समरिटन सोसायटी ने आयोजित किया जागरुकता कार्यक्रम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1388
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. में एमएसडब्ल्यू विभाग और समरिटन सामाजिक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान विषय पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने की। इस अवसर पर समरिटन सोसायटी के डायरेक्टर फादर राॅनी ने रक्तदान के इच्छुक व्यक्तियों को बताया कि इस वेबसाइट के माध्यम से खुद को व्यक्ति रजिस्टर करवा सकता है उसको तुरन्त रक्तदान करने की आवश्यकता नहीं है। इस माध्यम से जब किसी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता होगी तो वह इस वेबसाइट के माध्यम से आवश्यक ब्लड ग्रुप का रक्त प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि यह जागरुकता कार्यक्रम समाज में रक्त के जरूरतमंद लोगों को रक्त प्रदान करने हेतु एक पहल है। वि.वि. के पर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र तिवारी ने रक्तदान से जुड़ी जानकारियाॅ प्रदान की। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति के रक्तदान से तीन व्यक्तियों की जिंदगी बचाई जा सकती है। डाॅ. हर्षवर्धन ने रक्तदान को मानवता के लिये एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा कि किसी एक व्यक्ति को रक्तदान देने पर वह व्यक्ति हमेशा उसको याद करता है और यह मानव का मानव के प्रति एक अटूट रिश्ता होने की कड़ी को प्रदर्शित करता है।एमएसडब्ल्यू विभागाध्यक्ष राजीव सोनी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम मे समाजकार्य और बी.ए. कम्प्यूटर के छात्र एवं छात्राऐं शामिल हुए।