Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_hv.jpg

सतना्! एकेएस विश्वविद्यालय के प्रो. वाइस चांसलर डाॅ0 हर्षवर्धन ने प्रजापति ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं राजयोग शिक्षा एवं शोध फाउंडेशन (आई.ई.आर.एफ) की स्पार्क (स्पीरीचुअल एप्लाकेसन्स रिसर्च कमेटी) प्रभाग द्वारा माउण्ट आबू राजस्थान में आयोजित ’सर’ (स्पिरीच्युल्टी इन रिसर्चस) कान्फ्रेंस में भाग लिया एवं ’सेल्फ टाक’ पर केन्द्रित तृतीय सत्र की अध्यक्षता की।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने कहा कि वर्तमान समाज में लोग भौतिक और बाह्य जगत से ही ज्यादा जुड़े हैं। अतः विविध प्रकार के तनावों से गुजर रहे हैं। आज का आदमी हर समय बेचैन है उसके पास भौतिक उपलब्धियाँ तो प्रचुर हैं परंतु वह शांत न होकर अशांत हैं। इस कारण समाज मंे विविध प्रकार के कुसमायोजन दिखाई पड़ते हैं। जिसके चलते समाज में कई प्रकार की अव्यवस्था के लक्षण (यथा आतंकवाद, नक्सलवाद, आत्महत्या, प्राकृतिक आपदायें और संकट पारिवारिक विघटन तलाक आदि) दिखाई पड़ते हैं। यह अत्यंत गंभीर हैं इससे सबक लेते हुए हमें आध्यात्मिक जीवन शैली अपनाने की ओर उन्मुख होना चाहिए। आध्यात्मिकता ही आगामी समाज को शांति एवं व्यवस्था प्रदान कर सकती है।
उल्लेखनीय है कि इस कान्फ्रेंस में मध्य-प्रदेश राज्य से केवल डाॅ0 हर्षवर्धन को ही सत्र की अध्यक्षता करने का अवसर मिला था। कान्फ्रेंस मंे स्पार्क के सतना चेप्टर से डाॅ0 कल्पना श्रीवास्तव, डाॅ0 एस.सी.राय, डाॅ0 श्रवण तिवारी ने भी भाग लिया। दल का नेतृत्व सतना केन्द्र की बी.के. शशि दीदी ने किया।
स्मरणीय है कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित चार दिवसीय अधिवेशन में देश के प्रसिद्ध वैज्ञानिक, कुलपति एवं विषय विशेषज्ञों ने शोध पत्रों का वाचन किया।

Hits: 1322
0

b2ap3_thumbnail_pharm-2.JPGb2ap3_thumbnail_pharmacist.JPGb2ap3_thumbnail_pharmacy-5.JPGb2ap3_thumbnail_pharmacy-7.JPGb2ap3_thumbnail_pharmacy_20170926-051208_1.JPG                                                                                                                                             सतना। बेल्को फार्मा हरियाणा द्वारा स्पांसर्ड एवं एकेएस वि.वि. सतना द्वारा कोस्पांसर्ड सेमिनार एकेएस वि.वि. सतना के सेन्ट्रल हाॅल में आयोजित किया गया। गौरतलब है कि 25 सितम्बर वल्र्ड फार्मासिस्ट डे था और मौके पर मंच से एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सेवा का नजरिया और मानवजाति को पीड़ा से दर्द से मुक्त करना फार्मासिस्ट का काम होता है। इनकी सेवा की कद्र होनी चाहिए। जबकि मुख्य अतिथि मि. पी.के. गुप्ता, चेयरमैन कन्फेडेरेशन आॅफ इंडियन फार्मास्यूटिकिल इण्डस्ट्री, न्यू दिल्ली एण्ड प्रेसीडेन्ट बेल्को फार्मा हरियाणा ने करेंट सिनेरियो आॅफ इंडियन फार्मास्यूटिकल इण्डस्ट्रीज इन व्यू आॅफ ग्लोबल मार्केट पर व्याख्यान देते हुए कहा कि विश्व में फार्मास्यूटिकल इण्डस्ट्रीज तेजी से वृद्धि कर रही है और इसका वैश्विक स्वरूप वृहद होता जा रहा है भविष्य में स्वास्थ्य सेवाएं और उन्नत होकर लाखों लोगों के रोजगार का माध्यम बनेंगी। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट हमेशा मानवता की सेवा के लिये अपने काम में जुटे रहते हैं और हमारे प्राणों की रक्षा करते हैं। उन्होंने एकेएस वि.वि. की तारीफ करते हुए कहा कि एकेएस वि.वि. की ख्याति के अनुरुप छात्र छात्राओं के लिये अवसरों के द्वार खुलेंगें। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. में आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम की थीम ‘‘फ्राम रिसर्च टू हेल्थ केयर योर फार्मासिस्ट इज इन योर सर्विस‘‘ रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया गया तत्पश्चात सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने एकेएस वि.वि. में आयोजित कार्यक्रम कार्यक्रम वल्र्ड फार्मासिस्ट डे की तारीफ की। सेमिनार के मौके पर फ्री आई एण्ड डेन्टल चेकअप कराया गया। जिसमें तकरीबन 300 लोगों ने चेकअप का लाभ लिया। इसके बाद छात्र छात्राओं के लिये पोस्टर क्विज और एक्सटेम्पोर की प्रतियोगिताएं रखी गईं। पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता अमन मोटवानी ग्र्रुप रहा जबकि क्विज के विजेता अविनाश ग्रुप रहा। एक्सटेम्पोर के विजेताओं मे प्रथम अनामिका प्रथम, दीपक द्वितीय एवं शिवांगी तृतीय पुरस्कारों से नवाजे गए। वैलेडटरी शेसन के दौरान अतिथियों को मोमेंटो प्रदान किये गये। कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के कुलपति पारितोष के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, महामंडलेश्वर भूमानंद, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता, डाॅ. मधु गुप्ता, सीपी सिंह, प्रभाकर तिवारी, प्रियंका गुप्ता, प्रदीप त्रिपाठी, प्रियंका नामदेव, अंकुर अग्रवाल, नेहा गोयल, सुमित,शशि चैरसिया,प्रदीप सिंह,मनोज द्विवेदी,नवल सिंह के साथ फार्मेसी विभाग के सभी छात्र छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। फार्मासिस्ट डे सेमिनार की सफलता पर फार्मेसी विभाग विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संचालक डाॅ. सूर्य प्रकाश गुप्ता ने अतिथियों एवं उपस्थित जनों का आभार माना। 

Hits: 1356
0

b2ap3_thumbnail_p1---Copy.JPGb2ap3_thumbnail_p2---Copy.JPGb2ap3_thumbnail_p3---Copy.JPGb2ap3_thumbnail_p4---Copy.JPGb2ap3_thumbnail_p5---Copy.JPGb2ap3_thumbnail_p6---Copy.JPGb2ap3_thumbnail_p7---Copy.JPGb2ap3_thumbnail_p8---Copy.JPGb2ap3_thumbnail_p9---Copy.JPGb2ap3_thumbnail_p10---Copy.JPGb2ap3_thumbnail_p11---Copy.JPGb2ap3_thumbnail_p12---Copy.JPGb2ap3_thumbnail_p13---Copy.JPGb2ap3_thumbnail_P19.JPGb2ap3_thumbnail_P16.jpgb2ap3_thumbnail_P18.JPG                                                                                      सतना। एकेएस वि.वि. के फार्मेसी विभाग मे फार्मेसी के जूनियर्स और सीनियर्स ने मिलकर फ्रेसर्स पार्टी सेलीब्रेट की। इस मौके पर कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ नाटक की प्रस्तुति खास रही। सभी अतिथियों का छात्रों ने सभागार में स्वागत टीका लगाकर किया। कार्यक्रम में वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,प्रो. निगम ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि लक्ष्य सदा याद रखना इसे ओझल न होने देना।काक चेष्ठा, बकुल ध्यानम, श्वान निद्रा, अल्प भेाजी इस सूत्र को विद्यार्थी को हमेशा याद ख्रखना है इन गुणों के साथ रहकर जीवन को परिष्कार की तरफ ले जाना है। ऐसा आपको हमेंशा याद रखना है। इस कार्यक्रम में वि.वि. के फार्मेसी विभाग के फैकल्टीज डाॅ.सूर्य प्रकाश गुप्ता, डाॅ. मधु गुप्ता, मि.सी.पी. सिंह,मि. अंकुर अग्रवाल,प्रियंका गुप्ता,,नेहा गोयल, प्रदीप त्रिपाठी,प्रियंका नामदेव के साथ वि.वि. के फार्मेसी डिप्लोमा एवं डिग्री छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में छात्रों को मोमेन्टो प्रदान किया गया।

Hits: 1345
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_17I21DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_17I21KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_17I21NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_17I21NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_17I21RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_17I21STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1684
0

b2ap3_thumbnail_BK-SINGH_20171103-083933_1.jpgb2ap3_thumbnail_KN-BHATTACHARYA_20171103-083935_1.jpg

AKS University, The Educational Hub of Vindhya region, will now receive the benefit of the services of two experienced and highly expert faculty members, named Karuna nath Bhattacharya and Virendra Kumar Singh. Both are acknowledged to be the subject experts in their respective fields. With the appointment of these two faculty members, the students of Cement Technology will get benefited immensely as they would now be receiving world class knowledge in days to come.As far as the Profile of Karuna Nath Bhattacharya is concerned, he has 35 years of experience under his belt, and has rendered services to Lafarge, a Canada based company, in capacity of General Manager. He has worked in many companies based on Canada, Oman and Nigeria like countries in past.As far as the Profile of Virendra Kumar Singh is concerned, he has been working in Maihar Cement for the last 45 years in capacity of General Manager.With the appointment of these two high profile and experienced faculty members , the entire staff of Cement Technology as well as the students, have expressed pleasure, and hoped that the department will now touch  new heights in years to come. 

Hits: 1780
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_17I20DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_17I20HARIBHOOMI.jpgb2ap3_thumbnail_17i20NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_17I20PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_17I20STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1620
0

b2ap3_thumbnail_BK-SINGH.jpgb2ap3_thumbnail_KN-BHATTACHARYA.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. के एम.टेक,बीटेक सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी एवं डिप्लोमा सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभाग में देश के दो सुप्रसिद्व सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी क्षेत्र के दो विषय विशेषज्ञों की सेवाऐं मिलने से छात्र-छात्राओं को विश्व स्तर की जानकारी मिलेगी। सीमेंन्ट टेक्नाॅलाजी विभाग में ज्वायनिंग करने वाले विषय विशेषज्ञ एवं प्रशासक मि. करुणानाथ .भटटाचार्य ने विदेशों की अनेक कंपनियों के साथ लाफार्ज कनाडा में बतौर जनरल मैनेजर लम्बे समय तक सेवा प्रदान करने के साथ पैतीस वर्षो तक सीमेंन्ट इंडस्ट्रीज में अनवरत कार्य किया है।उन्होंने कैनेडा से सेवानिवृत्ति के साथ ही भारत का रुख किया। इसके पूर्व उन्होनें विदेशों मे ओमान,नायजीरिया और एसीसी सीमेंन्ट में भी अपनी सेवाऐं प्रदान की हैं। सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभाग में ही मि. बीरेन्द्र कुमार सिंह ने भी वतौर प्राध्यापक ज्वायन किया है मि.बीरेन्द्र कुमार सिंह ने मैहर सीमेंन्ट मे बतौर जनरल मैनेजर क्वालिटी कन्ट्रोल, क्वालिटी एश्योरेंश के लिए 45 वर्षो तक कार्य किया है।एकेएस वि.वि. का सीमेंन्ट टेक्नाॅजाजी भारतवर्ष का ऐसा पाठयक्रम है जहाॅ विद्यार्थियों को सीमेंन्ट इंडस्ट्रीज की आधारभूत जानकारियाॅ,वैश्विक परिदृष्य में सीमेंन्ट कंपनियों की कार्यप्रणाली,सीमेंन्ट इंडस्ट्रीज मे जाॅब के अवसर के साथ-साथ सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी से संबंधित महत्वपूर्ण वैश्विक जानकारियाॅ कोर्स अपडेशन के साथ प्राप्त होती है। बी.टेक.सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी मे सात सेमेस्टर तक वि. वि. एवं अंतिम सेमेस्टर में सीमेंन्ट कंपनी में ट्रेनिग दिलवाई जाती है। गौरतलब है कि एकेिएस वि.वि. के विभिन्न विभागों में पाप्युलर लेक्चर सीरिज के तहत देश-विदेश के विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित होते हैं। दोनों विशेषज्ञों के एकेएस वि.वि. के सीमेंन्ट टेक्नाॅजाजी विभाग में ज्वायनिंग के बाद सीमेंन्ट टेक्नाॅलाजी विभाग के छात्र-छात्राओं में हर्ष का माहौल है।वि.वि. के छात्रों को ज्ञान समृद्व करने एवं इंडस्ट्री ओरिएण्टेड करने के लिए इंडस्ट्रियल विजिट और गेस्ट लेक्चर आयोजित होते है।

 

Hits: 1302
0

b2ap3_thumbnail_2017-09-14-08-10-54-905_20170922-085015_1.jpgb2ap3_thumbnail_work2_20170922-085227_1.JPG

Five promising students of AKS University got the opportunity to participate in two days workshop, which was organized by the Larsen and Toubro Power Training Institute, situated in Badodara, Gujarat. Sharing their experiences, participants named Dharneesh Singh Parihar, Susheel Gautam, Lalit Dwivedi, Ankit Soni (Civil Engg.) and Ankit Singh (Mechanical Engg.) told that the workshop was based on the topic “Environmental Challenges in Energy Sector”, and its main objective was to carry out the extensive discussion on negative impact of pollution on our existing environment, so that its menace, and deceases caused by it, could be prevented. The workshop was organized between 14th to 15th of September, in which the Chairman, Central Pollution Control Board, and the engineers from all over India made their presence. At the end of the workshop, participants were distributed the certificate of participation. Participants of AKS University were congratulated by Chairman-Er Anant Soni, Vice Chancellor-Paritosh K Banik and Dean G.K.Pradhan, and were advised to share their knowledge with others as well.

Hits: 1788
0

b2ap3_thumbnail_2017-09-14-08-10-54-905.jpgb2ap3_thumbnail_work1.JPG                                                                                               सतना। एकेएस वि.वि.सतना के इंजी. संकाय के पाॅच होनहार विद्यार्थियों ने लार्सन एण्ड टर्वो पाॅवर ट्रेनिंग इन्स्टीटृयूट,वडोदरा,गुजरात में आयोजित दो दिवसीय वर्कशाॅप मे सहभागिता दर्ज कराई। बी..टेक सिविल एवं मैकेनिकल के विद्यार्थियों धर्नीश सिंह परिहार, सुशील गौतम, ललित द्विवेदी, अंकित सोनी (सिविल इंजी.)विभाग एवं अंकित सिंह (मैकेनिकल इंजी.विभाग) ने एन्वायर्नमेंटल चैलेन्जेस इन एनर्जी सेक्टर पर हुई वर्कशाॅप को जानकारी पूर्ण बताते हुए कहा कि इससे हमें वर्तमान की विकराल समस्या पाल्यूशन (प्रदूषण) की वर्तमान अवस्था का ज्ञान हुआ प्रदूषण के विभिन्न नकारात्मक प्रभावों पर चर्चा के साथ होने वाली बीमारियों और पाल्यूशन कैसे कम करें और किस तरह की पर्यावरण की समस्याऐं हैं जिन्हे दूर करना जरुरी है समूचे विषय पर भी गहन चर्चा हुई। वर्कशाॅप 14 एवं 15 सितम्बर को आयोजित हुई जो काफी उपयोगी रही। इस मौके पर सेन्ट्रल पाल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड के चेयरमैन के साथ पूरे भारतवर्ष के इंजी. की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। वडोदरा, गुजरात में आयोजित वर्कशाॅप मे सफलतापूर्वक सहभागिता प्राप्त करने के लिए छात्रों ने वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, इंजी. डीन प्रो.जीे.के. प्रधान और मैकेनिकल विभागाध्यक्ष इंजी.डाॅ.पंकज श्रीवास्तव ,सिविल विभागाध्यक्ष शिवानी गर्ग के प्रति आभार व्यक्त किया है। इन्हे सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।

Hits: 1287
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_17I19HARIBHOOMI.jpgb2ap3_thumbnail_17I19KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_17I19NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_17I19NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_17I19PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_17I19RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_17I19STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1460
0