एकेएस वि.वि. को मिला स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान-हायर एज्यूकेषन(षैक्षणिक)के क्षेत्र में मिला एवार्ड-सतना सांसद,महापौर रहे उपस्थित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1325
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। नगर निगम, सतना द्वारा आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. सतना को स्वच्छ भारत अभियान ,स्वच्छता सर्वेक्षण-2017 के हायर एज्यूकेषन (षैक्षणिक)के क्षेत्र में प्रथम एवार्ड प्रदान किया गया है। वि.वि को अव्वल स्थान प्राप्त हुआ है। उल्लेखनीय है कि पूरे भारतवश्र्ष में सतना नगर निगम को 73 वाॅ स्थान प्राप्त हुआ है गौरतलब है कि उच्च षिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित नाम एकेएस वि.वि. को सतना के सांसद गणेष सिंह, सतना की प्रथम नागरिक महापौर ममता पाण्डेय,कमिष्नर प्रतिभा पाॅल,स्पीकर अनिल जैसवाल की उपस्थिति एकएस वि.वि. के चेयरमैन केा स्वच्छ भारत अभियान के स्वच्छता सर्वेक्षण-2017 एवार्ड सम्मानित किया गया। एकेएस विवि को यह एवार्ड भारत सरकार की 4सदस्यों की सर्वेक्षण टीम के द्वारा बनाई गई स्वच्छता पर बनाई गई गुप्त रिपोर्ट के मानकों पर खरा उतरने पर प्रदान किया गया। सर्वेक्षण टीम ने विभिन्न मानको पर एकेएस वि.वि. को प्रथम स्थान के लिए चयनित किया। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. मे स्वच्छता एवं पर्यावरण पर विषेष बल दिया जाता है एकेएस वि.वि. को एवार्ड मिलने पर षुभकामना संदेष प्राप्त हो रहे हैं। एकेएस वि.वि. की तरफ से इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,डायरेक्टर अवनीष सोनी,इंजी.अनिल मित्तल उपस्थित रहे। उपस्थित गणमान्य जनों ने वि.वि. की प्रगति एवं कार्यो की मुक्त कंठ से प्रषंषा की और भविष्य की षुभकामना भी प्रदान की वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने सभी इष्ट जनों का आभार माना।