एकेएस विश्वविद्यालय में पापुलर एक्सपर्ट लेक्चर सीरीज- 2016 का आयोजन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1288
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय बायोटेक्नाॅलाॅजी विभाग द्वारा ”पापुलर एक्सपर्ट लेक्चर सीरीज 2016” के स्पेशल सेसन आॅफ एग्रीकल्चर बाॅयोटेक्नाॅलाजी के तहत गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता डाॅ. आर.सी. दुबे (फैकल्टी आॅफ लाइफ साइंस, गुरुकुल कांगड़ी युनिवर्सिटी, उत्तराखंड) ने ”बाइक्टीरियो फा्ॅज थैरेपी एण्ड बायोलाॅजिकल एप्रोच” एवं डाॅ. आशीष कुमार (साइंटिस्ट आॅफ प्लांट पैथोलाॅजी, जवाहर लाल नेहरू कृषि वि.वि. एग्रीकल्चर काॅलेज, रीवा) ने ”जिनोमिक्स फाॅर क्राप इम्प्रूव्हमेंट“ विषय पर विद्यार्थियों को तथ्यपरक जानकारियां शेयर कीं। डाॅ. दुबे ने अपने व्याख्यान में कहा कि आने वाला जमाना साइंस एवं बायोटेक्नाॅलाॅजी का है। डाॅ. आशीष कुमार ने काॅसेप्ट आॅफ माॅलीक्युलर माक्र्स, कोलोनाइज एण्ड टाइप्स, पिं्रसिपल एण्ड मैथडोेलाॅजी एसएसआरएस, एसएनपीएस, क्यूटीएल मैपिंग, मास एण्ड एडवांटेज एवं जेनेटिक इंजीनियरिंग आस्पेक्ट्स से विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया। कार्यक्रम में प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. कमलेश चैरे, डाॅ. दीपक मिश्रा, रेनी निगम, कीर्ति समदरिया, संध्या पाण्डेय, समित कुमार, स्नेहा कुमारी, चाहना देशाई इत्यादि फैकल्टीज एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना