Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160908-043344_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160908-043348_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20160908-043350_1.jpg
एकेएस वि.वि. के 60 विद्यार्थियों का समूह विजेता बनने का जज्बा लेकर जब इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एजुकेशन एवं रिसर्च (आई.आई.एस.ई.आर.)भोपाल पहुॅचा तब उन्हे यह पता नहीं था कि इतनी खुशियों एवं सफलता से उनका साक्षात्कार होने जा रहा है। पर दृढ़ निश्चय,मेहनत एवं लगन असंभव को भ्ज्ञी संभव बना देती है और यही हुआ तीन दिवसीय फेस्ट में -तीन दिवसीय ‘‘सांइन्टिफिक फेस्ट ंिसंग्युलैरिटी-16’’ में दमदार उपस्थिति के बीच एकेएस के युवा वैज्ञानिक कुछ में विजेता रहे कुछ स्पर्धाओं में कुछ अंकों से चूककर उपविजेता रहे पर ख्ेाले चैम्पियंस की तरह और लिख ली सफलता अपने नाम। हर प्रतिस्पर्धा मे एकेएस के छात्रों ने प्रतिस्पर्धियों को टक्कर दी।
पेट्रीडिस पिकासो में अव्वल-ग्यारह इवेन्ट्स में भाग लिया
फेस्ट में सांइस एवं टेक्नोलाॅजी से संबंधित 11 इवेन्ट्स आयोजित किए गये। पेट्रीडिस पिकासो में 124 प्रतिभागियों में से विवेक मिश्रा को प्रथम विजेता पारितोषिक प्रदान किया गया। फेस्ट में डोमिनो इफेक्ट की 27 टीमो ने हिस्सा लिया जिससे एकेएसयू के डीजल इंजन टीम (फिरदौस नवाज सिद्दीकी मैथ्सग्रुप) का चयन तृतीय विजेता के रूप में किया गया।
इन्होने भी किया उत्कृष्ट प्रदर्शन-जजेज ने की प्रयासों की सराहना
कम्प्यूटर गेम पी.ई.एस.16 ने महिमा सिंह एवं सत्येन्द्र शर्मा, ब्लर गेम में विशाल गुप्ता एवं पवन गौतम को सेमीफाइनल के लिये सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। अन्य इवेन्ट में ट्रीजर हंट में न्यूक्लीयस एवं प्रोटान टीम को एवं पिक्सल पोर में गैलिलियो (स्नेहा, हिमानी) एवं सल्फर (फिरदौस, अनूप) टीमो के साथ रेनेसेन्स क्लेरी आॅन में भी छज्ञत्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
एकेएसयू ने डायनेमों ने भी प्राप्त किया फस्र्ट प्लेस-छात्रों ने की वर्कशाॅप अटेन्ड
आई.आई.एस.ई.आर.,भोपाल द्वारा आयोजित रोबो सोकर एवं टेलीस्कोप मेकिंग वर्कशाप में विद्यार्थियो को हैण्ड्स आॅन प्रेक्टिकल परफार्म कराये गये। इसमें रोबो सोकर वर्कशाप में शामिल हुयी 36 टीमों में एकेएस की डायनेमो (आलोक ताम्रकार) टीम ने प्राप्त टारगेट को एचीव कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
छात्रों की सफलता से वि.वि. में हर्ष का माहौल
विद्यार्थियो की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.पी.के.बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डायरेक्टर अवनीश सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ.जी.के. प्रधान, ए.के. मित्तल, डाॅ. आर.एस. पाठक, विभागाध्यक्ष डाॅ. नीलेश राय फैकल्टी लवली सिंह एवं साकेत शर्मा की उपस्थिति वि.वि. के सभागार में कार्यक्रम आयोजित करके विजेता छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए प्रयासो की सराहना करने के साथ ही उन्हे भविष्य की राह भी दिखाई गई। बधाई एवं शुभकामनाओं का दौर वि.वि. से लेकर विजेता छात्रों के पैरेन्टृस तक जारी है।
छात्रों ने कहा -वी वन बिकाॅज अवर टीचर्स हैव सोन द वे
वेल विशेज कार्यक्रम में छात्रों ने कहा कि एकेएस वि.वि. की शैक्षणिक प्रणाली एवं एकेएस वि.वि. के आईआईटी एवं एनआईटीज से एज्यूकेटेड विद्यजनों के मार्गदशन की बदौलत हम ऐसा कर सके।वि.वि. में आयोजित कार्यक्रम का संचालन लवली सिंह गहरवार ने किया।

Hits: 1603
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160906-052138_1.jpg

एकेएस वि.वि. के सभागार में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित करके शिक्षक दिवस मनाया गया। गौरतलब है कि देश के दूसरे राष्ट्रपति एवं प्रथम उपराष्ट्रपति ,भारतरत्न प्राप्त डाॅ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन शिक्षक दिवस के रुप मे मनाया जाता है। शिक्षक दिवस के मौके पर वि.वि. के कुलपति प्रो.पारितोष के बानिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एवं प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने सभी संकाय के शिक्षकों को श्रीफल देकर सम्मानित किया। खचाखच भरे सभागार में तालियों की गडगडाहट के बीच कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने सभी संकाय के शिक्षको को बारी-बारी मंच पर बुलाया और सम्मान पाकर अभिभूत हुए शिक्षकों ने शिक्षण की गरिमा को अछुण्य बनाए रखने एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्राणप्रण से कार्य करने का प्रण भी दुहराया और सम्मान के पलों को अभूतपूर्प सम्मान निरुपित करते हुए वि.वि. का आभार माना। एकेएस वि.वि. के सम्माननीय जनों से पुरस्कार प्राप्त करते हुए मौके पर वि.वि. के सभी संकाय के डीन,डायरेक्टर्स एवं फैकल्टी मेम्बर्स उपस्थित रहे। इससे पूर्व वि.वि. के कुलपति प्रो.पारितोष के.बनिक ने शिक्षक दिवस की प्रासंगिकता पर व्याख्यान देते हुए कहा कि सार्वजनिक जीवन में आने से पूर्व डाॅ.राधकृष्णन जी ने चालीस वर्ष तक शिक्षक के रुप में अपनी सेवाऐं प्रदान कीं।प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने कहा कि डाॅ.राधाकृष्णन की गिनती ख्याति प्राप्त दार्शनिक के रुप में भी थी और उनका दर्शन मौलिकता एवं तार्किकता का प्रतीक है।

 

Hits: 1666
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160907-051409_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160907-051414_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160907-051421_1.jpg
विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग संकाय के 2012-2016 बैच के छात्रों का कार बनाने का सपना साकार हो गया है और सौर ऊर्जा आधारित हाई ब्रिड प्रणाली की कार के निर्माण मे शैलेन्द्र सिंह परिहार एवं के.सी.. कोरी का अहम योगदान रहा।
लांचिंग सेरेमनी में आई तो बजी तालियाॅ
जैसे ही एकेएस वि.वि. के पोर्च एरिया मे लाल रंग की चमचमाती शानदार कार छात्र ड्राइव करते हुए पहुॅचे तो वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बानिक,चेयरमेन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति हर्षवर्धन के साथ वि.वि. के इंजी. संकाय के फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राओं ने तालियों की जोरदार गडगडाहट से कार का स्वागत किया और छात्रों के अभिनव प्रयास की तहेदिल से सराहना की।इस दौरान सभी उपस्थित जनों ने कार की टेस्ट ड्राइव का लुत्फ भी लिया।इसमें पाॅच सवारियों की व्यवस्था है।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग संकाय के 2012-2016 बैच के छात्रों का कमाल
हाई ब्रिड प्रणाली की कार निर्माण की अतिमहत्वाकांक्षी परियोजना में बी.टेक.मैकेनिकल के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्मित कार स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग करते हुए न केवल प्राकृतिक ऊर्जा संसाधनों के दोहन द्वारा उन पर पड़ रहे दबाव को कम करने में सहायक होगी वरन यातायात द्वारा हो रहे पर्यावरण प्रदूषण को न्यूनतम स्तर तक लाने में उपयोगी रहेगी। इसकी भार वाहन क्षमता 400 कि. ग्रा. तक हो सकती है, जो कि वर्तमान में बाजार में उपलब्ध अन्य वाहनो की तुलना में काफी बेहतर मानी जा सकती है।
इतने अंतराल मे पूर्ण हुआ कार बनाने का सपना
कार की डिजायनिंग का कार्य 3 मई मंगलवार को प्रारंभ किया गया एवं यह आॅन रोड 5 सितम्बर को हुई जो कई टेस्ट ड्राइव के बाद लाॅच की गई।
ये छात्र रहे कार निर्माण प्रक्रिया में शामिल
कार की डिजायनिंग मे अमित कुमार सोनी,शिवम त्रिपाठी,अभिषेक,आॅफरीन,राहुल,सचिन्द्र,नितेश एवं मोनिका ने अहम योगदान दिया।
ये है कार की विशेषताऐं
इसमें उपयोग होने वाली सोलर बैटरी की चार्जिंग कास्ट विद्युत ऊर्जा से चार्ज होने वाली बैटरी की तुलना में 80 प्रतिशत कम होगी। इस कार की अनुमानित लागत 1,10,000 रहने की संभावना है। कार का कम मूल्य,सोलर चार्जिग एवं पाल्यूशन फ्री होना कार की प्रमुख विशेषताऐं हैं।
पूर्व की कारों से ये है इसमें जुदा
इससे पूर्व जब भी अन्य संस्थानों में कार बनाने का प्रयास किया गया तो उनमें कुछ न कुछ विविधताऐं थीं पर इस कार के निर्माण से पूर्व बेहतर रिसर्च एकेएस वि.वि. के छात्रों ने किया और नए फीचर्स जोडनें का कार्य किया।इसके फीचर्स को काफी पसंद किया जा रहा है।

 

 

 

Hits: 1353
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160908-043900_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160908-043903_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20160908-043906_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20160908-043908_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20160908-043910_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20160908-043915_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160908-043921_1.jpg

Hits: 1649
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160909-085312_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160909-085314_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20160909-085317_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160909-085322_1.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में सर्वपल्ली डाॅ. राधाकृष्णनन के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षको का सम्मान विश्वविद्यालय प्रबंधन एवं बायोटेक एवं फार्मेसी विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम का शुभारंभ माँ वीणा पाणी सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण द्वारा हुयी। तत्पश्चात् उपस्थित जनो एवं शिक्षको का सम्मान माल्यार्पण द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी,डाॅ. एस. एस. तोमर, इंजी आर. के. श्रीवास्तव, डाॅ. कमलेश चैरे, डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता, एवं अन्य फैकल्टी के साथ छात्र-छात्राएंे उपस्थित रहे।

Hits: 1373
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160905-070430_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160905-070432_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20160905-070434_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20160905-070436_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20160905-070439_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20160905-070441_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160905-070444_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने नियमित भ्रमण कार्यक्रम के तहत पतेरी स्थित समरिटन हाॅस्पिटल की विजिट की, विद्यार्थियों को रोनी वर्गीस ने समरिटन हाॅस्पिटल की चिकित्सा व्यवस्था, संस्था में संचालित समरिटन सोशल सोसाइटी, चाइल्ड लाइन सुविधा एवं इसके समाजकार्य से संबंधित कैम्पों की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया । समरिटन सोशल सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य समाज की सेवा करना तथा गरीबों का मुफ्त इलाज करना है। हास्पिटल में मरीजों की चिकित्सा के लिए आघुनिकतम मशीनें भी उपलब्ध हैं। चाइल्ड लाइन सुविधा के तहत संस्था का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो बच्चे गुमशुदा हैं उन बच्चों को उनके परिचितों तक पहुंचाने में संस्था पूरी तरह से मददगार होती है। संस्था में कृषि कार्यों पर जोर देते हुए वृक्षारोपण, तालाबों के निर्माण एवं वर्षा के जल संग्रहण पर भी काफी जोर दिया जाता है। विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टी मेम्बर्स द्वारा किया गया।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1383
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160905-065900_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160905-065902_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160905-065905_1.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय सतना के एग्रीकल्चर सांतवें सेमेस्टर के छात्र अपने रावे कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न गांवों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर रहें हैं। इसी कड़ी में ग्राम अटरा में छात्र विपिन, दीपक, रमेश, विनीत, शुभम्, राहुल देव, अजय, रोहित ने ग्रामीणों को फसल बीमा योजना, ग्राम सभा का आयोजन कर लाभांन्वित किया। ग्राम सहजना उबारी में वृक्षारोपण कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान का आयोजन कर छात्र हिमान्त, अमित, विजय, संगीत, शुभम्, ललित, देवानंद, यशपाल, अर्पित, अवधेश ने ग्रामीणों को जागरूक किया। ग्राम बधंवा टोला में छात्र सत्येन्द्र, प्रसांत, तनमय, प्रभाकर, शुभम्, अखिलेश, अक्षय, अवनीश, श्रीकांत एवं दुर्गेश ने आधार कार्ड शिविर का आयोजन कर ग्रामीणो को इस बारे में विस्तृत जानकारी दी।

 

Hits: 1326
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20160906-051759_1.jpg
सतना। एकेएस विश्व विद्यालय के बीकाॅम सीएसपी एवं सीएपी के तीसरे एवं पांचवे सेमेंस्टर के विद्यार्थियों की इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग ट्रेनिंग 1 से 17 सितम्बर तक आयोजित की गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष विपुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेनर सीए मनीष श्रीवास्तव द्वारा छात्रों को इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग, इनकम टैक्स कंम्प्लाॅइसेंस, सेल्स टैक्स, सर्विस टैक्स, वैट एवं टैक्स प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

Hits: 1297
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160907-051924_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160907-051926_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20160907-051928_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20160907-051932_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20160907-051934_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160907-051935_1.jpg

Hits: 1520
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-6_20160902-084637_1.jpg
सतना। इंडियन इंस्टीटयूट् आॅफ एज्यूकेशन एंड रिसर्च, (आईआईएसआर) भोपाल द्वारा 3 से 5 सितम्बर तक सिंग्यूलैरिटी-16 साइंटफिक फ्ेस्ट -2016 का आयोजन भोपाल में किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए छात्रों को वि.वि. के बरिष्ठजनों का मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित कर शुभकामनाऐं दी गई।
इन विषयों पर है इवेन्ट्स का आयोजन
वि.वि. के फिजिक्स विभागाध्यक्ष डाॅ. नीलेश राॅय ने बताया कि साइंटफिक फ्ेस्ट में साइंस एंड टेक्नाॅलाजी से रिलेटेड 11 इवेंट्स आयोजित किए जाएगें। जिसमें मुख्यतः रेनेसेन्स, पैट्रीडिस पिकासो, क्विज कान्टेस्ट, पजल मास्टर, क्लैरी आॅन, डाॅमिनों इफ्ेक्ट, कोड प्ले, कम्प्यूटर गेम एवं ट्रेजर हंट इत्यादि इवेंट्स में विद्यार्थी पार्टिसिपेट करेंगें।
छात्रों को मिलेंगें वर्कशाॅप के दौरान टिप्स
इस साइंटफिक फ्ेस्ट के दौरान विद्यार्थी रोबोटिक्स एवं टेलीस्कोप मेंकिंग पर आयोजित वर्कशाप में भाग लेंगें जिसमें इन्हे रोबोटिक्स एवं टेलीस्कोप बनानें की हैण्ड्स आॅन ट्रेनिंग दी जाएगी।
इस संकाय के छात्र होंगें शामिल
एकेएस वि.वि. के बीएससी मैथ्स, कम्प्यूटर साइंस, बीटेक आॅल स्ट्रीम एवं एमएससी बाॅयोटेक के 60 विद्यार्थी सिंग्यूलैरिटी-16 फेस्ट-2016 में शामिल होंगें।
ये फैकल्टी करेंगें छात्रों का मार्गदर्शन
सिंग्यूलैरिटी-16 साइंटफिक फेस्ट-2016 के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी लव्ली सिंह एवं साकेत शर्मा करेगें।

Hits: 1356
0