वेसरैया जी को याद करते हुए कार्यक्रम अगले पायदान पर आया।
मुख्य अतिथि ने बताया इंजी. का महत्व
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट के एसई सुबीर खरे ने कहा हीरा जब घिसता है तब उसमें चमक आती है, इसलिए आप अपने आपको अपने क्षेत्र में घिसें और चमक लाएं।
मिली वरिष्ठजनों से इमानदारी की सीख
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. जी.सी. मिश्रा, डाॅ. जी.के. प्रधान ने भी वि.वि. के युवा इंजीनियर विद्यार्थियों को इमानदारी और अपने कार्य के प्रति सकारात्मक सोच से कार्य करने के साथ डाॅ. विश्वेसरैया जी के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी।
छात्रों ने किया अपनी स्किल का मुजाहिरा
इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए चैलेंजेस आॅफ इंजीनियरिंग विषय पर डिबेट एवं पोस्टर प्रेजेंटेशन कार्यक्रम भी आयोजित किये गये जिसमें डिबेट में बी.टेक विद्यार्थियों में प्रथम वेदांशी सिंह, द्वितीय कुलदीप एवं तृतीय अतुल तथा डिप्लोमा में प्रथम दीपक, द्वितीय आदर्श एवं तृतीय अंकिता पाण्डेय रहीं। पोस्टर प्रेजेंटेशन में प्रथम वर्षा गर्ग एवं मीनू सोनी, द्वितीय आदित्य आचार्य एवं गौरी अग्निहोत्री, तृतीय शिवम् दांगी, डिप्लोमा में प्रथम प्रवीण शर्मा, द्वितीय सौरभ द्विवेदी एवं तृतीय निवेश कुमार सिंह रहे।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर ए.के. मित्तल, एम.के. पाण्डेय, डी. एस. माथुर, डाॅ. बी.के. मिश्रा, डी.सी. शर्मा, डाॅ. पंकज श्रीवास्तव, मनीष अग्रवाल, गौरी रिछारिया, अतुलदीप सोनी, डाॅ. कमलेश चैरे, अशुतोष दुबे, एवं अन्य फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम की संयोजिका इलेक्ट्रिकल विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला एवं वोट आॅफ थैंक्स प्रज्ञा श्रीवास्तव ने दिया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
एकेएस विश्वविद्यालय के बीएससी एग्रीकल्चर संकाय के सातवें सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा रावे कार्यक्रम के तहत ग्राम देवरा में पशु स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर सतना नरेश पाल जी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए किसानों की समस्याओं के शीघ्र अतिशीघ्र समाधान के लिए उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया एवं बाढ़ प्रभावितों को समय पर मुआवजा देने के लिए आश्वासन दिया। कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने दिया। रावे समन्वयक डाॅ. डूमर सिंह ने रावे के उद्देश्य एवं आवश्यकता की जानकारी दी। डीन डाॅ. आर.एस. पाठक ने वर्तमान समय में जलवायु परिवर्तन को देखते हुए अतिवृष्टि की दशा में कृषकों के सम्पूर्ण विकास हेतु परम्परागत कृषि से हटकर आघुनिक कृषि द्वारा आय बढ़ाने की जानकारी दी एवं कलेक्टर सतना नरेश पाल जी को छात्राओं द्वारा कृषि कार्य अनुभव के तहत किये गये कार्यों से अवगत कराते हुए बाढ़ प्रभावितों के लिए उचित मुआवजे की मांग रखी। कार्यक्रम में सोहावल ब्लाक के पशु चिकित्सक ने पशुओं में होने वाली बीमारियों जैसे लेंडर पेस्ट, गला घोंटू के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं कई लाइलाज बीमारियों के प्रति पशु पालकों को समय समय पर टीकाकरण कराने की सलाह दी। उक्त चिकित्सक द्वारा गांव के पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक औषधियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में एवं अंत में आभार प्रदर्शन वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने करते हुए गांव के सम्पूर्ण विकास के लिए जिला कलेक्टर से निवेदन किया कि वे शीघ्र अतिशीघ्र किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित करें। कार्यक्रम में ओएसडी प्रो. आर. एन त्रिपाठी के साथ रावे ग्रुप की छात्राएं वैशाली नैय्यर, पूजा त्रिपाठी, चंचला शुक्ला, शिल्पा रेड़डी, अनूषा पाण्डेय, पूजा शर्मा, प्रियंका वर्मा, सूफी आजमी खान इत्यादि उपस्थित रही।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
एकेएस विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर संकाय के छात्र-छात्राओं द्वारा ”टीचर्स डे” सेलीब्रेट किया गया। डाॅ. राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया तत्पश्चात अपने गुरुजनों का वंदन कर स्मृति चिन्ह देकर कृतज्ञता ज्ञापित की गई। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर शिक्षकों से आशीर्वचन प्राप्त किए। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. पी. के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डाॅ. आर. एस पाठक, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, डाॅ. एस. एस. तोमर, डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ नंदराम , प्रो. शिवपूजन सिंह, त्रिभुवन सिंह, रमा शर्मा, प्रियंका मिश्रा, अफसारिका आजमी खान, निधी खन्ना के साथ अन्य फैकल्टीज एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में सोमवार को ”टीचर्स डे” सेलीब्रेट किया गया।टीचर्स को रोली-चंदन का टीका लगाकर सभागार में आमंत्रित किया गया।और सम्मान की बेला प्रारंभ हुई मंत्रों की मधुर धुनों के बीच-गुर्रुब्रहमा गुर्रुविष्णु गुर्रुदेवो महेश्वरः गुर्रु साक्षात परब्रहमा तस्मै श्री गुरुवे नमः संस्कृति के स्लोक से संस्कार के बादलों की बारिस रिमझिम फूटी और पूरा शमा हो गया गुरुमय।गौरतलब है कि भारतवर्ष के पूर्व राष्ट्रपति स्व. डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन टीचर्स डे के रुप मे मनाया जाता है । डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों से टीचर्स ने बच्चों को प्रेरित किया। फिर दौर प्रारंभ हुआ यादों का जब टीचर्स ने डाॅट पिलाई बाद में दुलारा ओर समझाइस के बाद प्यारे छात्रों ने अपने टीचर्स को डेडीकेट करतंे हुए बीती यादों को याद किया। ये यादें सजोंई नेहा ने। पीपीटी के माध्यम से गुरु शिष्य परंपरा की मीठी यादें कई बार खुशी से आॅखें नम कर गई तो कई बार लम्हें खुशनुमा पलों में चलीं गई। चेयरमैन अनंत कुमार सोनी के प्रभावी विचारेंा और प्रेरणास्पद वक्तव्य से छात्रों ने जीवन की सीख पाई। अपने विद्वान एवं ज्ञान का मार्ग प्रशस्त करने वाले शिक्षकों के लिए छात्रों ने प्रशंसा के गीत गाए उनका अभिवादन किया अपने जीवन के अज्ञान के अॅधेरों को शिक्षकों के ज्ञान के माध्यम से दूर करने के लिए कलागृह में उपस्थित माननीय गूरुजनों डाॅ असलम सईद, विपुल शर्मा ,डाॅ. धीरेन्द्र ओझा, रेखा पटेल, नेहा समदरिया, रितिका बंसल, मेघा गोयल,सच्चिदानंद, भरत सोनी, शिप्रा माथुर के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कई बार गला रुॅध गया तो कई बार भावातिरेक में वाणी का सुर ही बदल गया। अर्चना एवं राहुल ने नदी के दो किनारों की तरह कार्यक्रम की कश्ती को आगाज से अंजाम तक पहुॅचाया।कुल मिलाकर शिक्षक दिवस का कार्यक्रम यादगार और अविस्मरणीय रहा।