सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कृषि संकाय के सातवें सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने रावे के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किये इसी कड़ी में ग्राम गोबरांव खुर्द में छात्रों ने ग्रामीणों को सफाई से होने वाले फायदे और गंदगी से होने वाले नुकसान से अवगत कराया। इस मौके पर रेखा दहायत, सरपंच गोबरांव खुर्द, सचिव माधव सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में नितिन सिंह, सुनील सिंह, भरत पटेल, रोहित बुनकर, अभिषेक, विक्रांत ने अहम भूमिका निभाई। दूसरे कार्यक्रम में ग्राम बचबई में निराली आर्या, सृष्टि, सविता, दीपाली, पूजा, जागृति, अंजली, शिवानी, कनिका ने ग्रामीणों को स्वच्छ भारत अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रावे के तहत तीसरा प्रोग्राम अविनाश, सचिन, कौशिक, रोहित, शुभम्, सुमित, विकास, रामकिशोर, सिद्धार्थ, एन.एस. पवार, संदीप, अंकुर, विजय, शुभम् इत्यादि उपस्थित रहे। इस मौके पर गांव के अशोक उपाध्याय, रुद्र प्रसाद, शांतिस्वरूप के साथ समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम कुलगढ़ी में आयोजित किया गया। यहां बस स्थानाक एवं पंचायत में सफाई अभियान किया गया। कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित किया गया। एग्रीकल्चर संकाय के सभी फैकल्टीज ने कार्यक्रमों की सफलता पर सभी छात्रों को प्रेरणा देते हुए बेहतर कार्य करने के दिशा-निर्देश प्रदान किये।
सतना। वि.वि.के सभागार के प्रवेश द्वार पर सम्मान की बानगी पेश करते हुए सम्माननीय अतिथियों को रोली टीका लगाया गया स्वागत किया गया पुष्प गुच्छ प्रदान करके उनको सादर सभाकक्ष में आमंत्रित किया गया। तेरे जेसा यार कहाॅ गीत से फ्रेसर्स पार्टी की रंगारंग शुरुआत हुई। मेरे ढोलना सुन प्यार की मधुर घुन पर डांस की मोहक प्रस्तुति ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। मिक्स मेलोडी सर चढकर बोली, गीतों की सरगम पर प्रतिभागियों को दाद मिली सीएस विभाग के छात्रों की सभी प्रस्तुतियाॅ शानदार और सितारों से सजी रहीं। मौका था फ्रेसर्स पार्टी का,।एकेएस वि.वि. के खचाखच भरे सभागार में संगीत के विविध ध्वनियों की गूॅज के बीच, फिल्मी गीतो की लहरियों ने सभागार के इस पार से उस पार तक ऐसा पुरअसर जोश भरा कि सभी खूब नाचे, खुशियाॅ सेलीब्रेट कीं कुछ पलों मे सारे परिसर मे गूॅजने वाली नादों ने मौके पर उपस्थित हर विद्यार्थी के चेहरे पर फे्रसर्स पार्टी के गीत,संगीत का जादू सर चढकर बोला। याद आ रहा है तेरा प्यार गीत पर सीनियर्स ओर जूनियर्स स्टूडेन्टस ने खूब मस्ती की। रोशनी की जगमग का कारवाॅ सभागार के जाजम से लेकर पूरे सभागार को अपनी आगोश में ेले रखा था। जूनियर्स के लिये अनमोल पल देते हुए सीनियर्स ने शानदार एवं मजेदार जोक्स सुनाए। एंकर्स ने अपना वादा निभाते हुए जूनियर्स का स्वागत करने का आत्मीय पल। दोनो एंकर्स ने कार्यक्रम की डोर संभाली और जब फ्रेशर्स पार्टी म जूनियर एवं सीनियर छात्रों का नाम मंच से पुकारा गया तो खास होने का ये एहसास एक पल में फर्श से अर्श पर जाने का और आम से खास बनने का लम्हा प्रतीत हुआ।उम्मीदों,उमंगो,उजास, के बीच उल्काओं की तरह जूनियर्स और सीनियर्स ने एक दूसरे को जाना और यह पल साबित हुआ नायाब और नफासत का पल,कभी न भूलने वाली खुशियों का पल-क्षण। वक्त की नब्ज पर फ्रेशर्स पार्टी का कारवां हौले-हौले शुरूर पर आया। सीनियर्स और जूनियर्स के बीच परिचय की परम्परा चली फ्रेसर्स पार्टी कार्यक्रमों में सीनियर्स ने पुरजोर कशिश से गीत गाकर सभी को आल्हादित, प्रफुल्लित कर दिया गीत का खुमार उत्साह पर सवार होकर धूम अगेन की भावनात्मक एवं भावभंगिमापूर्ण प्रस्तुति के साथ लयबद्व होकर खुली हवा की रोशनाई में उतर गया। टीचर्स के प्रेरणास्पद स्पीच ने छात्र-छात्राओं को कॅरियर के लिए सीख मिली।आहिस्ता-आहिस्ता फ्रेसर्स पार्टी का मिजाज सप्तक के तारों की तरह तरंगित ,झंकृत हुआ तो हर कदम स्वतःस्फूर्त हो गए। कई युगल प्रस्तुतियों से शानदार नृत्य नुमायाॅ हुए। तारे जमीं पर के गीत ने फ्रेशर्स पार्टी को रचनात्मकता और उत्साह से सराबोर कर दिया। वेस्टर्न,इंडियन एवं क्लासिक्स की पेशकश खास रही। कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर ,मिस फ्रेशर, मिस्टर पार्टी,मिस पार्टी के खिताब के लिए चेहरे चुने गए और जो एवार्ड के हकदार बने वे पार्टी के सरताज बने। पुरस्कारों की घोषणा के समय सभी उपस्थित जनों ने कार्यक्रमों की तारीफ की और विजेताओं के साथ साथ सभी छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन भी किया। सीएस विभागाध्यक्ष ने पार्टी के दौरान अपने जीवन के शैक्षणिक पहलुओं पर चंद लफज कहे जो छात्रों के लिए पे्ररणापुंज बने।कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के सीएस विभाग के विभागाध्यक्ष अखिलेश ए वाउ,शंकर बेरा,विजय विश्वकर्मा,शुभद्रा शॅा,सुकन्या सिंह चैहान,दीपेन्द्र शुक्ला,आनंद द्विवेदी,बालेन्द्र गर्ग,वीरेन तिवारी,प्रज्ञा श्रीवास्तव,शिवानी पटनहा,माधुरी सोनी के साथ सीएस विभाग के फैकल्टीज एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बी ब्लाक के विशाल प्रांगण में भारतवर्ष के महान इंजीनियर सर डाॅ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए 50वां इंजीनियर्स डे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इंजीनियर्स डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पारितोष के. बानिक रहे। इस मौके पर विश्वविद्यालय के बी.ब्लाक के सभी फ्लोर्स पर विश्वद्यालय के इंजीनियरिंग संकास के छात्र छात्राओं की भारी भीड़ रही। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए इंजीनियरिंग प्रशासक आर.के. श्रीवास्तव ने कहा कि विश्वेश्वरैया जी आदर्श इंजीनियर थे और उन्होंने ऐसे ऐसे इंजीनियरिंग के कार्य किये जिससे भारत का मान सर्वोच्च शिखर पर पहुंचा। विश्वेश्वरैया जी ने अपने जीवन में हमेशा चुनौतियों और श्रेष्ठ मौकों को उतारा और उनसे सफलता पाई। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के सभागार में एकेएस विश्वविद्यालय के डायरेक्टर अवनीश सोनी के साथ इंजीनियरिंग संकाय के डीन डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी सर मोक्षगुंडम डाॅ. इंजी. विश्वेश्वरैया के जीवन पर प्रकाश डाला। इंजीनियर्स डे पर छात्र छात्राओं ने भी व्याख्यान दिये और पोस्टर प्रेजेंटेशन के माध्यम से विश्वेश्वरैया जी के जीवन पर रेखाचित्र बनाए।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कांफ्रेंस कक्ष में एन्टप्रेन्योरशिप अवेयरनेश कैम्प का शुभारंभ 13 सितम्बर को किया गया। डिपार्टमेंट आॅफ साइंस एण्ड टेक्नालाॅजी (डीएसटी), एनएसटीईडीबी, एनआईएमएटी द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेडमैप भोपाल के सीनियर आॅफीसर मि. बी.पी. सिंह रहे। जबकि एसएमई कंसल्टेंट मि. युधिष्ठिर हालदार इण्डस्ट्रियल एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट फाइनेंस कम्पनी सतना ने उद्यमिता जागरुकता विषय पर छात्र छात्राओं को सारगर्भित एवं रुचिपूर्ण जानकारी देते हुए विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर उपस्थितजनों एवं छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. रमा शुक्ला ने कहा कि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में लगातार उन्नति हो रही है। विश्व के किसी भी उद्योग की आधारशिला इलेक्ट्रिसिटी है। उद्योगों की स्थापना, उनका संचालन, मार्केटिंग में इलेक्टिकल इंजीनियरिंग का महत्वपूर्ण स्थान है। तीन दिवसीय कैम्प के शुभारंभ के मौके पर स्वागत डीन प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं वोट आॅफ थैंक्स वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने अतिथियों अतिथियों के प्रति व्यक्त किया। इस मौके पर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के एडमिनिस्ट्रेटर इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, फैकल्टीज इंजी. डी.सी. शर्मा, आशुतोष दुबे, गौरी रिछारिया के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभगा के फैकल्टीज एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
एन्टप्रेन्योरशिप अवेरनेश शिविर के दूसरे दिन मि. जयदेव योगेश ताम्रकार, डायरेक्टर विंध्या बोर्ड्स प्रा.लि. सतना (मैन्यूफैक्चरर आॅफ क्राफ्ट एण्ड न्यूज प्रिंट पेपर) ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र छात्राओं को कम्पनी की समस्त कार्यप्रणाली से अवगत कराया। फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष सूर्य प्रकाश गुप्ता ने आब्जेक्टिव और जनरल कांसेप्ट आॅफ एन्टप्रेन्योरशिप पर उपस्थित जनों को जानकारी दी।
एन्टप्रेन्योरशिप अवेरनेश शिविर के तीसरे दिन मि. विपुल डे, असिस्टेंट डायरेटर एमएसएमई गवर्मेंट आॅफ इंडिया, इंदौर के साथ मि. वीरेन्द्र शर्मा ने भी छात्र छात्राओं को एन्टप्रेन्योरशिप अवेयरनेश कैम्प की उपयोगिता बताई। सभागार मे कार्यक्रम के बाद छात्रों ने कोआर्डिनेटर मिसेज रमा शुक्ला एवं इंजी. डी.सी. शर्मा के साथ सबमर्सिबल पम्प, फाउन्टेन पम्प के निर्माण एरिया का भ्रमण किया। इस मौके पर कम्पनी के डायरेक्टर जवाहर अग्रवाल ने समपूर्ण कार्यप्रणाली छात्र छात्राओं से शेयर की। विंध्या सेरेमिक्स प्रा.लि. के डायरेक्टर जयदेव योगेश ताम्रकार ने भी कम्पनी की कार्यप्रणाली एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की उपयोगिता पर छात्र छात्राओं को सम्पूर्ण जानकारी दी। शिविर के सफल आयोजन के बाद इलेक्ट्रिकल इंजी. विभाग की विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कांफ्रेंस कक्ष में एन्टप्रेन्योरशिप अवेयरनेश कैम्प का शुभारंभ 11 सितम्बर को और समापन 13 सितम्बर को किया गया। डीएसटी, एनआईएमएटी द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिया। कार्यक्रम के तीसरे दिन वि.वि. के फार्मेसी डिप्लोमा, फाइनल ईयर के डिप्लोमा एवं डिग्री के छात्र छात्राओं ने एकेएस वि.वि. के फूड टेक्नाॅलाॅजी विभाग के इन्क्यूबेशन सेंटर के भ्रमण के दौरान यहाॅ के उत्पादों के तैयार करने की प्रक्रिया समझी और इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित करने के उद्येश्यों पर प्रकाश डाला गया छात्रों ने बिरला हास्पिटल,सतना के बारे में यहाॅ के डाॅक्टर्स के मार्गदर्शन में जानकारी प्राप्त की। समूचे कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के फार्मेसी विभाग के फैकल्टीज डाॅ. सूर्य प्रकाश गुप्ता,डाॅ. मधु गुप्ता, मि. सी.पी.सिंह,मि. अंकुर अग्रवाल, प्रियंका गुप्ता, नेहा गोयल,प्रदीप त्रिपाठी,प्रियंका नामदेव के साथ वि.वि. के फार्मेसी डिप्लोमा, फाइनल ईयर के डिप्लोमा एवं डिग्री छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।