एकेएस वि. वि. में “लेटेक्स साॅफ्टवेयर“ पर कार्यशाला
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1292
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि. वि. में मैथमेटिक्स विभाग द्वारा “लेटेक्स फॅार बिगिनर्स“ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत एवं माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी. के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रो. आर. एन त्रिपाठी, डाॅ. जी. के. प्रधान , इंजी आर. के. श्रीवास्तव, डाॅ. बी. के. मिश्रा मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा आकांक्षा पाण्डेय ने किया एवं वोट आॅफ थैंक्स विभागाध्यक्ष डाॅ. सुधा अग्रवाल ने दिया । कार्यशाला के द्वितीय सत्र प्रैक्टिकल सेसन कम्प्यूटर लैब में फैकल्टी डाॅ. भरत राज जायसवाल ने विद्वार्थियों को लेटेक्स फीचर्स टाइप सेटिंग जर्नल आर्टिकल्स, टेक्निकल रिर्पोट , बुक्स एंड स्लाइड् प्रेजेन्टेशन, कंट्रेाल ओवर लार्ज डाक्यूमेंट कन्टेनिंग सेक्सनिंग, क्रास रिफरसंेस, टेबल एंड फिगर्स, टाइप सेटिंग काम्प्लेक्स मैथ्मैटिकल फार्मूला, एडवांस टाइप सेटिंग मैथ्मैटिक्स विथ एएमएस लेटेक्स, मल्टी लिंगुअल टाइप सेटिंग, इनक्लूजन आॅफ आर्टवर्क एंड प्रोसेस आर स्पाट कलर्स के बारे में तकनीकी जानकारी देते हुए प्रैक्टिकल्स परफार्म करवाए। इस दौरान फैकल्टी एकता श्रीवास्तव, वंदना सोनी, डाॅ. नीलेश राॅय, डाॅ. दिनेश मिश्रा, सुषमा सिंह, लवली सिंह, शिवानी गर्ग , दीप्ती शुक्ला, साकेत शर्मा, ऋषिकेश चैरसिया, नीलकंठ नापित, आर. के. शुक्ला, के साथ अन्य फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।