एकेएस वि.वि. के कम्प्यूटर साइंस विभाग में अतिथि व्याख्यान कम्प्यूटर नेटवर्किंग पर बृहद चर्चा
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1470
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कम्प्यूटर साइंस विभाग में मि. निखिल कुमार, सर्टिफाइड माइक्रोसाफ्ट एण्ड सिस्को ट्रेनर ने सीएस के विद्यार्थियों के लिये प्रोत्साहित कॅरियर ओरिएन्टेड एवं जानकारीपूर्ण व्याख्यान दिया। गौरतलब है मि. निखिल कुमार ग्लेयरटेक सल्यूशन यूनिट आॅफ जेटकिंग भोपाल सेंटर में पदस्थ हैं। उन्होंने बीसीए, बी.एससी. आईटी, एमसीए, बी.टेक (सीएसई) के छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कम्प्यूटर नेटवर्किंग अपाच्र्युनिटीज इन नेटवर्किं फील्ड, हाउ वी कैन टेक एडवांटेज, जीवन में लक्ष्य कैसे प्राप्त करें, लोकल एरिया नेटवर्क, वाइड एरिया नेटवर्क, इंटरनेट प्रोटोकाल, वेब ब्राउजर, सर्वर्स पर रुचिपूर्ण एवं गहन व्याख्यान दिया। इस मौके पर कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट का विभागाध्यक्ष अखिलेश ए वाउ एवं फैकल्टीज सीएस विभाग के साथ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।