Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_20170927_124639.jpg                                                                                                                                                    सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गोरव एकेएस वि.वि. के सिविल इंजी. विभाग के छात्रों ने प्रिज्म सीमेंन्ट की एक दिवसीय इंडस्ट्रियल विजिट की। डिप्लोमा पाॅचवें सेमेस्टर, बी.टेक.पाॅचवें सेमेस्टर, बी.टेक सातवें सेमेस्टर के 29 विद्यार्थियों ने प्रिज्म सीमेंन्ट की इंडस्ट्रियल विजिट की। छात्रों को सीमेंन्ट मैन्युफैक्चरिंग,सीमेंन्ट प्रोसेसिंग,टेस्टिंग के साथ सीमेंन्ट उत्पादन के विविध पहलुओं से अवगत कराया गया। प्रिज्म सीमेंन्ट की तरफ से एच.आर.मैनेजर एन.सी.शर्मा ने छात्रों का मार्गदर्शन किया जबकि वि.वि. के फैकल्टी विशुतोष वाजपेयी सतीष कुमार भी छात्रों को सीमेन्ट उत्पादन के विविध पहलुओं से विजिट के दौरान रुबरु कराते रहे। छात्रों की विजिट में डीन इंजी.डाॅ.जी.के. प्रधान एवं शिवानी गर्ग का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन रहा।

Hits: 1375
0

b2ap3_thumbnail_DSC_1660.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_1408_20171012-062747_1.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_1441_20171012-062749_1.JPG

 एकेएस वि.वि. सतना के सभागार मे दस्तूर के अनुसार सबसे पहले अतिथियों का स्वागत चंदन का टीका लगाकर किया गया। एकेएस वि.वि. के बीए कम्प्यूटर साइंस एवं बी.ए.फैशन डिजायनिंग के विद्यार्थियों के लिए फ्रेसर्स पार्टी का आयोजन किया गया । मौके की माॅग के अनुसार छात्रों ने गीत, संगीत के साथ नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान कैण्डल लाइटिंग,क्विज एवं रस्साकसी प्रतिस्पर्धाऐं रखीं गई जिसमें छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था। पार्टी मे एकेएस वि.वि. के चेयरमेन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, मि. मिर्जा बेग,दीपा कोटवानी अमिर हसीब सिद्वीकी,मिर्जा शमीउल्ला बेग,डी.पी.मिश्रा,शंखधर मिश्रा,ब्रिजेश सोनी,प्रतिभा त्रिपाठी के साथ छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।स्वास्तिका,अंकिता,प्रिया,शिवांश,रावेन्द्र,दीपांशी,पूजा ने पार्टी मे खूब रंग जमाया। कार्यक्रम में मिस फ्रेसर फिंजाॅ को एवं मिस्टर फ्रेसर आदर्श जायसवाल को चुना गया।जिनका तालियों की गडगडाहट से इस्तकबाल किया गया।

 

Hits: 1291
0

b2ap3_thumbnail_20170927_124639_20171013-054655_1.jpg

Civil Engineering students of AKS University paid one day industrial visit to Prism Cement industry, Situated in Mankahri, Satna. 29 students of Diploma and B.Tech visited the industry to learn the various intricacies of Cement Production. The Experts from industry apprised the students about the various aspects of cement production such as cement manufacturing, cement processing and testing. Students of AKS University were guided by N C Sharma, who is the HR Manager of Prism Cement Factory, while the faculty members of AKS University named G.K. Pradhan, Shivani Garg, Vishutosh Vajpai and Satish Kumar were along with students to guide them during the visit.

Hits: 1865
0

b2ap3_thumbnail_dheerendra-ojha.jpg                                                                                                                                                                                  सतना। एकेएस वि.वि. के कामर्स विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ.धीरेन्द्र ओझा को जबलपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन के ग्लोबल जर्नल आॅफ मल्टी डिस्प्लेनरी स्टडीज के सदस्य के रुप मे चयनित किया गया है। एकेएस वि.वि. के कामर्स विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर धीरेन्द्र ओझा को इस विशेष उपलब्धि पर वि.वि. प्रबंधन ने बधाई एवं शुभकामनाऐं दीं हैं। मेम्बर शिप प्रदान करते हुए जबलपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाऐंद ीं हैं।

Hits: 1380
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20171002-WA0023.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20171002-WA0027.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20171002-WA0028.jpg

सतना। नगर निगम, सतना द्वारा आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. सतना को स्वच्छ भारत अभियान ,स्वच्छता सर्वेक्षण-2017 के हायर एज्यूकेषन (षैक्षणिक)के क्षेत्र में प्रथम एवार्ड प्रदान किया गया है। वि.वि को अव्वल स्थान प्राप्त हुआ है। उल्लेखनीय है कि पूरे भारतवश्र्ष में सतना नगर निगम को 73 वाॅ स्थान प्राप्त हुआ है गौरतलब है कि उच्च षिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित नाम एकेएस वि.वि. को सतना के सांसद गणेष सिंह, सतना की प्रथम नागरिक महापौर ममता पाण्डेय,कमिष्नर प्रतिभा पाॅल,स्पीकर अनिल जैसवाल की उपस्थिति एकएस वि.वि. के चेयरमैन केा स्वच्छ भारत अभियान के स्वच्छता सर्वेक्षण-2017 एवार्ड सम्मानित किया गया। एकेएस विवि को यह एवार्ड भारत सरकार की 4सदस्यों की सर्वेक्षण टीम के द्वारा बनाई गई स्वच्छता पर बनाई गई गुप्त रिपोर्ट के मानकों पर खरा उतरने पर प्रदान किया गया। सर्वेक्षण टीम ने विभिन्न मानको पर एकेएस वि.वि. को प्रथम स्थान के लिए चयनित किया। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. मे स्वच्छता एवं पर्यावरण पर विषेष बल दिया जाता है एकेएस वि.वि. को एवार्ड मिलने पर षुभकामना संदेष प्राप्त हो रहे हैं। एकेएस वि.वि. की तरफ से इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,डायरेक्टर अवनीष सोनी,इंजी.अनिल मित्तल उपस्थित रहे। उपस्थित गणमान्य जनों ने वि.वि. की प्रगति एवं कार्यो की मुक्त कंठ से प्रषंषा की और भविष्य की षुभकामना भी प्रदान की वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने सभी इष्ट जनों का आभार माना।

 

Hits: 1325
0

b2ap3_thumbnail_sam.JPGb2ap3_thumbnail_sam3.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. में एमएसडब्ल्यू विभाग और समरिटन सामाजिक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान विषय पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने की। इस अवसर पर समरिटन सोसायटी के डायरेक्टर फादर राॅनी ने रक्तदान के इच्छुक व्यक्तियों को बताया कि इस वेबसाइट के माध्यम से खुद को व्यक्ति रजिस्टर करवा सकता है उसको तुरन्त रक्तदान करने की आवश्यकता नहीं है। इस माध्यम से जब किसी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता होगी तो वह इस वेबसाइट के माध्यम से आवश्यक ब्लड ग्रुप का रक्त प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि यह जागरुकता कार्यक्रम समाज में रक्त के जरूरतमंद लोगों को रक्त प्रदान करने हेतु एक पहल है। वि.वि. के पर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र तिवारी ने रक्तदान से जुड़ी जानकारियाॅ प्रदान की। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति के रक्तदान से तीन व्यक्तियों की जिंदगी बचाई जा सकती है। डाॅ. हर्षवर्धन ने रक्तदान को मानवता के लिये एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा कि किसी एक व्यक्ति को रक्तदान देने पर वह व्यक्ति हमेशा उसको याद करता है और यह मानव का मानव के प्रति एक अटूट रिश्ता होने की कड़ी को प्रदर्शित करता है।एमएसडब्ल्यू विभागाध्यक्ष राजीव सोनी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम मे समाजकार्य और बी.ए. कम्प्यूटर के छात्र एवं छात्राऐं शामिल हुए।

Hits: 1388
0

b2ap3_thumbnail_sam_20171013-053819_1.JPGb2ap3_thumbnail_sam3_20171013-053823_1.JPG

In a joint supervision of MSW department and Samaritan Society (a social organization), an awareness programme was organized here on Tuesday, which was presided over by Dr. Harshvardhan, Pro-VC, AKS University. On this occasion, Father Rony, Director, Samaritan Society informed that the person intending to donate the blood, may get himself registered as a donator, and may donate the blood as per requirement. If any person needs the blood, may visit the website, and can access the blood donator, as and when required, “awareness programme held like this, is an initiative to help the needy during his or her tough moments” He said. Dr. Mahendra Tiwari, HOD, Environment stated that blood donation done by one person, can save the lives of three people. Speaking on the occasion, Dr. Harshvardhan said that donating blood is an auspicious work, and it develops a cordial relation between donator and receiver. At the end of function, Rajiv Soni, HOD, Social Work extended vote of thanks to all the dignitaries and students, for making the programme a successful one.

Hits: 1638
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20170928-WA0021.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के 36 खिलाडियों का दल 28 सितम्बर को ईस्ट जोन नेशनल गेम्स के लिये बडी उम्मीदों के साथ रवाना हुआ। गौरतलब है कि इस टूर्नामेन्ट की मेजबानी केआईआईटी ,युनिवर्सिटी भुवनेश्वर द्वारा की जा रही है। वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने रेल्वे स्टेशन पर खिलाड़ियों को शुभकामनाओं सहित रवाना किया। इस दौरे में 1-4 अक्टूबर तक वाॅलीबाल पुरुष, बास्केटबाल पुरुष, और बैडमिंटन स्पर्धा में महिला और पुरुष खिलाड़ियों की सहभागिता होगी। उल्लेखनीय है कि स्पर्धा के उच्चतम मानक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां देश के 128 युनिवर्सिटीज के एथलीट्स अपना दमखम दिखायेंगे। वि.वि. के खेल अधिकारी ने बताया कि पिछला दौरा काफी सफल रहा था और छात्रों ने इस बार और बेहतर तैयारियाॅ की हैं पदकों की संख्या में इजाफा करने का खिलाडियों में दमखम है। स्मरणीय है कि एसोसियेशन आॅफ इंडियन युनिवर्सिटीज के तत्वावधान में प्रतिवर्ष यह प्रतियोगिताएं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती हैं। एकेएस वि.वि. के खिलाड़ियों के दल के साथ विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स आॅफीसर सुनील पाण्डेय और गल्र्स मैनेजर मिस. प्राची सिंह बघेल रवाना हुईं। ईस्ट जोन नेशनल गेम्स अंतरविश्वविद्यालयीन टूर्नामेन्ट में रवाना होने पर एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने सभी खिलाड़ियों को शुभाशीष एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि खेल भावना के अनुरुप खेलते हुए वि.वि. का नाम रोशन करें ,लगनशील बनें और लक्ष्य पर नजर रखें।

 

Hits: 1252
0

b2ap3_thumbnail_CCCC.jpgb2ap3_thumbnail_RAWE.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. कृषि संकाय सातवें सेमेस्टर की रावे की छात्राओं ने ग्राम देवरा में भव्य कृषक संगोष्ठी आयोजित की। संगोष्ठी मे छात्राऐं पूजा, पारुल, मानसी, आकांक्षा, पूजा पिचोड़े, शिखा, सविता, प्राची, वैशाली, विभा, शालिनी, रिचा, सुनीता, संस्कृति और नम्रता ने भाग लिया। ग्राम देवरा में भव्य किसान संगोष्ठी के आयोजन के दौरान एकेएस वि.वि. कृषि संकाय सातवें सेमेस्टर की छात्राओं ने लगभग 200 कृषकों की सहभागिता के बीच अपने कार्यक्रम का उद्देश्य इंगित किया। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने रावे कार्यक्रम के छात्रों के लिये होने वाले बेनेफिट की चर्चा करते हुए कहा कि यह छात्र छात्राओं में प्रतिभा विकास के साथ क्षेत्रीय किसानों में कृषि के लिए जागरुकता लाने का कार्य भी कर रहा है। भारतवर्ष एक कुषि प्रधान देश हे और खेती के लिए सरकार की योजनाऐं और अन्य विषय छात्र-छात्राऐं किसानों से शेयर करते हैं वि.वि. के चेयरमैन ने प्राथमिक विद्यालय देवरा,ग्राम पंचायत देवरा को 10 पंखे प्रदान करने की घोषणा की। कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम के मौके पर वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने भी उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम मूलतःकिसान हितग्राही है ओर किसानो की सहभागिता ही इसे बेहद सफल बना रही है। इसके पश्चात वक्ताओं डाॅ. के.पी. मिश्रा ने पशुओं के रखरखाव पर और डी.बी.चतुर्वेदी ने उन्नत कृषि कैसे करें पर विस्तार से प्रकाश डाला। वि.वि. के फैकल्टी अखिलेश ने फसल रोगों पर चर्चा की तो रावे के समन्वयक सात्विक विसारिया ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कृषि को लाभ का धंधा कैसे बनाया जाय पर प्रकाश डाला। सतना महापौर ममता पाण्डेय ने कहा कि यह कार्यक्रम किसानों के साथ साथ ग्रामीणों के लिये भी उत्साहवर्धन करने वाले हैं। कार्यक्रम में कृषि विभाग के एस.एम. बागरी, वैद्य अब्दुल वारसी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रभारी मि. विष्णु,एकेएस वि.वि. समाजकार्य विभाग प्रमुख राजीव सोनी व विभाग के छात्र छात्राएं उपस्थित रहै। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया गया।

 

Hits: 1417
0

b2ap3_thumbnail_cs2.JPGb2ap3_thumbnail_cs23.JPG                                                                                                              सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कम्प्यूटर साइंस विभाग में मि. निखिल कुमार, सर्टिफाइड माइक्रोसाफ्ट एण्ड सिस्को ट्रेनर ने सीएस के विद्यार्थियों के लिये प्रोत्साहित कॅरियर ओरिएन्टेड एवं जानकारीपूर्ण व्याख्यान दिया। गौरतलब है मि. निखिल कुमार ग्लेयरटेक सल्यूशन यूनिट आॅफ जेटकिंग भोपाल सेंटर में पदस्थ हैं। उन्होंने बीसीए, बी.एससी. आईटी, एमसीए, बी.टेक (सीएसई) के छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कम्प्यूटर नेटवर्किंग अपाच्र्युनिटीज इन नेटवर्किं फील्ड, हाउ वी कैन टेक एडवांटेज, जीवन में लक्ष्य कैसे प्राप्त करें, लोकल एरिया नेटवर्क, वाइड एरिया नेटवर्क, इंटरनेट प्रोटोकाल, वेब ब्राउजर, सर्वर्स पर रुचिपूर्ण एवं गहन व्याख्यान दिया। इस मौके पर कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट का विभागाध्यक्ष अखिलेश ए वाउ एवं फैकल्टीज सीएस विभाग  के साथ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Hits: 1505
0