भारतवर्ष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन मना “सेवा पर्व“ के रूप में एकेएस वि. वि. मे सतना सांसद ने पहल करके की कैम्प की अगुवाई
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1318
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने भारतवर्ष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के व्यक्त्वि एवं जीवन के विचारों से उपस्थित जनो को परिचित कराया। गौरतलब है कि सतना सासंद ने नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर इस मौके पर विश्वविद्यालय के ब्लड डोनेशन कैम्प में महिमा सिंह ने सर्वप्रथम ब्लड डोनेट करके सभी उपस्थित जनों के लिए नजीर पेश की। अंत तक छात्र-छात्राओं ने स्वेच्छा से 90 यूनिट ब्लड डोनेट किया । वि.वि. में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गणेश सिंह, सांसद सतना ने कहा कि ब्लड डोनेशन का उद्देश्य है मानवता, भाईचारा, मदद का भाव है एक जरूरतमंद व्यक्ति ही बता सकता है कि ब्लड का उसके जीवन में कितना महत्व है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन को सेवापर्व के रूप में मनाने के संकल्प का भी कारण बताया, उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने देश के कोने-कोने में ये भाव जगाया कि हर हिन्दुस्तानी का देश में महत्व है। इसी तरह नरेन्द्र मोदी एप्प के माध्यम से भारत सरकार के हर कार्यक्रम एवं लोकहितकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंच रही है।
उन्होंने आगे कहा कि एकेएस वि.वि. में प्रवेश करते ही महानगर में प्रवेश करने का एहसास होता है। कालेज से वि.वि. तक का सफर एक ऐतिहासिक मुकाम है और वि.वि. नित नई ऊंचाइयां पर पहुंचे यही वि. वि. को शुभकामना हैं। महापौर ममता पाण्डेय ने कहा कि ब्लड डोनेशन कैम्प सचमुच प्रेरणास्पद् है और प्रधानमंत्री जी की जनसेवा भावना सर्वोपरी है। वि.वि. के कुलपति प्रो. बनिक ने कहा कि इसी तरह के कार्यक्रम और आयोजित किये जायेंगे। आभार प्रदर्शन करते हुए वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि आज विश्वकर्मा जी का और वर्तमान राष्ट्रशिल्पी का जन्मदिन है। उन्होंने सभी उपस्थित जनों का आभार प्रदर्शित किया।
मानवता, भाईचारा, मदद का भाव है “ब्लड डोनेशन“ - गणेश सिंह, सांसद सतना
“मेगा वालेन्टरी ब्लड डोनेशन ड्राइव“ बेहद सफल-90 यूनिट ब्लड हुआ डोनेट
सतना।एकेएस विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ,रेड रिबन क्लब एवं ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में “मेगा वालेन्टरी ब्लड डोनेशन ड्राइव“ का आयोजन किया गया। ब्लड डोनेशन कैम्प कक्ष में सूत्र वाक्य ‘‘मानव है मानवता में, प्राण भरे संकल्पित हों, सभी आओ रक्तदान करें’’ से प्रेरित हुए स्टूडेन्टस ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता निभाई । इस मौके पर गणेश सिंह सतना सांसद एवं ममता पाण्डेय महापौर ने अपनी उपस्थिति से शिविर को गरिमा प्रदान की। गौरतलब है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 66वें जन्मदिन को सासंद गणेश सिंह के मार्गदर्शन में एकेएस विश्वविद्यालय में सेवा पर्व के रूप में “मेगा वालेन्टरी ब्लड डोनेशन ड्राइव“ का आयोजन हुआ।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर जिला अस्पताल सतना से डाॅ.एस.बी.सिंह,सिविल सर्जन,डाॅ. सी.एम. तिवारी के साथ उनकी टीम, के साथ डाॅ. पंकज सिंह परिहार, डाॅ. गुप्ता, नीता सोनी, सतीश शर्मा, अशोक गुप्ता, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, गौरी रिछारिया, कीर्ति समदरिया, रेनी निगम के साथ अन्य फैकल्टी मेम्बर एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।ब्लड डोनेशन कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के एन. एस. एस प्रभारी डाॅ. महेन्द्र तिवारी एवं डाॅ. दीपक मिश्रा का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं इंजी. आर.के. श्रीवास्तव ने किया।