एकेएस वि.वि. के बीए कम्प्यूटर एवं फैशन डिजायनिंग विभाग में फ्रेसर्स पार्टी का जमा रंग-अतिथियों ने कहे प्रेरक विचार-छात्रों ने किया बढचढ कर पार्टिसिपेशन-पार्टी में जमें जुदा रंग-जमकर थिरके कदम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1291
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के सभागार मे दस्तूर के अनुसार सबसे पहले अतिथियों का स्वागत चंदन का टीका लगाकर किया गया। एकेएस वि.वि. के बीए कम्प्यूटर साइंस एवं बी.ए.फैशन डिजायनिंग के विद्यार्थियों के लिए फ्रेसर्स पार्टी का आयोजन किया गया । मौके की माॅग के अनुसार छात्रों ने गीत, संगीत के साथ नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान कैण्डल लाइटिंग,क्विज एवं रस्साकसी प्रतिस्पर्धाऐं रखीं गई जिसमें छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था। पार्टी मे एकेएस वि.वि. के चेयरमेन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, मि. मिर्जा बेग,दीपा कोटवानी अमिर हसीब सिद्वीकी,मिर्जा शमीउल्ला बेग,डी.पी.मिश्रा,शंखधर मिश्रा,ब्रिजेश सोनी,प्रतिभा त्रिपाठी के साथ छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।स्वास्तिका,अंकिता,प्रिया,शिवांश,रावेन्द्र,दीपांशी,पूजा ने पार्टी मे खूब रंग जमाया। कार्यक्रम में मिस फ्रेसर फिंजाॅ को एवं मिस्टर फ्रेसर आदर्श जायसवाल को चुना गया।जिनका तालियों की गडगडाहट से इस्तकबाल किया गया।