Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160912-042401_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160912-042403_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20160912-042406_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20160912-042408_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160912-042410_1.jpg
स्मार्ट सिटी पर आयोजित कार्यक्रम मे गणेश सिंह सांसद,सतना ने कहा कि एकेएस वि.वि. के स्मार्ट सिटी एवं अन्य समसामयिक विषयों पर अन्वेशी कार्यो एवं सोच की बदौलत देश विदेश में अग्रणी वि.वि के रुप में पहचान बनी है। स्मार्ट सिटी पर आयोजित कार्यशाला ने इसे एक नई परिभाषा दी है देश विदेश के वैज्ञानिकों को बुलाकर स्मार्ट सिटी पर छात्रों से जो संवाद हुआ वह निश्चय ही अभूतपूर्व है। यह पहल नितांत सराहनीय है और इसकी फाइंडिंग्स भी प्रभावी हैं जैसे प्रापर वाटर सप्लाय,एज्यूकेशन, डेªनेज सिस्टम, सडको एवं रोजगार के साधनों की उपलब्धता के साथ विकास ही स्मार्ट सिटी का उद्येश्य है और हम सबको भी स्मार्ट सिटी का स्मार्ट नागरिक बनना चाहिए। एकेएस वि.वि. ने समाजोपयोगी कार्यों को महत्व देकर जिस प्रकार से सेमिनार आयोजित कराए वह प्रशंसा के काबिल है।इससे पूर्व वाटरमैन आॅफ इंडिया के नाम से विख्यात डाॅ राजेन्द्र सिंह के कार्यक्रम,एग्रीकल्चर विभाग के एग्रीटेक एवं एकेएस वि.वि. द्वारा आयोजित सेमिनार्स एवं वर्कशाॅप्स की समसामयिकता की एवं प्लेसमेंट एवं एकेडमिक्स के कार्यों की भी सांसद सतना ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।उन्होने भारतवर्ष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्किल इंडिया का जिक्र किया एवं कहा कि एकेएस वि.वि. भी स्किल इंडिया की ही तर्ज पर स्किल्ड विद्यार्थियों का विकास कर रहा है। उन्होंने एकेएस वि.वि. की सामाजिक प्रतिबद्वताओं की मंच से तारीफ की और कहा कि वि.वि.का विजन हमेशा विकासोन्मुखी एवं समाजपरक रहा है यही इसकी सफलता का कारण है।उन्होंने वि.वि. की उर्वर शैक्षणिक भूमि जहाॅ देश के भावी नागरिक पैदा हो रहे है का जिक्र करते हुए वि.वि.के चेयरमैन को शिक्षा क्षेत्र के ऐसे समर्पित पुरुष का दर्जा दिया जिसका हर पल शिक्षा एवं भारत के विकास को समर्पित है। एकेएस वि.वि. के प्रोफेसर्स को शुभकामनाऐ एवं छात्रों को मन लगाकर अध्ययन एवं मनन के लिए सांसद सतना ने प्रेरित किया।जिसका तालियो की करतल ध्वनि से स्वागत किया गया।
समापन अवसर के वक्ता और विषय
कार्यशाला के समापन के मौके पर डाॅ. ए. के. केसरी (प्रो. आई.आई.टी. दिल्ली) वेस्ट मैनेंजमेंट इन स्मार्ट सिटी ,पर शानदार व्याख्यान क माध्यम से उपस्थित जनों को स्मार्ट सिटी की उपयोगिता से परिचित कराया दूसरे वक्ता इंजीनियर एन.के. भण्डारी ने (बडोदरा म्यूनिसपल कार्पोरेशन) रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट इन स्मार्ट सिटी ,बडोदरा द्वारा स्मार्ट सिटी की समीक्षा व ओचित्य प्रस्तुत किया गया। वि.वि. के डाॅ.पी.के. मजूमदार ने सारगर्भित लेक्चर में काॅन्सेप्ट डेव्हलपमेंट एण्ड प्रीफस टू स्मार्ट सिटी,सतना के बारे मे विचार व्यक्त किए।
वेलिडक्टरी कार्यक्र्रम के दौरान ये रहे उपस्थित
इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी. के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी,इंजी आर. के. श्रीवास्तव,प्रो. आर. एन. त्रिपाठी,डाॅ. जी. सी. मिश्रा के साथ फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के बाद सहभागिता प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाऐंगे।वेलिडक्टरी सेशन का कुशल संचालन शिवानी गर्ग ने एवं समापन सत्र का संचालन सराेिजनी सिंह ने किया।कार्यक्रम के को-आर्डिनेटर मिस्टर मजूमदार रहे।
राष्ट्रीय सेमिनाॅर की सफलता मे रहा इनका प्रमुख योगदान
”स्मार्ट सिटी कान्सेप्ट प्राॅब्लमस एण्ड रेमेडीज”पर आयोजित अति सफल राष्ट्रीय सेमिनार की सफलता में वि.वि. के इंजी. संकाय के फैकल्टी बी.दास,विशुतोष वाजपेयी, हर्ष सिंह, सतीष तिवारी, राधेश्याम सोनी, सरोजनी सिंह, शिवानी गर्ग, मुकेश सतपाल का योगदान सराहनीय रहा।कार्यक्रम के अंत में सांसद सतना को मोमेन्टो देकर मौके को यादगार बनाया गया।

Hits: 1281
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160916-073554_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160916-073559_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20160916-073605_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20160916-073614_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20160916-073617_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20160916-073619_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160916-073622_1.jpg

Hits: 1410
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-10_20160912-040633_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160912-040635_1.jpg
एकेएस वि.वि. के सभागार में शनिवार को जब स्मार्ट सिटी पर कार्यशाला प्रारंभ हुई तो हर चेहरा खुशी से चमक रहा था एवं शानदार शहर की कल्पना आॅखों में शामिल थी। एकेएस वि.वि. के सिविल इंजी.डिपार्टमेंट की इस भविष्यमुखी पहल की कार्यशाला में चर्चा हुई गौरतलब है कि एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में शनिवार को ‘‘स्मार्ट सिटी’’ की अवधारणा समस्या एवं समाधान विषय पर रेस 2016’’(रीसेंट एडवांस इन सिविल इंजीनियरिंग ) पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि कलेक्टर सतना नरेश पाॅल एवं कमिश्नर नगर निगम निगम घीरेन्द्र सिंह परिहार की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।
इन्होंने किया संबोधित
सतना,कलेक्टर नरेश पाॅल नें कार्यशाला शुभारंभ मौके को संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए वाटर सप्लाई, सफाई व्यवस्था, रोजगार और शिक्षा अहम है। बाणसागर का पानी सतना आने से पानी की समस्या का समाधान तकरीबन हो गया है। स्मार्ट सिटी के लिए सबसे ज्यादा आवश्यकता नागरिकों में सिविक सेंस डेवलप करना होगा। नगर निगम के कमिश्नर ने अपने उद्बोघन में कहा कि स्मार्ट सिटी का उद्देश्य है कि शहर के नागरिकों को अधिक विकासवादी सुविधाएं मिल सकें और सभी नागरिक खुशहाल जीवन जी सकें। उन्होंने मंच से एकेएस वि.वि. के स्मार्ट सिटी के लिए 5500 सुझावों की की तारीफ की उन्होने कहा कि स्मार्ट सिटी केन्द्रीय सरकार का महत्वपूर्ण अभियान है, इसमें अरबन ट्रांसपोर्ट, सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, ड्रेनेज सिस्टम महत्वपूर्ण है। इस मौके पर स्मार्ट सिटी के ब्राण्ड अम्बेस्डर वरुण शर्मा ने भी एकेएस वि.वि. के सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति पूर्ण जबाबदेही से कार्य करने की तारीफ की।एकेएसवि.वि. के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नागरिक स्मार्ट होने चाहिए। कार्यक्रम आयोजन की प्रासंगिकता प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन एवं विषय प्रवर्तन के साथ अतिथियों का स्वागत डाॅ. पी.के. मजूमदार ने किया। कार्यक्रम का संचालन शिवानी गर्ग ने किया।
इन्होने दिए व्याख्यान-नागपुर एवं अहमदाबाद की तर्ज पर हो स्मार्ट सिटी
राष्ट्रीय कार्यशाला को डाॅ. के.व्ही. जार्ज (नीरी, नागपुर), डाॅ रमैया कुमार भटट् (जी.एम अहमदाबाद स्मार्ट सिटी म्यूनिसिपल कार्पोरेशन), डाॅ भावेश पटेल (डायरेक्टर जनरल अदानी इंस्टीटट्यूट आॅफ एज्यूकेशन एंड रिसर्च अहमदाबाद) ने स्मार्ट सिटी के अधोसंरचना एवं प्रबंधन पर वीडियो कान्फ्रेसिंग प्रस्तुतीकरण के द्वारा विद्यार्थियों एवं उपस्थित जनों को संबोधित् किया।
विषयों पर हुई चर्चा-बृहद मैनेजमेंट पर डाला गया प्रकाश
राष्ट्रीय कार्यशाला के प्रथम दिन कान्सेप्ट डेव्हलपमेंट एंड टू स्मार्ट सिटी, सतना, एयर पाल्यूशन कन्ट्रोल इन स्मार्ट सिटी, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट प्रपोजल आॅफ अहमदाबाद, स्मार्ट सिटी, इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट विषयों पर विस्तार से चर्चा की गईं ।
इन्हांेने अपनी उपस्थिति से दी कार्यक्रम को गरिमा
कर्यशाला में सतना स्मार्ट सिटी की अवधारणा से जुड़े इंजीनियर्स, नगर निगम, आर्किटेक्ट, प्लानर ,बिल्डर्स तथा इस विषय पर रुचि रखने वाले गणमान्य नागरिकों के साथ कार्यक्रम के उद्धाटन सत्र में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी. के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, इंजी आर. के. श्रीवास्तव, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, डाॅ. जी. सी. मिश्रा, डाॅ भूमानंद सरस्वती के साथ फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
कल के वक्ता और विषय
कार्यशाला के दूसरे दिन डाॅ. ए. के. केसरी (प्रो. आई.आई.टी. दिल्ली) वेस्ट मैनेंजमेंट इन स्मार्ट सिटी , इंजीनियर एन.के. भण्डारी (बडोदरा म्यूनिसपल कार्पोरेशन) रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट इन स्मार्ट सिटी बडोदरा विषय पर सारगर्भित उद्बोधन देंगें।

Hits: 1536
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160909-085713_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20160909-085714_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160909-085716_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय बी.टेक सीमेंट टेक्नोलाॅजी के तीन छात्रों का प्रतिष्ठित संघी सीमेंट,गुजरात में बतौर टेªनी प्रोडक्सन इंजी. पद पर चयन हुआ है। गौरतलब है कि बी.टेक सीमेंट टेक्नोलाॅजी कराने वाला एकेएस वि.वि. एक मात्र विश्वविद्यालय है जहाॅ छात्रों को सीमेंन्ट टेक्नाॅलाजी के विषय मे आधारभूत एकेडमिक एवं प्रैक्टिकल अध्ययन कराया जाता है। छात्रों की वर्किग संघी सीमेंट ,अहमदाबाद में ट्रेनी प्रोडक्सन इंजीनियर के पद पर रहेगी।

इस बैच के है विद्यार्थी

वि.वि. के सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के डायरेक्टर जी.सी.मिश्रा ने बताया कि 2012 प्रथम बैच के छात्रों ने चयन की यह उपलब्धि हासिल की है। एकेएस विश्वविद्यालय भारत वर्ष का ऐसा पहला विश्वविद्यालय है जहां बी.टेक इन सीमेंट टेक्नोलाॅजी कोर्स उपलब्ध है। इस कोर्स के दौरान छात्रों को इण्डस्ट्री के एकाॅर्डिंग तैयार किया जाता है। यही कारण है कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी चयन के इतने बडे मौके कैंपस के माध्यम से प्राप्त कर लेते है।

प्रवीण,सचिन एवं धर्मेन्द्र ने पाई चयन में सफलता-यह है इनका सैलरी पैकेज

Hits: 1267
0

b2ap3_thumbnail_8de49341-93fa-4e9b-86bb-9a8cbf9b534e_20160910-055846_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय में ‘‘स्मार्ट सिटी’’ की अवधारणा समस्या एवं समाधान पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला 10 एवं 11 सितम्बर 2016 को आयोजित की गयी है। उल्लेखनीय है कि इस प्रकार की स्मार्ट सिटी पर आधारित कार्यशाला संभवतः पहली बार किसी विश्वविद्यलाय द्वारा आयोजित करने की पहल की जा रही है। इस कार्यशाला में देश के प्रसिद्ध वैज्ञानिक, प्लानर अपने व्याख्यानों से न केवल विश्वविद्यालय के छात्रों को लाभांन्वित करेंगे बल्कि इस आयोजन का उद्देश्य स्मार्ट सिटी की अवधारणा को आम आदमी भी समझ सके इसका प्रयत्न किया गया है।
विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. पी.के. मजूमदार ने अवगत कराया है कि 10 सितम्बर 2016 को डाॅ. भावेश पटेल, अदानी ग्रुप अहमदाबाद स्मार्ट सिटी की अधोसंरचना एवं प्रबंधन, अहमदाबाद स्मार्ट सिटी के जी.एम. के व्याख्यान का प्रस्तुतीकरण वीडियो कान्फ्रेसिंग द्वारा होगा इसी तरह दिनांक 11 को डाॅ. ए.के. केशरी (प्रो. आई.आई.टी. दिल्ली) वेस्ट मैनेंजमेंट इन स्मार्ट सिटी पर, डाॅ. यू.सी. चैबे (आई.आई.टी. रूढ़की) वाॅटर सप्लाई एण्ड ड्रैनेस इन स्मार्ट सिटी, डाॅ. के.व्ही. जार्ज (नीरी नागपुर) एयर पल्यूशन कन्ट्रोल इन स्मार्ट सिटी, इंजीनियर एम.के. भण्डारी (बडोदरा म्यूनिसपल कार्पोरेशन) रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट इन स्मार्ट सिटी बडोदरा विषय पर सारगर्भित उद्बोधन देंगें।
विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सतना स्मार्ट सिटी की अवधारणा से जुड़े हुए इंजीनियर्स, नगर निगम, अर्किटेक्ट, प्लानर एवं बिल्डर्स तथा इस विषय पर रूचि रखने वाले गणमान्य नागरिको को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।

Hits: 1402
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160910-050243_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160910-050251_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20160910-050255_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20160910-050257_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20160910-050300_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20160910-050304_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20160910-050308_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20160910-050311_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20160910-050314_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160910-050317_1.jpg

Hits: 1675
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160909-084949_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160909-084954_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160909-085002_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन संस्था असर द्वारा शैक्षणिक सर्वेक्षण 2016 हेतु मास्टर ट्रेनर रिक्रूटमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एकेएस विश्वविद्यालय के छात्र राजीव गांधी कम्प्यूटर काॅलेज के प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राऐं शामिल हुऐ। मास्टर ट्रेनर रिक्रूटमेंट प्रोग्राम के लिए असर संस्था भोपाल से आये स्टेट कोर्डिनेटर महेन्द्र सिंह, सह स्टेट कोर्डिनेटर पाल एवं ब्लाक कोर्डिनेटर संजू मिश्रा ने संपूर्ण प्रक्रिया से विद्यार्थियों को अवगत कराया। कार्यक्रम में महेन्द्र सिंह ने पी.पी.टी. प्रेजेन्टेशन के द्वारा मास्टर ट्रेनर की भूमिका पर प्रकाश डाला। द्वितीय चरण में संस्था द्वारा विद्यार्थियों के लिए लिखित सामान्य क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी तत्पश्चात सभी छात्र-छात्राओं का व्यक्तिगत साक्षात्कार कर प्रक्रिया संपन्न कराई गयी। गौरतलब है कि किसी भी प्रतिष्ठित संस्थान द्वारा समाज कार्य के छात्र-छात्राओं के लिए संभवतः जिले में यह अपने आप का प्रथम अनुभव रहा है जिसमें मास्टर ट्रेनर की भर्ती हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभागाध्यक्ष राजीव सोनी एवं फैकल्टीज का सहयोग सराहनीय रहा।

Hits: 1385
0

 

 b2ap3_thumbnail_unnamed-10_20160909-083958_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160909-084003_1.jpg

 

एकेएस विश्वविद्यालय सतना के एग्रीकल्चर सांतवें सेमेस्टर के छात्र अपने रावे कार्यक्रम के तहत ग्राम अमदरी में छात्र सुरेन्द्र, रमाकांत, अमित, धर्मेन्द्र, बृजेन्द्र, ओमप्रकाश एवं दुर्गेश ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की विस्तृत जानकारी कृषकों को दी। ग्राम लगरगंवा में छात्र नितिन, राहुल, दयाशंकर, अरूण, निखिल, आरिफ, अंकित एवं आकाश ने महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन कर दहेज प्रथा एवं महिलाओं के अधिकारों से ग्रामीणो को रू-ब-रू कराया। ग्राम पंचायत भर्री में छात्र रौनक, प्रभाकर, प्रणव, प्रभात, सूरज, राजेन्द्र एवं सोनू ने नारी शक्ति का प्रशिक्षण दिया।

 

Hits: 1382
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed_20160909-043139_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160909-043142_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160909-043146_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20160909-043152_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20160909-043156_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20160909-043159_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20160909-043209_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20160909-043218_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20160909-043223_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20160909-043230_1.jpg

Hits: 1686
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160908-044237_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160908-044239_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20160908-044243_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20160908-044245_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20160908-044249_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20160908-044253_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20160908-044257_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160908-044301_1.jpg

Hits: 1591
0