एकेएस वि.वि. की रावे छात्राओं ने ग्राम देवरा में की किसान संगोष्ठी सतना की प्रथम नागरिक महापौर ममता पाण्डेय ने किया संबोधित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1379
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. कृषि संकाय सातवें सेमेस्टर की रावे की छात्राओं ने ग्राम देवरा में भव्य कृषक संगोष्ठी आयोजित की। संगोष्ठी मे छात्राऐं पूजा, पारुल, मानसी, आकांक्षा, पूजा पिचोड़े, शिखा, सविता, प्राची, वैशाली, विभा, शालिनी, रिचा, सुनीता, संस्कृति और नम्रता ने भाग लिया। ग्राम देवरा में भव्य किसान संगोष्ठी के आयोजन के दौरान एकेएस वि.वि. कृषि संकाय सातवें सेमेस्टर की छात्राओं ने लगभग 200 कृषकों की सहभागिता के बीच अपने कार्यक्रम का उद्देश्य इंगित किया। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने रावे कार्यक्रम के छात्रों के लिये होने वाले बेनेफिट की चर्चा करते हुए कहा कि यह छात्र छात्राओं में प्रतिभा विकास के साथ क्षेत्रीय किसानों में कृषि के लिए जागरुकता लाने का कार्य भी कर रहा है। भारतवर्ष एक कुषि प्रधान देश हे और खेती के लिए सरकार की योजनाऐं और अन्य विषय छात्र-छात्राऐं किसानों से शेयर करते हैं वि.वि. के चेयरमैन ने प्राथमिक विद्यालय देवरा,ग्राम पंचायत देवरा को 10 पंखे प्रदान करने की घोषणा की। कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम के मौके पर वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने भी उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम मूलतःकिसान हितग्राही है ओर किसानो की सहभागिता ही इसे बेहद सफल बना रही है। इसके पश्चात वक्ताओं डाॅ. के.पी. मिश्रा ने पशुओं के रखरखाव पर और डी.बी.चतुर्वेदी ने उन्नत कृषि कैसे करें पर विस्तार से प्रकाश डाला। वि.वि. के फैकल्टी अखिलेश ने फसल रोगों पर चर्चा की तो रावे के समन्वयक सात्विक विसारिया ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कृषि को लाभ का धंधा कैसे बनाया जाय पर प्रकाश डाला। सतना महापौर ममता पाण्डेय ने कहा कि यह कार्यक्रम किसानों के साथ साथ ग्रामीणों के लिये भी उत्साहवर्धन करने वाले हैं। कार्यक्रम में कृषि विभाग के एस.एम. बागरी, वैद्य अब्दुल वारसी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रभारी मि. विष्णु,एकेएस वि.वि. समाजकार्य विभाग प्रमुख राजीव सोनी व विभाग के छात्र छात्राएं उपस्थित रहै। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया गया।