Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_p4_20171028-053614_1.JPGb2ap3_thumbnail_p7.JPGb2ap3_thumbnail_p10.JPGb2ap3_thumbnail_p66.JPGb2ap3_thumbnail_ph3.JPGb2ap3_thumbnail_pharmacy_20171028-053650_1.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. के डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्युटिकल साइंस एण्ड टेक्नालाॅजी सतना के कार्यक्रम का शुभारंभ आयुर्वेद के अतीत एवं वर्तमान के संदर्भों पर रोचक तथ्य पूर्ण जानकारी के उद्देश्यों के साथ किया गया।एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में लाइव प्रसारण के साथ इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च न्यू दिल्ली, एम.पी. काउंसिल आफ साइंस एण्ड टेक्नालाॅजी भोपाल की स्पांसरिग एवं एकेएस विश्वविद्यालय सतना की को-स्पांसरिंग में धनवंतरी जयंती के उपलक्ष्य में दो दिवसीय भव्य राष्ट्रीय कान्फ्रेंस का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया।कान्फ्रेंस ंोनदपअमतेपजलण्ंबण्पद पर लाइव प्रसारित की जा रही है।
आयुर्वेद के समसामयिक विषय पर कान्फ्रेन्स-
नेशनल कांफ्रेस के विषय आयुर्वेदिक साइंसेस फ्राम वेदिक पीरियड टू नैनो इरा, चैलेंजेज, अपाचर््यूनिटीज एण्ड स्किल्स पर उद्बोधन देते हुए वि.वि. के कुलाधिपति एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वी.पी. सोनी ने कहा कि आयुर्वेद के जनक धनवंतरी हैं समुद्र मंथन के समय जिन 14 रत्नों की उत्पत्ति हुई उनमें धनवंतरी भी एक रत्न थे इससे उनके महत्व का अंदाजा लगााया जा सकता है। डाॅ0 दीपक कुलश्रेष्ठ ने धनवंतरी जयंती की सभी को शुभकामनाएं दीं। योगी हुकुमचंद ने आयुर्वेद पर चर्चा करते हुए कहा कि भारत वर्ष में आयुर्वेद अगर उपेक्षित न होता तो यह अमोघ औषधियां अब भी उपलब्ध करा रहा होता। इंजी0 अनंत कुमार सोनी ने कहा कि छात्र-छात्रों को इस दो दिवसीय सेमिनार से असीमित ज्ञान मिलेगा। इसका उन्हें भरपूर सदुपयोग करना चाहिए। डाॅ0 सूर्य प्रकाश गुप्ता ने आयुर्वेद की महत्ता पर विविध जानकारियों के माध्यम से प्रकाश डाला।
टेक्निकल सेशन में अतिथियों के विषय सम्मत व्याख्यान
शुभारंभ सत्र के बाद टेक्निकल सेशन में डाॅ0 मायाराम उनियाल ने एक्स डायरेटर सी.सी.आर.ए.एस. मिनिस्ट्री आॅफ आयुष गर्वनमेंट आफ इंडिया एण्ड फारमर एडवाइजर जड़ी बूटी एवं सुगंध पादप यूके ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आयुर्वेद का वैदिक कालीन गौरवशाली इतिहास एवं वैज्ञानिक युग में आयुर्वेद में अनुसंधान उचित दिशा , डाॅ0 अखलेश शर्मा ने आयुर्वेदिक कंसल्ट नई दिल्ली ने आयुर्वेदा मल्टी डायमेंशनल स्कोप इन आ ग्लोबल परस्पेक्टिव, मिस्टर प्रेम जोशी ने अग्निहोत्रा- द वैदिक साइंस टू हील एलमेंट्स एण्ड इनवायरमेंट, डाॅ0 रामाजयसुंदर ने आयुर्वेदा पंाच हजार वर्ष पुराना अथवा स्टेट आॅफ द आर्ट पर व्याख्यान दिया, डाॅ0 दीपक कुलश्रेष्ठ ने आयुर्वेद में अनुसंधान की परंपरा वेदिक काल से आधुनिक काल तक फार्मास्यूटिकल के विशेष डाॅ0 कुलदीप राज ने नाड़ी परीक्षा बाय नाड़ी तरंगिनी तृदोष एस्टीमेशन इलेक्ट्रोेडोशोग्राम आयुर्वेदा सिद्धांत एग्जामिनेशन बाय ब्लड टेस्ट, योगी हुकुचंद, योग एवं आयुर्वेद गुरू भारतीय योग अनुसंधान केन्द्र भोपाल में आयुर्वेदिक साइंसेस वैदिक काल से नैनो इरा तक की यात्रा पर व्याख्यान दिया।
अतिथियों को दिए गए मोमेन्टो के स्थान पर पेंड
शुभारंभ कार्यक्रम के मौके पर नजीर पेश करते हुए अतिथियों को मोमेन्टों की जगह प्रकृति के सबसे करीबी मित्र एवं रक्षक पेड़ प्रदान किए गए। पेड़ प्रदान करते समय उत्सुकता, कौतूहल एवं शान से अतिथियों ने यह उपहार ग्रहण किया और एकेएस विश्वविद्यालय के इस पुनीत कार्य की भूरि-भूरि प्रसंशा की।
इनकी उपस्थिति में हुआ शुभारंभ का भव्य आयोजन
इस मौके पर एकेएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति वी.पी. सोनी, कुलपति परितोष के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डाॅ0 मायाराम पुनियाल, प्रतिकुलपति डाॅ0 हर्षवर्धन श्रीवास्तव, डाॅ0 आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी,योगी हुकुमचंद्र, संयोजक डाॅ0 भूमानंद सरस्वती, कार्यक्रम समन्यवयक एवं फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ0 एस.पी. गुप्ता, डाॅ0 अखिलेश शर्मा न्यू दिल्ली, प्रेम जोशी इंदौर, डाॅ0 रामाजयसुंदर एम्स नई दिल्ली, डाॅ0 मधु गुप्ता, सी.पी. सिंह, प्रभाकर तिवारी, अंकुर अग्रवाल, प्रियंका गुप्ता, प्रदीप त्रिपाठी, नेहा गोयल, प्रियंका नामदेव, नवल सिंह, मनोज द्विवेदी, सुमित द्विवेदी दीपक नागवंशी, प्रदीप सिंह, राजेन्द्र कुमार, की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।कार्यक्रम के मध्य में सरदार बल्लभभाई पटेल स्कूल की तीस छात्राओं ने भी कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कराई।

 

Hits: 1351
0

b2ap3_thumbnail_msw_20171103-083006_1.jpg

Students of AKS University paid a maiden visit to office of Women Empowerment, and received the valuable information over there. During the visit, students were extensively informed about the various welfare schemes launched by government, and their implementation. The officers posted there named Rajesh Bangre, Shashi Bala, Amartya Sen, and Snehlata apprised the students about the various government schemes such as Lado Abhiyan, Ladlee Laxmee Yojna, and Swagtam Ladlee Laxmi Yojna, and their benefits.In next segment of visit, the students met Snehlata, another official posted there, who told them about the concept of One Stop Center, which has been set up by government, to provide the shelter and basic amenities to women, and to help them both socially and financially. Shashi Bala, one of the another officials told the students that women empowerment is one of the dream projects of government, which helps in their education,training, and providing employment opportunities to them, so that they may work for their subsistence, and could secure a respectful position in society.

Hits: 1713
0

b2ap3_thumbnail_beti-bachao_20171103-065004_1.jpgb2ap3_thumbnail_beti-1_20171103-065138_1.jpg

Following the directions of Women Affairs Ministry, Beti Bachao-Beti Padhao week was celebrated in Satna, in which various programmes were organized. The function was inaugurated on 09/10/2017, and the students of AKS University participated actively in it. On dated 11/10/2017, the students of AKS University came out in a procession in Shergaunj village, which was directed by faculty members of AKS University named Rainy Nigam, Dr. S P Gupta, Akhilesh A Waoo and Dr.Deepak Mishra. On dated 12/10/2017, activities like Debate on Current Affairs, Essay, Poster, Slogan and Nukkad Natak competitions were organized, in which students of AKS University participated with all zeal and enthusiasm, and their performance was appreciated by everyone. On the closing ceremony of the function, the results were declared, where AKS University secured the second position. Management of AKS University congratulated the students for their success.

 

Hits: 2136
0

b2ap3_thumbnail_tr2.JPGb2ap3_thumbnail_tr4.JPG                                                                                            सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में प्रसन्ना कुमार, विनय मोरे, संदीप शर्मा और धर्मेन्द्र उपाध्याय द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर छात्रों से परिचर्चा की गई। परिचर्चा के दौरान एकेस वि.वि. के डायरेक्टर अमित कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी के साथ वि.वि. के विभिन्न संकायों के 400 से ज्यादा विद्यार्थी उपस्थित रहे। रोड सेफ्टी पर व्याख्यान देते हुए विनय मोरे ने कहा कि फोन पर बातचीत करना दुर्घटनाओं का आमंत्रण है। उन्होंने बताया कि भारतवर्ष में प्रतिदिन तकरीबन 400 लोग इन सड़क दुर्घटनाओं में कालकवलित हो जाते हैं। मि. मोरे ने कहा कि रोड सेफ्टी पर अभी तक 500 से ज्यादा सेमिनार संस्था द्वारा आयोजित किये जा चुके हैं। विभिन्न क्लिपिंग्स के माध्यम से उन्होंने छात्र छात्राओं से सवाल जवाब भी किया। परिचर्चा संपन्न होने के बाद वि.वि. के डायरेक्टर अमित कुमार सोनी ने कहा कि एकेएस वि.वि. इस दिशा में अभिनव पहल के लिये तैयार है और लोगों में इस बावत् जागरुकता आये इसके लिये कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने किया।

Hits: 1412
0

b2ap3_thumbnail_beti-1.jpgb2ap3_thumbnail_beti-bachao.jpg

सतना। दिनांक 9 अक्टबूर 2017 से 14 अक्टूबर 2017 तक बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सप्ताह का आयोजन एकेएस विश्वविद्यालय सतना में जिला महिला सशक्तीकरण मंत्रालय के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ 9 अक्टूबर 2017 को स्थानीय टाउन हाॅल में किया गया जिसमें एकेएस विश्वविद्यालय की छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता दी। इसके पूर्व 11 अक्टूबर को शेरगंज ग्राम में वि.वि. कं छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जिसका संचालन फैकल्टी रेनी निगम, डाॅ0 सूर्य प्रकाश गुप्ता, अखिलेश ए. बाउ एवं डाॅ0 दीपक मिश्रा ने किया। 12 अक्टूबर को समीचीन विषयों पर वाद-विवाद, परिचर्चा, निबंध, पोस्टर, स्लोगन और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें एकेएस विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता दर्ज कराते हुए प्रशंसित कार्य किया। उल्लेखनीय है कि 14 अक्टूबर को समापन अवसर पर एकेएस विश्वविद्यालय की टीम को जिला स्तर पर सभी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन के लिए द्वितीय स्थान के लिए चयनित किया गया। वि.वि. प्रबंधन ने विजेता बनने पर सभी प्रतिभागियों को बधाई दी है।

 

Hits: 1422
0

b2ap3_thumbnail_msw.jpg                                                                                                                                                          सतना।एकेएस विश्वविद्यालय सतना के समाज कार्य विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा महिला सशक्तीकरण कार्यालय की विजिट की गई। महिला सशक्तीकरण अधिकारी राजेश बांगरे ने यहां कि शासकीय योजनाओं विविध पहलुओं के साथ कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की बेहतर एवं जानकारी पूर्ण व्याख्या की। कार्यालय में उपस्थित अन्य अधिकारियों शशि बाला, अमतर््य सेन, स्नेहलता ने वर्तमान एवं पूर्व की योजनाओं का विस्तार से विवरण दिया। समाज कार्य के छात्र-छात्राओं को लाडो अभियान, लाडली लक्ष्मी योजना, स्वागतम लाडली लक्ष्मी योजना आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। अगली कड़ी में अतिरिक्त अधिकारी स्नेहलता ने बताया कि वन स्टाप सेंटर अनाथ बेसहारा महिलाओं को परेशानियों से उबरने में मदद करता है। परिवार की तरह उन्हें यहां रखा जाता है। खुशनुमा एवं पारिवारिक माहौल में एक छत के नीचे सभी महिलाओं को जो यहां आती हैं उनको प्रश्रय एवं मूलभूत सुविधाएं दी जाती हैं। इसी कड़ी में शशि बाला ने बताया कि महिला सशक्तीकरण शासन का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाते हैं उन्हें सुशिक्षित एवं प्रशिक्षित किया जाता है जिससे वह अपने पैरों पर खड़ी हो सकें और सबल नारी के रूप में समाज में अपना स्थान बना सकें। 

Hits: 1375
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20171015-WA0015.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20171015-WA0016.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20171015-WA0017.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20171015-WA0018.jpg                  सतना एकेएस विश्वविद्यालय सतना के कम्प्यूटर साइंस विभाग में लेजर फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम विभाग के फैकल्टीज आनंद द्विवेदी, विजय विश्वकर्मा और दीपेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान इस बात का खास ख्याल रखा गया कि छात्र-छात्राएं अतीत की याद बन चुके खुशनुमा खेलों से जुड़ सकें और उस समय का लुत्फ ले सकें। इसी कड़ी में लेमन रेस, सैक रेस, पेपर एरोप्लेन रेस, सेवन स्टोन्स, टग आॅफ वार के साथ खजाने की खोज जैस मनोरंजक खेलों ने लेजर फेस्ट को खुशी और आनंद का माहौल दिया। कार्यक्रम के कोआर्डिनेटर अश्वनी और आदित्य ओझा रहे। जब खेलों की बात चली और यादों का कारवां अतीत के पलों में विचरने लगा तब सभी का ध्यान लौट गया आंख मिचैली, धूल खेल और पेड़ों की टहनियों के खेलों पर सभी ने कोशिश की विजेता बनने की कुछ बने विजेता कुछ उपविजेता तो कुछ बने कार्यक्रम के दर्शक कुल मिलाकर लेजर फेस्ट यानि खुशी का उत्सव कार्यक्रम यादगार, मनोरंजक खूबसूरत पलों का गवाह बना वक्त की रेत की तरह सभी के हाथों से खुशी के पल कुछ देर बाद दूर हुए तो इस वादे के साथ की ऐसे फेस्ट आयोजित होते रहेंगे सभी ने विजेताओं चित्रांशु श्रीवास्तव, शिवम जायसवाल, सुशान्तों भट्टाचार्य, दीपक गौतम, हिमांशु नानकरे, लकी केवट, वैष्णव, अमित, वर्षा, अंकित, आकाश, अभिषेक, अमित, रोशनी, प्रतीक, दीपक, वंदना, वीरेन्द्र, गुनित, पूजा, सुधांशु, शिवम विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता घोषित किए गए। कार्यक्रम के बाद विभाग प्रमुख ने सभी का खुश रहने कि टिप्स दिए।

Hits: 1325
0

b2ap3_thumbnail_bbt4_20171103-065620_1.JPGb2ap3_thumbnail_by4_20171103-065625_1.JPGb2ap3_thumbnail_dv_20171103-065630_1.JPGb2ap3_thumbnail_xv_20171103-065634_1.JPG

Following the tradition of University, senior students of Biotech department threw a grand party for the new coming students of first semester. And it was the right moment for the students to showcase the colours of their talent, and they did not seem to be ready to miss the opportunity as they mesmerized the people through their rocking performance in singing, dancing and music.  Western music and Panjabi nagada forced the students and spectators to move their feet and waist, synchronizing with music while the anchors entertained the people through their anchoring which was fully associated with Shero-shayari. Also, it was an appropriate moment for first year students to have interaction with their seniors. Chairman Er. Anant Kumar Soni extended his best wishes to new coming students for their upcoming academic career in AKS University.

Hits: 1704
0

b2ap3_thumbnail_bbt4.JPGb2ap3_thumbnail_by4.JPGb2ap3_thumbnail_dv.JPGb2ap3_thumbnail_xv.JPG          सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभागार मे बायोटेक के सीनियर्स ने जूनियर्स छात्रों के लिए फ्रेसर्स पार्टी का आयोजन किया। इस मौके पर कलाकार स्टूडेन्टस ने कला के विविध आयामों गीत, संगीत के साथ नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। वेस्टर्न संगीत का रंग जहाॅ जमकर धमाल मचाने के काम आया वहीं पंजाबी ढोल नगाडे की थाप पार्टी मे रंग जमाने में कामयाब रही। एंकर्स ने भी शेरो-ओ-शायरी से रंग जमाया। कार्यक्रम मे एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,  प्रतिकुलपतिडाॅ.हर्षवर्धन,एग्रीकल्चर डीन डाॅ.आर.एस.पाठक, इंजी.आर.के. श्रीवास्तव,डाॅ कमलेश चैरे के साथ बायोटेक के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।

Hits: 1414
0

b2ap3_thumbnail_aksu_20171025-055215_1.JPG                                                                                                                                                                  सतना। एकेएस वि.वि. की महिला बैडमिंटन टीम ने प्री क्वार्टरफाइनल तक पहुंचने में सफलता पाई, इसी तरह बास्केटबाल पुरुष वर्ग की टीम ने कलीकोटे युनिवर्सिटी से पहला राउण्ड खेलते हुए दूसरे राउण्ड में प्रवेश किया, वालीबाल पुरुष वर्ग की टीम ने सेंचुरियन युनिवर्सिटी से पहला मैच जीतते हुए दूसरे राउण्ड में प्रवेश किया। उल्लेखनीय है कि केआईआईटी युनिवर्सिटी भुवनेश्वर की मेजबानी में इस बार 4 खेलों का नेशनल गेम्स 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर 2017 तक आयोजित किया गया। जिसमें ईस्ट जोन के 255 विश्वविद्यालयों ने सहभागिता दर्ज कराई। सक्रिय रूप से एकेएस वि.वि. की 36 सदस्यीय टीम ने विभिन्न गेमों में सहभागिता दर्ज की। ये सभी टीमें वि.वि. क्रीड़ा अधिकारी सुनील पाण्डेय एवं सुश्री प्राची सिंह बघेल के नेतृत्व में गई थी। वि.वि. प्रबंधन की ओर से कुलपति पारितोष के. बानिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, आर.एस. त्रिपाठी एवं सभी विभागों के डीन, डायरेक्टर्स एवं विभाग प्रमुखों ने स्पर्धा के प्रतिभागियों को बधाई दी है। 

Hits: 1395
0