ईस्ट जोन अंतरविश्वविद्यालयीन प्रतिस्पर्धा में वि.वि. की सहभागिता एकेएस वि.वि. सतना के 36 खिलाड़ियों का दल रवाना-दिखाऐंगें दमखम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1252
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के 36 खिलाडियों का दल 28 सितम्बर को ईस्ट जोन नेशनल गेम्स के लिये बडी उम्मीदों के साथ रवाना हुआ। गौरतलब है कि इस टूर्नामेन्ट की मेजबानी केआईआईटी ,युनिवर्सिटी भुवनेश्वर द्वारा की जा रही है। वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने रेल्वे स्टेशन पर खिलाड़ियों को शुभकामनाओं सहित रवाना किया। इस दौरे में 1-4 अक्टूबर तक वाॅलीबाल पुरुष, बास्केटबाल पुरुष, और बैडमिंटन स्पर्धा में महिला और पुरुष खिलाड़ियों की सहभागिता होगी। उल्लेखनीय है कि स्पर्धा के उच्चतम मानक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां देश के 128 युनिवर्सिटीज के एथलीट्स अपना दमखम दिखायेंगे। वि.वि. के खेल अधिकारी ने बताया कि पिछला दौरा काफी सफल रहा था और छात्रों ने इस बार और बेहतर तैयारियाॅ की हैं पदकों की संख्या में इजाफा करने का खिलाडियों में दमखम है। स्मरणीय है कि एसोसियेशन आॅफ इंडियन युनिवर्सिटीज के तत्वावधान में प्रतिवर्ष यह प्रतियोगिताएं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती हैं। एकेएस वि.वि. के खिलाड़ियों के दल के साथ विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स आॅफीसर सुनील पाण्डेय और गल्र्स मैनेजर मिस. प्राची सिंह बघेल रवाना हुईं। ईस्ट जोन नेशनल गेम्स अंतरविश्वविद्यालयीन टूर्नामेन्ट में रवाना होने पर एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने सभी खिलाड़ियों को शुभाशीष एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि खेल भावना के अनुरुप खेलते हुए वि.वि. का नाम रोशन करें ,लगनशील बनें और लक्ष्य पर नजर रखें।