सांस्कृतिक कार्यक्रमो से सराबोर रहा सभागार स्टूडेंट्स के प्रति ईमानदार रहे टीचर्स - अनंत कुमार सोनी चेयरमैन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1425
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय में वेल्कम - स्वागतम --कुछ ऐसा माहौल रहा शनिवार को यूनिवर्सिटी के बीएड विभाग के विद्यार्थियों द्वारा किए गए आयोजन मे जिसमे उन्होने यादगार फ्रेसर्स पार्टी सेलिब्रेट की। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना से हुआ तत्पश्चात सीनियर एवं जूनियर्स नवप्रवेशी उत्साही भविष्य के टीचर्स के साथ फ्रेसर्स पार्टी की अनुगूॅज प्रारंभ हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मॅा सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।
गीत आते रहे , कारवाॅ बढता रहा गूॅजे ये तराने
शनिवार को मौका भी था और दस्तूर भी जब स्टूडेन्टस ने जूनियर्स के लिए वेल्कम सांग ये हौसला कैसे रूके गाया। इंडियन क्लासिक्स के साथ मस्ती भरे गीत फ्रेसर्स पार्टी की पेशकश में शामिल रहे जिन्हे गुनगुनाते हुए जूनियर्स एवं सीनियर्स ने स्टेज पर चल रहे नगमों को तालियों की थाप से कोरस देकर पूरे फ्रेसर्स पार्टी की गरिमा एवं नवप्रवेशी स्टूडेन्टस के वेल्कम को यादगार बना दिया। रंगीलो मारो ढ़ोलना, एक प्यार का नगमा है, प्रेम रतन धन पायो, पिंगा गा पोरी के साथ अन्य प्रस्तुतियों ने सभी को झूमने को मजबूर किया।
ये चेहरे बने पार्टी की शान
अब आई बारी खास चेहरों के लिए फ्रेसर्स पार्टी के कार्यक्रम में जिन विद्यार्थियों को सबने सर आॅखों पर बैठाया और जोरदार तालियों से उनका इस्तकबाल किया उन चेहरों में मिस्टर बीएड राममणी विश्वकर्मा, मिस बीएड पूजा सिंह, मिस्टर डीएलएड अखिलेन्द्र मिश्रा ,मिस डीएलएड संजू शर्मा खास रहे।
यादगार रहा समापन
कार्यक्रम को सोनाली भट्टाचार्या ने संचालित किया एवं पूरे कार्यक्रम को भारतीय परंपरा के अनुकूल गरिमामय बनाए रखा। हल्की फुल्की संगीत की सुर लहरियों के बीच सभी स्टूडेन्टस थिरके ।खुशनुमा माहौल में पार्टी का समापन किया गया।
ये रहे उपस्थित
बीएड विभाग के विद्यार्थियों के फ्रेसर्स पार्टी कार्यक्रम में कुलपति प्रो. पी. के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, इंजी आर. के. श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष डाॅ. आर. एस. मिश्रा, डाॅ. बी. डी. पटेल, अनिरूö गुप्ता, शिखा त्रिपाठी, नीता सिंह, रानू सोनी, कल्पना मिश्रा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।